• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

  • Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

  • Source : TV 9 Hindi
corona vaccination in india

बिहार में वैक्सीन की किल्लत, सिर्फ 1 दिन के लिए बची है वैक्सीन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है, वहां सिर्फ शुक्रवार तक के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है. 18 से 45 उम्र के लोगों के लिए राज्य में छह लाख 48 हजार 280 कोरोना टीका उपलब्ध हैं जबकि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए अब सिर्फ तीन लाख 85 हजार 710 कोरोना वैक्सीन के डोज बचे हैं. बिहार के अपर स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि अगर अगले 24 घंटे में बिहार को एक्शन नहीं दी जाती तो बिहार के की जिलों में वैक्सीनेशन रुक जायेगा.

champaran rape case

मां के गुस्से से रेप का शिकार हुई युवती, घर से पहुंच गई होटल

Zonal Stories Desk

पटना: मां की डांट के बाद युवती ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया कि वो दरिंदो का शिकार हो गई. युवती गुस्से में घर से बाहर निकल गई थी, जिसके बाद तीनों युवक लड़की को बहला-फुसलाकर होटल लेते गए, जहां पर तीनों ने होटल के कमरे में लड़की के साथ बलात्कार किया. लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने आकर लड़की की जान बचाई.

Oxygen Shortage JHANSHI Operations

ऑक्सीजन की किल्लत के चलते झांसी में टल गए सैकड़ों ऑपरेशन

Zonal Stories Team

JHANSHI: महामारी कोविड-19 के चलते पूरा देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है. हर अस्पताल को ऑक्सीजन की जरूरत है. ऑक्सीजन के बिना कुछ काम ही नहीं हो पा रहा है. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर ना होने के चलते से डॉक्टरों को सैकड़ों ऑपरेशन टालने पड़े. झांसी में प्रतिदिन ऑक्सीजन की करीब 20 मीट्रिक टन की खपत है. 2 दिन पहले ही ऑक्सीजन की कमी के चलते झांसी के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों ने कई ऑपरेशन टाल दिए थे.

Coronavirus new cases Delhi

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के मिले 124नए ममाले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोराेना वायरस की रफ़्तार पर लगाम लग चुकी है. रविवार को दिल्ली में कोराेना वायरस के 124 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 07 लोगों की मौत हुई. 16 फरवरी के बाद दिल्ली में इतने कम मामले सामने आए हैं. 16 फरवरी को कोरोना के 94 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण से 24,914 मौतें हो चुकी है. दिल्ली में मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है.  इस समय दिल्ली में कोरोना वायरस के 2091 सक्रिय मामले हैं.

Allahabad Highcourt PANCHAYAT CHUNAV

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान मारने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को मिलना चाहिए एक करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान मरने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों को मिलने वाली रकम को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि मुआवजे के रूप में मरने वाले के परिवार वालों को कम से कम एक करोड़ रुपए दिया जाना चाहिए. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य में कोविड-19 की प्रसाद को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है.  

Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

Delhi Highcort AAP MLA

ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने आप के विधायक को भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री इमरान हुसैन को नोटिस भेजा है. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक इमरान हुसैन को शनीवार को हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है.  

help to prevent corona

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, घातक होगी चौथी लहर

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई, तो वहीं 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक दर्ज किया गया था. राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोरोना के नए केस दर्ज होते रहे. तो बहुत जल्द कोरोना की चौथी लहर भी दस्तक दे देगी, जिसके प्रभाव पहले की तुलना में ज्यादा घातक होंगे.

