• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया

यूपी के पंचायत चुनाव में जिन कर्मचारियों की हुई है मौत, उनके परिवार को योगी सरकार देगी 30 लाख रुपए

  • Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में जिन भी कर्मचारियों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है, उनके परिजनों को योगी सरकार ने 30 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. दरअसल, सूबे की योगी सरकार ने सोमवार को चुनाव आयोग के गाइडलाइन में बदलाव किया और ड्यूटी का समय 3 दिन की जगह 30 दिन कर दिया है. यानी यूपी सरकार उन शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को 30 लाख रुपये देगी जिनकी चुनावी ड्यूटी के 30 दिनों बाद तक मौत हुई है.

  • Source : TV 9 Hindi
Commounityl kitchen Bihar CM

CM नीतीश कुमार के दोस्त ने लगाई गुहार, कहा मेरे गांव का स्वास्थ्य केंद्र शुरू करा दो मित्र

Zonal Stories Team

SAHARSA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोस्त जो उनके साथ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से एक अनुरोध किया है. नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने दोस्त सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनके गांव का बंद पड़ा स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की अपील की है. नरेंद्र कुमार ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि बिहार में जितने भी स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं उन्हें शुरू किया जाए.

SC order of rape case

यूपी के मेडिकल कॉलेज पर SC ने लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, नियमों की अनदेखी करने का आरोप

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूपी के सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कॉलेज पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप है. कॉलेज ने सत्र 2017-18 में 136 छात्रों का दाखिला लिया था. बता दें, जुर्माने से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायत करने के लिया किया जाएगा. जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट की पीठ ने छात्रों की परीक्षा कानपुर के छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी.  

CM Kejriwal PM Modi Meeting

पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, जानिए अपडेट

Zonal Stories Team

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा की है. देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस संकट की घड़ी में भारत के साथ कई देश खड़े हैं. इंडियन एयर फोर्स का एअरलिफ्ट ऑपरेशन भी जारी है. बतौर रिपोर्ट, इंडियन एयर फोर्स का एक विमान ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिए मंगलवार को दुबई पहुंच गया है.

benefit of sunlight

जानिए सूरज की रोशनी के क्या हैं फायदे?

Zonal Stories Desk

अगर आप सूरज की रोशनी में कुछ देर बिताते हैं तो आपको इसके कई फायदे मिल सकते हैं. इनमें से एक है विटामिन डी. विटामिन डी से ही हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है. सूरज की रोशनी में यूवीए मौजूद होता है. जो हमारे खून का सर्कुलेशन बेहतर बनाए रखता है. इसके अलावा ब्लड ग्लूकोज लेवल को बेहतर बनाता है. सूरज की किरणों में सेरोटोनिन, मेलाटोनिन और डोपामाइन भी होते हैं. जो व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ जो लोग डिप्रेशन या एंग्जायटी से पीड़ित होते हैं. उनको मदद करता है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक

Covishield Vaccine Lucknow 18+

लखनऊ पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की इतनी डोज

Zonal Stories Team

Covishield Vaccine Lucknow 18+LUCKNOW: यूपी में 1 मई से 18 साल से अधिक वालों का वैक्सीनेशन शुरु हो गया था लेकिन  वैक्सीनेशन सिर्फ 5 जिलों में ही किया जा रहा था. 10 मई से प्रदेश के 18 जिलों में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंच गई है.

Mother and her children have not got a single piece of bread to eat

मां और उसके बच्चों को 10 दिनों से खाने के लिए नहीं मिला है रोटी का एक भी टुकड़ा, पूरे परिवार का हो गया है बुरा हाल

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक मां और उसके 5 बच्चों को पिछले 10 दिनों से रोटी का एक भी टुकड़ा खाने को नहीं मिला है. 10 दिनों से पूरा परिवार भूखा है. भूख के चलते पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स उनका ख्याल रख रहे हैं. कुछ एनजीओ की‌ तरफ से भी उन्हें मदद पहुंचाई जा रही है.  

