• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Woman running away with her lover

प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने के बाद एक युवती ने वीडियो जारी कर कहा, ‘मामा विधायक हैं हमारे, हमको जान का खतरा है’

  • Zonal Stories Team

KAUSHAMBI: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बीजेपी विधायक लालबहादुर चौधरी के ऊपर उनकी भांजी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि “हमारे मामा विधायक है हमको जान का खतरा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली है.” बीते 24 मई को बीजेपी विधायक लालबहादुर चौधरी की भांजी ने भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. युवती का कहना है कि लड़के के घर वालों पर दबाव बनाया गया जिसके चलते उन्हें घर आना पड़ा पुलिस ने उन्हें घंटों तक थाने पर बैठा रखा था.

  • Source : TV 9 Hindi
bihar-legislative-assembly

बिहार विधानसभा में RJD और BJP विधायकों के बीच हाथापाई, कार्यवाही स्थगित

Zonal Stories/Pooja

Patna: शनिवार को मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. दूसरी पाली  के शुरू होने के साथ ही विधानसभा में शराबबंदी को लेकर जमकर बवाल हुआ, जिसके बाद विधायकों के बीच धक्कामुक्की शुरु हो गई और बात हाथापाई तक आ पहुंची. कुछ विधायकों द्वारा विधानसभा में कुर्सियां पलट दी गई. हंगामे को बढ़ता देख विधानसभा की कार्यवाही ३.३० बजे तक स्थगित कर दी गई.

UP: अपने ननिहाल गई 8 साल की बच्ची के साथ हैवानों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

FATHEPUR: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर आई है. ननिहाल गई 8 वर्ष की बच्ची के साथ गांव के युवकों ने हैवानियत की हद पार करते हुऐ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. और घर के लोगों को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

Father cut daughter and lover

पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके आशिक को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना कानपुर जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिराहिमपुर गांव की है. पिता का नाम शिवआश्रय था जो एक ट्रक चालक है, उसने अपनी बड़ी बेटी सपना (16 वर्ष) और उसके आशिक कल्लू (17 वर्ष) को कुल्हाड़ी से काटा है.

Allahabad University Students are promoted

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को किया गया प्रमोट

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने छात्र छात्राओं को प्रोन्नत करने का फैसला लिया है. यह फैसला मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रमेंद्र कुमार सिंह की तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. 3 अप्रैल से विश्वविद्यालय की‌ ऑड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई थी जो कि 10 अप्रैल के बाद कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए स्थगित कर दी गई थी.

Prayagraj Ganga Nadi Dead Body

प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे रेत में दफनाएं मिले सैकड़ों शव

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: यूपी के प्रयागराज जिले में भी गंगा नदी के किनारे रेत में सैकड़ों शव को दफनाने का मामला सामने आया है. वैसे, हिंदू धर्म में शवों के दाह संस्कार की परंपरा है यानी शव को मुखाग्नि देकर जलाकर उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. लेकिन बीते डेढ़ महीने से ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिसमें कहीं शवों को नदियों में फेंका जा रहा है तो कहीं नदियों के किनारे रेत में दफनाया जा रहा है.    

दो बेटियां पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली. जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो पत्नी ने जिले के डीएम को पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. आलोक श्रीवास्तव मेडिकल कालेज में संविदाकमीर् के पद पर तैनात है. 2013 में रुपाली श्रीवास्तव से उसकी शादी हुई थी. 2016 में उसके 2 बेटियां पैदा होने पर उसने ‌पहली‌ पत्नी रुपाली श्रीवास्तव को छोड़ दिया था.

Chitrakoot Jail Prisoner Murder

चित्रकूट जेल में 2 कैदियों की हुई हत्या, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के जेल में घुसकर एक शार्प शूटर ने 2 कैदियों की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद भागने की कोशिश कर रहे शूटर और पुलिस के बीच फायरिंग हुई जिसमें शार्प शूटर मारा गया. शार्प शूटर सीतापुर का रहने वाला था और जिसका नाम अंशुल दीक्षित था. अंशुल दीक्षित ने जेल में बंद दो गैंगस्टर 2 वसीम काला और मिराजुद्दीन को गोलियों से भून कर मार डाला.    

यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के तारीख का हुआ ऐलान, 2015 के नियम को पलटा

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2015 के पंचायत चुनाव में लागू किए गए नीति को पलट दिया है. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 5 पदों के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन का काम शुरू कर दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारियों और अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को 16 फरवरी को इस नए नीति बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. बता दें, 2 से 3 मार्च के भीतर आरक्षित श्रेणी के सीटों का अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.

पति ने पार की हैवानियत की हद, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में ठोक दी कील

Zonal Stories Team

RAMPUR: उत्तर प्रदेश के रामपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. रामपुर में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में कील ठोक दी. यह मामला तब सामने आया जब पत्नी ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पत्नी का कहना है, उसका पति शराब पीकर घर आया था और झगड़ा करने लगा. जब झगड़ा हद से ज्यादा गुजर गया तब उसका पति हैवान बन गया और उसने प्राइवेट पार्ट में कील ठोक दी.

Tajmahal will reopen from Wednesday

बुधवार से पर्यटकों खुल रहा है ताजमहल, एक समय में 650 लोग कर सकते हैं ताजमहल का दीदार

Zonal Stories Team

AGARA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है. इसी को देखते हुए बुधवार से पर्यटकों के लिए ताजमहल खोला जा रहा है. बुधवार से पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं लेकिन एक बार में 650 पर्यटक ही ताजमहल के अंदर घूम सकतें हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने सोमवार को ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को खोलने का आदेश जारी किया था.

IMA open challenge Baba Ramdev

IMA का बाबा रामदेव को खुला चैलेंज, कहां मीडिया के सामने बाबा के सवालों का देंगे जवाब और पूछेंगे सवाल

Zonal Stories Team

DEHARADOON: आईएमए उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को खुला चैलेंज दिया है. बाबा रामदेव द्वारा पूछे गए 25 सवालों के जवाब देने के लिए IMA कमेटी गठित कर रहा है. जल्द ही इस कमेटी के बारे में जानकारी दी जाएगी. कमेटी बाबा रामदेव के सवालों के जवाब देगी और बाबा रामदेव से भी सवाल पूछेगी. आईएमए का कहना है कि आईएमए बाबा रामदेव के हर सवाल का जबाव देने को तैयार है. बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हों.

बिहार के पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत, नहीं मिली ‌आईसीयू में जगह

Zonal Stories Team

बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बिहार के पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है. मौत तो‌ कोरोना से हुई है लेकिन अगर उन्हें आईसीयू में भर्ती होने की जगह मिल जाती तो शायद मेवालाल चौधरी को बचाया जा सकता था. बिहार ही नहीं पूरे देश के हालात बद से बत्तर हैं. कहीं ऑक्सीजन तो कहीं बेड, कहीं दवा जैसी कमी भारत के लगभग हर एक हॉस्पिटल में है.

Expire medicine distributed Coronavirus Patients

यूपी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, कोरोना के मरीज को दी गई एक्सपायर दवा

Zonal Stories Team

ETA: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीज मरीजों को सरकार द्वारा बाटी जाने वाली दुआओं में एक दवा ऐसी बांटी गई जो कि एक्सपायर हो चुकी थी. जब एक मरीज ने इसकी शिकायत की तो इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.  

Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

Viral video police and Woman

पुलिस और महिला के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला पुलिस वालों से मारपीट करती देखी जा रही है. दरअसल, बिहार में लॉक डाउन लगा हुआ है, बेगूसराय में दो महिलाएं बाहर घूम रहीं थीं तो पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद एक महिला और पुलिस वालों के बीच बहस हुई, कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई.