Delhi CM Thanks Central Government

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का इस लिए किया धन्यवाद

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “दिल्ली की जनता की तरफ से हम केंद्र सरकार और दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया करते हैं. अब हम बहुत सारी जानें बचा पाएंगे.” केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को रोजाना 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि “मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली की ऑक्सीजन आपूर्ति को कम ना करें. ‘

Cricketer Manoj Tiwari Won the Election

West Bengal Assembly Elections: क्रिकेटर मनोज तिवारी बन गए विधायक, शिवपुर सीट से दर्ज की जीत

Zonal Stories Team

क्रिकेट से राजनीति में आए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी‌ की टिकट से शिवपुर सीट से खड़े थे और उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी है. इससे पहले शिवपुर सीट से टीएमसी के विधायक रहेजा तू लाहिड़ी यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन सीट ना मिलने की वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

Murder in rohtas

बक्सर के युवक की रोहतास में मौत, मंगेतर समेत पांच पर केस दर्ज

Zonal Stories/Chandan Kumar

Rohtas: नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज डोमा टोला से बक्सर निवासी एक युवक राहुल कुमार की शव बरामद हुई है. मामले में युवक के पिता शंभु कुमार ने मृतक की मंगेतर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक युवक बक्सर जिला के गजाधरगंज का निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने माया कुमारी, विजयाशांति देवी, श्रीराम सिंह, अशोक चौहान, रमेश चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

IPL 2021 BCCI UAE

इस देश में खेले जाएंगे आईपीएल के बचे हुए मैच

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल 2021 के 29 मैच खेले जाने बाकी थे. अब खबर है कि आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में 15 सितंबर से खेले जाएंगे. सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन के गैप को कम करके 4 दिनों का कर देते है तो बीसीसीआई उन एक्स्ट्रा 5 दिनों का इस्तेमाल कर सकती है.”    

keshav

पटना के केशव ने गाया अंग्रेजी गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

पटना: पटना के शिवपुर इलाके में रहने वाले केशव त्योहार का अंग्रेजी गाना सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. संगीतकार सलीम – सुलेमान के पहले अंग्रेजी गाना को केशव ने गाया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने की शूटिंग गोवा में की गई थी. बतौर रिपोर्ट, इससे पहले केशव टीवी के रियालिटी शो लिटिल चैम्प के उपविजेता भी रह चुके हैं.

nusrat jahan son father

ना यश, ना निखिल, ये हैं नुसरत जहां के बच्चे के असली पिता

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा हट गया है. नुसरत के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, जिसमें पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है. यह यश दासगुप्ता का ही आधिकारिक नाम है. वहीं बेटे का नाम यीशान. जे. दासगुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही निखिल और नुसरत जहां ने शादी से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद अगस्त में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में यश दासगुप्ता मौजूद रहे थे.

Social Media Nude Mobile

सोशल मीडिया के जरिए मदद में मांगी प्लाज्मा और शेयर किया अपना मोबाइल नंबर तो लोग भेजने लगे अश्लील फोटोस

Zonal Stories Team

इस समय देश एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम एक दूसरे की मदद कर रहे है और  मदद मांग रहे हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी तो पहली बार उसे मदद मिल भी गई लेकिन जैसे ही उसने दूसरी बार मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपना फोन नंबर सोशल मीडिया में साझा कर दिया तो लोग उससे मदद की बजाय अश्लील फोटोस और कॉल करके अजीब- अजीब बातें पूछने लगे.

agra wedding news

सात फेरों के समय दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लगाया दूल्हा बदलने का आरोप

Zonal Stories/Pooja

AGRA: यूपी के आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां रविवार को फेरों के समय अचानक दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. उसने आरोप लगाया कि दूल्हे को बदल दिया गया है. दुल्हन के मुताबिक, “जिस दूल्हे की तस्वीर शादी से पहले दिखाई गई थी और जो दुल्हा शादी करने आया है, दोनो अलग हैं.” बाराती और लड़की के परिवारवालों के काफी समझाने के बाद भी उसने शादी करने से मना कर दिया है. इस घटना के बाद बाराती थाने में पहुंच गए और लड़की के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

Corona positive yogi and akhilesh

यूपी में CM और पूर्व CM हुए कोरोना पॉजिटिव, दोनो ने ट्वीट कर दी जानकारी

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी दोनों ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर दी है. दोनो नेता रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिए हैं. बता दें, अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले हरिद्वार का दौरा किया था, जहां उनकी मुलाकात संक्रमित हो चुके अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से हुई थी, जिसके बाद उन्होनें कोरोना जांच कराया था.