Gram Pradhan budget

UP Panchayat Election: एक सांसद से ज्यादा ग्राम प्रधान को मिलता है पैसा, जानिए कैसे?

Zonal/Rohtas Patrika

GORAKHPUR: यूपी के गोरखपुर में कई ऐसे गांव हैं. जहां पंचायत के ग्राम प्रधान को विकास कार्यों के लिए एक सांसद की तुलना में ज्यादा पैसा दिया जाता है. सांसद को सालाना विकास निधि में 5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम प्रधान जंगल रानी सुहास कुंवारी को 25.53 करोड़ और खजनी का भेउसा उर्फ बनकटा को 18.62 करोड़ रुपए विकास के लिए मिल चुके हैं. यूपी में पंचायत चुनाव 15 अप्रैल से शुरू होकर, 4 चरणों में 29 अप्रैल तक चलेंगे और 2 मई को चुनाव का नतीजा आएगा.

ambani becomes indias top billionaire in 2020

साल 2020 में भी इंडिया में सबसे रिचेस्ट रहे अंबानी, दुनिया के 177 अरबपतियों में 40 भारतीय

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: वर्ष 2020 में दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में 40 नाम भारत के उद्योगपतियों का है. हुरुन इंडिया की इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 177 अरबपतियों में मुकेश अंबानी  83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में पहले स्थान पर हैं, जबकि अड़ानी 32 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. बतौर रिपोर्ट, अंबानी अपनी सम्पत्ति में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ विश्व के सबसे रिचेस्ट पर्सन की सूची में आठवें स्थान पर चले गए हैं.

Illegal Pathology Center

रोहतास में चलाए जा रहे अवैध जांच घर, सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान

Zonal Stories Desk

रोहतास: रोहतास में क्राईम का एक नया चेन सामने आया है, जिसमें अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी के जांच घरों द्वारा लिंग परीक्षण के सहारे भ्रूण हत्याएं की जा रही है. जो बगैर चिकित्सक और टेक्निशियन के संचालित हो रहे हैं. सासाराम समेत बिक्रमगंज अनुमंडल के बाजारों में खुले अधिकांश जांच घर बिना परमिशन के खोले गए हैं. बतौर रिपोर्ट, रोहतास के सिविल सर्जन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जो जांच के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी.

Rakesh Tikait Threats

राकेश टिकैत को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने ‌दर्ज किया मामला

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है. बतौर रिपोर्ट, टिकैत को एक व्यक्ति कई दिनों से फोन पर धमकियां दे रहा था उन्होंने उस व्यक्ति को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन व्यक्ति के ना समझने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसे उत्तर प्रदेश की कौशांबी पुलिस ने दर्ज किया है और आरोपी का नंबर सर्विलांस पर लगाकर छानबीन शुरू कर दी है.      

ETA SP died Coronavirus

गाना गाते हुए एटा के एसपी का वीडियो वायरल, कोरोना से हो गया है निधन

Zonal Stories Team

ETA : उत्तर प्रदेश के एटा जिले का क्राइम एसपी का एक वीडियो जिसमें वह गाना गा रहे हैं, उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसपी राहुल कुमार ‘कभी तो खैरियत पूछो ना’ गाना गा रहे हैं. राहुल कुमार हमारे बीच नहीं रहे, उनकी मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है. करीब 10 दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एटा सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Girlfriend reached UP from Assam

लिव-इन में रहने के दौरान गर्भवती हुई प्रेमिका को छोड़कर भाग गया था प्रेमी, बच्चे के साथ आसाम से यूपी पहुंची प्रेमिका