Home delivery liquor Delhi

अब दिल्ली में घर बैठे मिलेगी शराब, सरकार ने होम डिलीवरी की दी मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने देशी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी के लिए मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने आबकारी संशोधित आबकारी नियम के अधीन शराब की ‘होम डिलिवरी’ के लिए अनुमति दी है. अब दिल्ली में घर बैठे कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए शराब मंगा सकता है. दरअसल, दिल्ली में जब कोरोना वायरस अपने पीक में था. अप्रैल में लॉकडाउन लगा था, कुछ दिन की छूट मिली तो शराब की दुकान में बेहिसाब भीड़ उमड़ी थी. उसी भीड़ को देखते हुए सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

Coronavirus 5G India Spread

5G की वजह से भारत में फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, जाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई

Zonal Stories Team

Coronavirus 5G India SpreadDELHI: भारत में इस समय कोरोना की‌ दूसरी लहर‌ को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 5G की वजह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक एस पी कोच्चर ने एक बयान में कहा- “‘हम साफ करना देना चाहते हैं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस तरह की आधारहीन गलत सूचना को सच न मानें.”

muzaffarpur crime news

रोहतास: सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर क्राइम की एक और घटना सामने आई है. अपराधियों ने लुट के प्रयास से सीएसपी संचालक को गोली मार दी. जिसके बाद निजी कंपनी का सीएसपी चला रहे शुभम कुमार को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुभम बक्सर जिला के मठीला के रहने वाले हैं. अपराधियों ने जयराम गली में घर जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

Record Coronavirus cases in UP

UP में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में रिकॉर्ड केस

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37,238 ‌के नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा रखा है.

relationship before marriage

शादी से पहले यहां लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लोग, अब एक हुए 105 जोड़े

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: झारखंड के खूंटी जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे 105 जोड़ों ने आज अपना विवाह रचाया है. गरीबी के कारण मजबूरन इन्हें साथ में रहना पड़ता था. विवाह करने में असमर्थ इन जोड़ों का ‘ढुकू’ के नाम से तिरस्कार किया जाता था. अब इन्हें समाज में बराबरी का दर्जा मिल पाएगा. इस समारोह में कपल को आशीर्वाद देने के लिए झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू और केंद्रीय सचिव एन एन सिन्हा पहुंचे थे.

FIR SI bribe father

बेटे की मौत की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पिता तो SI ने मांगा घूंस

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: गाजियाबाद में बेटे के एक्सीडेंट के बाद एक पिता रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा तो थाने के SI ने पिता से कहा जाओ पैसा लेकर आओ तो एफआईआर लिखवा दूंगा. थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तो जाके रिपोर्ट दर्ज हो सकी. SI द्वारा घूस मांगे जानें को लेकर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

Allahabad university promotion employee

UNIVERSITY OF ALLAHABAD: 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ है. कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तवकी अध्यक्षता में ऑनलाईन मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है. 1998 के बाद पहली बार गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है. कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय ने सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जायेगा.

Coronavirus Record Death India

कोरोना का कहर: भारत में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 1 दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौते हुई हैं. पीछले 24 घंटे में देश में में संक्रमण के 3,48,371 मामले सामने आए हैं जबकि 4208 मरीजों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह आकड़ा डराने वाला है. कोरोना वायरस के संकम्रम के मामलों में तो कमी देखी जा रही है लेकीन इससे मरने वालों की संख्या में बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही है.

Delhi government preparing for third wave

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार खुद को कर रही है तैयार, चीन से मंगाए 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने चीन से करीब 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “दूसरी लहर हमारे नियंत्रण में है और तीसरी लहर के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए गए हैं. इनसे 3000 बेड सेट किए जा सकते हैं. चीन से दिल्ली तक ऑक्सीजन सिलेंडर लाने में मदद करने के लिए एचसीएल, गिव इंडिया फाउंडेशन और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद.”

CBSE 12th exam students sent letter to CJI

सीबीएसई के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के लिए CJI को लिखा पत्र

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था लेकिन अब 12वीं की परीक्षाओं को लेकर करीब 300 छात्रों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को पत्र भेजकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. छात्रों ने परीक्षाओं के आयोजन की जगह वैकल्पिक मूल्यांकन योजना बनाने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

यूपी में शादी विवाह को‌ लेकर नई गाइडलाइन्स, शादी में सिर्फ़ 25 लोगों को इजाज़त

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक यूपी में शादी समारोह में अब सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अभी तक यह संख्या 50 थी.  गाइडलाइंस के मुताबिक शादी विवाह में शामिल होने वाले मेहमानों को मास्क पहनना होगा, दो गज की दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. गाइडलाइंस का पालन सही से हो, इसके लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