Delhi Highcort Gautam Gambheer

ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने गौतम गंभीर को लेकर ये क्या कह दिया!

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही दिल्ली में ऑक्सीजन की सुनवाई को लेकर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा है कि चाहे वह गौतम गंभीर हो, इमरान हुसैन हो या कोई भी हो नाम और पार्टी हो मायने नहीं रखती जो भी उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवमानना की भी कार्रवाई की जाएगी.  

Social Media Viral Video

स्कूल के बच्चे ‘आधी रोटी खाएंगे, फिर भी गोली चलाएंगे’ का लगा रहे नारा, वीडियो वायरल

Zonal Stories Desk

सीतामढ़ी: सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों द्वारा निकाली गई एक स्कूल रैली का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें बच्चें ‘आधी रोटी खाएंगे, फिर भी गोली चलाएंगे’ का नारा लगा रहे हैं. ये वायरल वीडियो बिहार के सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड क्षेत्र का है, जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय डुंमरी कलां के छात्रों द्वारा एक रैली निकाली गई है. बच्चें इसमें कह रहे हैं, “हम बच्चों का नारा है, बंदूक चलाना परमिशन हमारा है.”

Five people murdered in AYODHYA

अयोध्या में एक परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर की गई हत्या

Zonal Stories Team

AYODHYA: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों को गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया .  युवक ने अपने ही सगे मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला. इस हादसे के बाद से ही पूरे अयोध्या में हाई अलर्ट है. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस की 5 टीमें आरोपी को ढूंढने के लिए लगी हुई हैं. यह पूरी घटना अयोध्या के निसारु गांव की है, जहां आरोपी अपने मामा के साथ रहता था. पिछले कुछ दिनों से उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.  

CM Kejriwal PM Modi

मीटिंग के दौरान PM मोदी ने केजरीवाल को दी नसीहत, केजरीवाल ने मांगी माफ़ी

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने सुबह राज्यों के मुखमंत्रियो के साथ मीटिंग की.  मीटिंग को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लाइव टेलीकास्ट कर दिया था. पीएम मोदी ने लाइव टेलीकास्ट को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये हमारी जो परंपरा है और हमारा जो प्रोटोकॉल है, उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करे. यह उचित नहीं है और हमें हमेशा संयम का पालन करना चाहिए.  बाद में सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि मैंने कुछ कठोर या गलत बोल दिया है तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं.

weather forecast for summer india

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, इन जगहों पर पड़ेगी भीषण गर्मी

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से लेकर मई तक पड़ने वाली गर्मी के मौसम को लेकर सूचना जारी की है. उसके मुताबिक, उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत में इस वर्ष सामान्य से अधिक गर्मी रहने की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ, दक्षिण और मध्य भारत में तापमान सामान्य के आस-पास रहेगा. इस वर्ष लोगों को और भी ज्यादा भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

UP PANCHAYAT CHUNAV Poori Sabji

UP PANCHAYAT CHUNAV: वोटरों को लुभाने के लिए प्रधान पद प्रत्याशी बनवा रहा था पूड़ी सब्जी, पुलिस सबको थाने उठा लाई

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं ऐसे में प्रत्यासी वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. अलीगढ़ के साथिनी गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ग्राम प्रधान पद 85 वोल्ट खुलवाने के लिए पूरी सब्जी की दावत देने वाला था लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बनी बनाई पूड़ी-सब्जी, हलवाई के बर्तन समेत सभी को थाने उठा लाई. साथ ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

Delhi CM Oxygen Request

दिल्ली के CM ने दूसरे राज्यों के मुख्य्मंत्री से ऑक्सीजन के लिए लगाई गुहार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की दूसरी लहर से ‌देश की राजधानी दिल्ली पस्त है. दिल्ली को इस समय प्राण वायु की सख्त ज़रूरत है. अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए दूसरे राज्यों से गुहार लगाई है. उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं सभी मुख्यमंत्रियों से निवेदन करता हूं कि अगर उनके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तो उसे दिल्ली के लिए मुहैया करवा दें. हालांकि, केंद्र सरकार भी हम लोगों की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना की गंभीरता ऐसी है कि सभी उपलब्ध संसाधन अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.”