Zonal Stories Team

RAMPUR: आसाम की रहने वाली एक युवती को फेसबुक के ज़रिए एक युवक से प्यार हो गया. वह उसके साथ लिव-इन में रहने के लिए चंडीगढ़ आ गई. दोनों कुछ दिन लिवइन में रहे. जब युवती प्रेगनेंट हो गई तो प्रेमी उसे छोड़कर अपने गांव उत्तर प्रदेश के रामपुर भाग आया. प्रेमिका भी अपने शहर वापस चली गई. आसाम में प्रेमिका ने बच्चे को जन्म दिया और फिर अपने 3 महीने के बच्चे के पिता को ढूंढते हुए यूपी के रामपुर पहुंच गई जहां उसे पता चला कि उसका प्रेमी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़िर बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

OkayLUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए  यूपी में लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अब उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक लगा रहेगा. प्रदेश ही नहीं देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने राज में लॉकडाउन लगा रखा है.

chandauli highway accident

Breaking: चंदौली में हाइवे पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर

Zonal Stories Desk

चंदौली: 28 फरवरी की सुबह 7 बजे के करीब चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास हाईवे पर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई है, जिसमें बस चालक की मौके पर मौत हो गई है. एक दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते हीं यूपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बतौर रिपोर्ट, बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी थी.

keshav

पटना के केशव ने गाया अंग्रेजी गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

Zonal Stories Desk

पटना: पटना के शिवपुर इलाके में रहने वाले केशव त्योहार का अंग्रेजी गाना सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. संगीतकार सलीम – सुलेमान के पहले अंग्रेजी गाना को केशव ने गाया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर तीन लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. इस गाने की शूटिंग गोवा में की गई थी. बतौर रिपोर्ट, इससे पहले केशव टीवी के रियालिटी शो लिटिल चैम्प के उपविजेता भी रह चुके हैं.

Delhi Rohini Court Shootout

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग, 3 की मौत एक घायल

Zonal Stories/Hemang

DELHI: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज दोपहर 12.30 से 1.00 बजे के बीच फायरिंग हुई, जिसमें अब तक दोनों हमलावर और गोगी समेत तीन की मौत हो चुकी है और एक इंटर्न घायल है. कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को निशाना बनाया गया था. गोगी की रोहिणी कोर्ट में आज पेशी थी. जहां पर टिल्लू गैंग के 2 बदमाश वकील के भेष में आए और गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों हमलावरों को मार गिराया है.

Husband mixed acid in milk wife died

पत्नी को आ रही थी खांसी, पति ने दूध में मिलाकर दे दिया तेज़ाब

Zonal Stories Team

CHITRAKOOT: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के बिहार गांव‌ में पति ने अपनी पत्नी को ‌ खांसी की दवा बता कर उसे तेजाब पिला दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई. मौत से पहले पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को खांसी आ रही थी तो उसके पति और उसके घर वालों ने दूध में दवा की जगह तेजाब मिलाकर पिला दिया जिससे रोशनी की तबियत और ख़राब हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो

Lockdown extended in Bihar

बिहार की नीतीश सरकार ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहीं बड़ी बात

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार में बिहार में लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 25 मई तक था, जिसे 1 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा की “लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.”

Farooq Abdullah SC

फारूक अब्दुल्ला को SC से मिली राहत, कहा- सरकार से अलग राय रखना देशद्रोह नहीं

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के केस में बड़ी राहत प्रदान की है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार से अलग राय रखने को किसी भी नज़रिये से देशद्रोह नहीं कहा जा सकता है. अनुछेद 370 पर दिए गए एक बयान के कारण फारुक के खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी. साथ ही, याचिका दर्ज कराने वाले रजत शर्मा पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रजत शर्मा ने अपने याचिका में फारुख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का आरोप लगाया था.

Boy urges CM Nitish to stop girlfriend Shadi

युवक ने सीएम नीतीश कुमार से की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग की है. युवक ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री को चैक करते हुए लिखा कि  “सर अगर आप शादी विवाह पर भी रोक लगा देते तो 19 मई को गर्लफ्रेंड की होने वाली शादी भी रुक जाती. इस बात के लिए आपके जीवन भर आभारी रहेंगे.”