Suresh Raina needs oxygen Cylinder

सुरेश रैना को पड़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की ज़रूरत तो सीएम योगी से मांगी मदद

Zonal Stories Team

MERATH: ऑक्सीजन की क़िल्लत सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्की बड़े बड़े लोगों को भी पड़ रही है. क्रिकेटर सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत पड़ी तो उन्होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर मदद मांगी. महज 1.5 घण्टे में ही सुरेश रैना को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया. सुरेश रैना ने अपने रिश्तेदारों के लिए सिलेंडर की मांग की थी.

IPL 2021 Matches UAE

BCCI का ऐलान, UAE में खेलें जायेंगें आइपीएल के बचे हुऐ मुकाबले

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. आधे मैच हो चुके थे आधे मैच बचे थे. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. अब बिल्कुल कंफर्म हो गया कि आईपीएल के 31 बचे हुए मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 या 20 सितंबर से होगी और आईपीएल का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा .

Delhi Free Food Rationcard holder

सीएम केजरीवाल की बड़ी घोषणा दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मिलेगा मुफ्त भोजन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि दिल्ली के 72 लाख लोगों को 2 महीने तक मुफ्त भोजन दिल्ली सरकार की तरफ से दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि “अब दिल्ली में जितने भी 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं उनको अगले 2 महीने के लिए मुफ्त राशन दिया जाएगा.” इतना ही नहीं दिल्ली में जितने भी ऑटो टैक्सी चालक है उनके अकाउंट में दिल्ली सरकार ₹5000 देगी ताकि आर्थिक तंगी के चलते उनको मदद मिल सके.

Focus testing campaign in uttar pradesh

CM योगी ने दी 130 करोड़ की सौगात, बोले-विकास के रथ पर सवार है गोरखपुर

Zonal Stories Desk

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखुपर जिले के लिए 130 करोड़ 59 लाख रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम योगी ने 54.20 करोड़ रुपये की लागत के 16 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया और 76.39 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 9 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हुआ है. उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ यूपी का भी लगातार विकास हो रहा है.

Girl raped Kisaan Aandolan Delhi

बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती से हुआ था गैंगरेप, कोरोनावायरस से हो गई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंची थी जहां पर उसके साथ गैंग रेप हुआ था. उस पीड़ित युवती की 30 अप्रैल को कोरोनावायरस के चलते मौत हो चुकी है. उसके पिता ने किसान आंदोलन में शामिल 6 लोगों के खिलाफ एफ आईआरदर्ज कराई है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं इन छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 342, 354, 376 और 120 बी के तहत रेप, अपहरण, ब्लैकमेलिंग और बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है.

Oxygen Lucknow Bokaro Train

Lucknow: बोकारो से ट्रेन में लदकर लखनऊ तक आएगी ऑक्सीजन की खेप

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की राजधनी लखनऊ सहित पूरे यूपी में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या अब ख़त्म होने वाली है. राज्य साकार ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए यूपी सरकार रेलवे से मदद ले रही है. राज्य सरकार ने बोकारो से ऑक्सिजन मंगवाने के लिए मालगाड़ी के जरिए टैंकर भेजने का प्रबंध किया. रेलवे बोकारो से ऑक्सिजन टैंकर्स लेकर लखनऊ पहुंचेगा. ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से प्रदेश के सैकड़ों लोगों को जान गवानी पड़ी है. डीआरएम संजय त्रिपाठी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जल्द से जल्द ऑक्सिजन मंगवाने में मदद करने को कहा है.