10th 12th UP Board opinion parents

UP बोर्ड के हाईस्कूल के छात्रों को किया जायेगा प्रमोट, बोर्ड ने स्कूलों से मांगे छमाही और प्री बोर्ड के परिणाम

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश बोर्ड  हाईस्कूल के विद्यार्थियों को बोर्ड प्रमोट कर सकता है. क्योंकि बोर्ड ने स्कूलों से हाईस्कूल की छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के रिज़ल्ट मांगे हैं. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से हाईस्कूल के छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम मंगलवार तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

corona vaccination in india

बिहार में वैक्सीन की किल्लत, सिर्फ 1 दिन के लिए बची है वैक्सीन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है, वहां सिर्फ शुक्रवार तक के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है. 18 से 45 उम्र के लोगों के लिए राज्य में छह लाख 48 हजार 280 कोरोना टीका उपलब्ध हैं जबकि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए अब सिर्फ तीन लाख 85 हजार 710 कोरोना वैक्सीन के डोज बचे हैं. बिहार के अपर स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि अगर अगले 24 घंटे में बिहार को एक्शन नहीं दी जाती तो बिहार के की जिलों में वैक्सीनेशन रुक जायेगा.

covid bihar

कोविड महामारी से लड़ने में लोगों को मिल रही हिम्मत, covidbihar.com बना ‘मदद की नई किरण’

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बीमार हुए मरीजों तक covidbihar.com रियल टाइम अपडेट देने का काम कर रहा है, जिससे पेशेंट को उसके आस पास में मौजूद हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और मेडिसिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाती है. इससे अब तक लाखों लोग मदद ले चुके हैं. वहीं इसके हेल्प डेस्क में रिक्वेस्ट कर पेशेंट सीधे टीम से मदद मांग रहे हैं. कोविड बिहार टीम द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक, अब तक हेल्प रिक्वेस्ट के जरिए आए 80% पेशेंट को मदद सुनिश्चित की जा चुकी है.

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

Guru Randhawan Urvashi Rautela

गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

Zonal Stories Team

इंटरनेट पर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर वायरल हो रही है. गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस तस्वीर में उर्वशी और गुरु रंधावा घने पेड़ों से भरे किसी पार्क में एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये फ़ोटो एक विडियो गाने का सीन है. 30 अप्रैल को उर्वशी और रंधावा का गाना ‘डूब गए’ रिलीज़ होनेवाला है, उसी गाने के प्रमोशन के लिए इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें साझा की है.

Saina Nehwal biopic

साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट आउट, लीड रोल में होंगी परिणीति

Zonal Stories Desk

मुंबई: साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 26 मार्च को ये फिल्म एक साथ देश के विभिन्न सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है. इससे पहले 9 अप्रैल को इस फिल्म के रिलीज़ होने कीआसंका जाताई जा रही थी. इस फिल्म में साइना नेहवाल के रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी, जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहे हैं.

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली चिट्ठी में संदिग्ध ने कहा, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है!’

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी से एक चिट्ठी बरामद हुई है, जिसमें अंबानी को धमकी दी गई है. क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले की जांच कर रही है. संदिग्ध गाड़ी से बरामद चिट्ठी में कहा गया है, “ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा. पूरा इंतजाम हो गया है.” सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन और गंभीर हो गई है. बता दें, इससे पहले अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थी.