UP Higher Education Promote

यूपी के छात्रों को किया जाएगा प्रमोट, प्रशासन ने गठित की समिति

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोनावायरस के चलते परीक्षाओं को कराना बेहद मुश्किल लग रहा है. कोरोना के खौफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को इस बार भी प्रमोट किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने तीन कुलपतियों की समिति बनाई है. उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय, छत्रपति शाहू जी महाराज विवि कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली के कुलपति प्रो. कृष्ण पाल सिंह को समिति के सदस्य हैं.

nalanda doctor murder his wife

दहेज की मांग और अवैध संबंध, पत्नी ने किया विरोध तो मिली मौत

Zonal Stories Team

NALANDA: नालंदा जिले में शुक्रवार को एक डॉक्टर ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. ये घटना जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर शिवपुरी मोहल्ले की है. बतौर रिपोर्ट, महिला पति के अवैध संबध का विरोध कर रही थी. जिसके बाद पति ने पत्नी पर लोहे से वार किया. हमले में गंभीर रुप से घायल महिला की मौत हो गई. आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साल 2020 में सुमन और धीरेंद्र की शादी हुई थी. लड़के के घर वाले 15 लाख दहेज की मांग कर रहे थे.

Supreme Court Social Media

सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों पर एक्शन ना लें राज्य सरकारें, नहीं तो……: सुप्रीम कोर्ट

Zonal Stories Team

NEW DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में मची अफरा-तफरी में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के खिलाफ बुरा बर्ताव नहीं किया ‌जाना चाहिए. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी राज्य सरकार किसी नागरिक की मदद की गुहार पर एक्शन लेती है तो उसे कोर्ट की अवमानना समझा जायेगा.

ETA SP died Coronavirus

गाना गाते हुए एटा के एसपी का वीडियो वायरल, कोरोना से हो गया है निधन

Zonal Stories Team

ETA : उत्तर प्रदेश के एटा जिले का क्राइम एसपी का एक वीडियो जिसमें वह गाना गा रहे हैं, उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एसपी राहुल कुमार ‘कभी तो खैरियत पूछो ना’ गाना गा रहे हैं. राहुल कुमार हमारे बीच नहीं रहे, उनकी मौत कोरोनावायरस की वजह से हो गई है. करीब 10 दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एटा सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

delhi boyfriend detained

दिल्ली में ऑटो से गिरने पर एक महिला की हुई मौत, बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां में अपने पुरुष मित्र के साथ यात्रा कर रही महिला की ऑटो-रिक्शा से गिरने के बाद मौत हो गई है. मृतक की पहचान पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी की रहने वाली परमजीत कौर के नाम से हुई है. पुलिस ने मोतीबाग के नानकपुरा निवासी रितिक को महिला के दोस्त के रुप में मौके पर मौजूद होने के चलते हिरासत में लिया है. बतौर रिपोर्ट, ये घटना दिल्ली के NH24 फ्लाईओवर पर हुआ है.

PM Modi cancel G-7

G7 सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन नहीं जाएंगे पीएम मोदी

Zonal Stories Team

DELHI: देश के कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ब्रिटेन में होने वाली G-7 सम्मेलन बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है. यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तरफ से जी-7 सम्मेलन शिरकत करने के लिए पीएम मोदी को न्यौता दिया गया था लेकिन देश में कोरोना के ‌कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने जी-7 में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है.  

Yogi government transfer IAS and PCS

यूपी की योगी सरकार ने 2 IAS और 7 PCS अधिकारियों का किया तबादला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. उन्नाव की मुख्य विकास अधिकारी IAS सरनीता कौर ब्रोका को UPSRTC का AMD बनाया गया है. बाराबंकी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल को उन्नाव का सीडीओ बनाकर भेजा गया है. पीसीएस रितु सुहास का तबादला कर उनको एडीएम (एफआर) गाजियाबाद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीएस संतोष वैश्य को आजमगढ़ का अपर आयुक्त बनाया गया है.