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी ने बीजेपी का थामा दामन, पति नीरज कुमार बबलू है MLA

Zonal Stories Desk

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में शामिल हो गई है. नूतन सिंह इससे पहले लोजपा की एक मात्र MLC थी. बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू की वाइफ हैै. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मिली जानकारी के मुताबिक, लोजपा एक विधायक भी जदयू का दामन थाम सकते हैं. यह कयास हाल ही में जदयू नेता अशोक चौधरी मिलने के बाद से उठने लगी है.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट का केन्द्र सरकार को सख्त निर्देश, कहा हम मरीजों को मरते नहीं देख सकते, कहीं से भी करिए ऑक्सीजन का इंतजाम

Zonal Stories Team

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि आप किसी भी प्रकार ऑक्सीजन का इंतजाम करिए हम ऐसे मरीजों को मरते नहीं देख सकते. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इंडस्ट्रीज की ऑक्सीजन सप्लाई तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए कई कई तरीके भी सुझाए हैं. मैक्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया.

SP leader arrested making live

सपा के नेता को सोशल मीडिया पर‌ एक मारपीट को लाइव करने के आरोप में दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग को पीटा जा रहा था. उस वीडियो को फेसबुक पर सपा के नेता उमेद पहलवान ने फेसबुक पर लाइव किया हुआ था. इससे पूरे देश का माहौल बिगड़ इ था. तरह-तरह की बातें हुई थी. पुलिस ने इसी मामले में उमेद पहलवान को मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार सुबह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

Man six marriage fifth wife

shaadi.com का सहारा लेकर करना चाह रहा था छठवीं शादी, पांचवी पत्नी ने फेर दिया पानी

Zonal Stories Team

SAHJHANPUR:  शाहजहांपुर का अनुज चेतन कठेरिया ने पांच शादी पहले ही की थी और छठवीं शादी करने की फिराक में था, लेकिन उसकी पांचवी पत्नी ने उसकी ख्वाहिश पर पानी फेर दिया. वह shaadi.com वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर कई लड़कियों से बातें करता था. पांचवी पत्नी ने कई बार पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने चेतन को कभी गिरफ्तार ही नहीं किया. चेतन अपनी पांचवी पत्नी का खूब उत्पीड़न करता रहा. 3 साल पहले ही उसके पांचवी पत्नी को पता चल गया था कि उसकी चार और पत्नियां हैं.

Central Government Custom Duty

ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए पीएम मोदी ने की अधिकारियों संग बैठक

Zonal Stories Team

देश की लगभग हर एक अस्पताल को इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है जरूरत इसलिए है कि कोविड-19 के मरीज ज्यादा गंभीर हो जा रहे हैं तो उन्हें सांस लेने में बड़ी तकलीफ हो रही है इसीलिए उन्हें बाहर से ऑक्सीजन दी जा रही है लेकिन देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है इसी किल्लत को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आला अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “हम सब को बहुत तेजी से काम करने की आवश्यकता है. ऑक्सीजन कंपनियां अस्पतालों को ऑक्सीजन पहुंचाने में

Delhi Tihad Jel Alkayada

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी ने डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए मांगी इजाजत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी आरोपी सबील अहमद ने अदालत से डॉक्टर के तौर पर जेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अनुमति मांगी है. आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सदस्य रह चुका आरोपी अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता और अन्य मदद मुहैया कराने का आरोप है. आरोपी शकील अहमद पेशे से डॉक्टर है.

Walking people vaccination

उत्तर प्रदेश में सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर लगवाया गया टीका

Zonal Stories Team

KISAGANJ: उत्तर प्रदेश में कोरोना‌ कर्फ्यू लगा हुआ है. इसके बाद लोग घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कासगंज में कुछ लोग बेवजह सड़क पर घूमने निकले थे और तहसीलदार राजीव निगम और नायब तहसीलदार जा रहे थे. घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने पकड़कर वैक्सीन लगवा दी. जब यह मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो एसडीएम ने तहसीलदार से जवाब तलब किया.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने चुराई कान की बालियां

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो जाने के बाद, वहां के कर्मचारियों ने महिला के कान की बालियों को चुरा लिया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद‌ जब पति शव लेने आया तो उसने पाया कि उसके पत्नी के कान से बालियां चोरी कर ली गई हैं. इसकी जाकारी उसने अस्पताल प्रशासन को दी तो पहले अस्पताल प्रशासन ने आनाकानी की लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने कान की बालियां वापस करने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on