Horse rider police Agra

पुलिस को देखकर घुड़सवार ने रोक दिया घोड़ा तो पुलिस ने…..

Zonal Stories Team

AGRA: यूपी में 17 मई तक खोलना कर्फ्यू लगा है. ऐसे में घर से बाहर निकलने पर कई तरह की भी पाबंदियां हैं. है सोमवार को आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र के नौबस्ता चौराहे पर एक युवक घोड़े पर सवार होकर आ रहा था पुलिस को देख कर उसने घोड़े को रोक दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान काट दिया क्योंकि घोड़े पर सवार युवक ने मास्क नहीं लगाया था.

viral UP news

वायरल तस्वीर के पीछे का राज जानिए, थाने में बैठे चाचा का क्यों बन रहा मीम्स

Zonal Stories/Pratichha

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में दो चाट विक्रेताओं के बीच ग्राहकों को लेकर झड़प हो गई. मुद्दा इतना गरम हो गया कि दोनों विक्रेता और उनके कर्मचारियों के बीच लाठी-डंडे बरस गए. दुकानदारों की यह लड़ाई सोशल मीड़िया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें, आइंस्टीन की तरह दिखने वाले इस दुकानदार को लोग ट्रोल कर उसका मज़ाक बना रहे है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

Suresh Raina needs oxygen Cylinder

सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत तो सीएम योगी से मांगी मदद

Zonal Stories Team

MERATH: ऑक्सीजन की क़िल्लत सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्की बड़े बड़े लोगों को भी पड़ रही है. क्रिकेटर सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर मदद मांगी. महज 1.5 घण्टे में ही सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया. सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों के लिए सिलेंडर की मांग की थी.

Murder in rohtas

रोहतास: चाची को बचाने के चक्कर में भतीजे की हुई मौत, कपड़े छत पर सुखाने के दौरान लगा करंट

Zonal Stories Desk

रोहतास:  करहगर प्रखंड के चिलबिली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने चाची को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया. चाची जब अपने छत पर कपड़े नंगे तार पर सुखाने के लिए डाल रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, ये देखकर भतीजा ने आनन-फानन में अपनी चाची को बचाने में लग गया. चाची तो बच गई लेकिन भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

Delhi Highcort on Oxygen supply

दिल्ली हाईकोर्ट का रौद्र रूप कहा- जो ऑक्सीजन रोकेंगे हम उसे लटका देंगे

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर ऑक्सीजन की आपूर्ति जो भी रोकेगा उसे हम लटका देंगे. साथ ही कोर्ट ने कोरोना की इस लहर को ने सुनामी तक कह डाला. दिल्ली ही नहीं देश के अनेक राज्य कोरोना की लहर से परेशान हैं. देश इस समय भरयावह स्थिति से गुजर रहा है. रोजाना लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है.

Viral video police and Woman

पुलिस और महिला के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला पुलिस वालों से मारपीट करती देखी जा रही है. दरअसल, बिहार में लॉक डाउन लगा हुआ है, बेगूसराय में दो महिलाएं बाहर घूम रहीं थीं तो पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद एक महिला और पुलिस वालों के बीच बहस हुई, कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई.

Bihar declared Black Fungus Epidemic

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भारी तादाद में ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी घोषित कर दिया है. राज्य सरकार ने इससे जुड़े कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. देश में धीरे-धीरे ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और भी कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

Chitrakoot Jail Prisoner Murder

चित्रकूट जेल में 2 कैदियों की हुई हत्या, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के जेल में घुसकर एक शार्प शूटर ने 2 कैदियों की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद भागने की कोशिश कर रहे शूटर और पुलिस के बीच फायरिंग हुई जिसमें शार्प शूटर मारा गया. शार्प शूटर सीतापुर का रहने वाला था और जिसका नाम अंशुल दीक्षित था. अंशुल दीक्षित ने जेल में बंद दो गैंगस्टर 2 वसीम काला और मिराजुद्दीन को गोलियों से भून कर मार डाला.    

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on