Shortage of Corona Vaccine

3 दिन में खत्म हो जाएगा महाराष्ट्र से कोरोना का वैक्सीन, सरकार ने जताई चिंता

Zonal Stories Desk

MUMBAI: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है, “हमारे पास कई टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन खुराक नहीं हैं और खुराक की कमी के कारण लोग वापस लौट रहे हैं. सरकार के पास वैक्सीन की मात्र 14 लाख खुराकें बची हैं, जो अगले 3 दिन में खत्म हो जाएंगी.” उन्होनें सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही वैक्सीन की डिलीवरी स्पीड को धीमा बताते हुए चिंता जाहिर की है. हालांकि सरकार ने 40 लाख डोज का ऑर्डर दिया है.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

EPFO interest rate

PF पर मिल रहे ब्याज को सरकार ने रखा बरकरार, खाताधारक की संख्या हुई 12.54 लाख

Zonal Stories Desk

दिल्ली: केंद्र सरकार पीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर की घोषणा कर दी है. पहले से चले आ रहे पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज दर को बरकरार रखा गया है. पहले से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि पीएफ दर को कम किया जा सकता है. लेबर मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी किया है कि पीएफ में नए खाताधारक की संख्या 24% बढ़कर 12.54 लाख हो गई है. जो दिसंबर 2020 का आंकड़ा है.

UP Agra shadi rape

शादी में काम करने गई महिला के साथ 5 लोगों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

AGRA:: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी समारोह में काम करने गई महिला के साथ हलवाई समेत 5 लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला के साथ रेप करने के दौरान दरिंदो ने मारपीट भी की. आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. समीप थाने की पुलिस पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Woman running away with her lover

प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने के बाद एक युवती ने वीडियो जारी कर कहा, ‘मामा विधायक हैं हमारे, हमको जान का खतरा है’

Zonal Stories Team

KAUSHAMBI: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बीजेपी विधायक लालबहादुर चौधरी के ऊपर उनकी भांजी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि “हमारे मामा विधायक है हमको जान का खतरा है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली है.” बीते 24 मई को बीजेपी विधायक लालबहादुर चौधरी की भांजी ने भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. युवती का कहना है कि लड़के के घर वालों पर दबाव बनाया गया जिसके चलते उन्हें घर आना पड़ा पुलिस ने उन्हें घंटों तक थाने पर बैठा रखा था.

Cricketer Manoj Tiwari Won the Election

West Bengal Assembly Elections: क्रिकेटर मनोज तिवारी बन गए विधायक, शिवपुर सीट से दर्ज की जीत

Zonal Stories Team

क्रिकेट से राजनीति में आए क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया है. वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी‌ की टिकट से शिवपुर सीट से खड़े थे और उन्होंने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती को हराकर अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर दी है. इससे पहले शिवपुर सीट से टीएमसी के विधायक रहेजा तू लाहिड़ी यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन सीट ना मिलने की वजह से वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Delhi Coronavirus new cases

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 231 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 231 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते अब तक 24627 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अगर दिल्ली में एक्टिव केसेस की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 5208 है.

Groom bride shadi

शादी से पहले ही दूल्हे ने कुछ किया ऐसा की दुल्हन ने तोड़ दी शादी

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दूल्हा नशे की हालत में बारात लेकर पहुंचा था तो दुल्हन ने गुस्से में आकर शादी ही तोड़ दी. वहींं, दूसरी तरफ़ बलिया जिले में जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा और दुल्हन ने देखा की उसका होने वाला पति गुटका चबा रहा है तो झल्लाई दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया.

Fire in PNB Lucknow

लखनऊ: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, चपेट में आई पूरी बिल्डिंग

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग बैंक में लगी थी लेकिन बैंक जिस बिल्डिंग में था उस पूरे बिल्डिंग में आग धीरे धीरे फैल गई. लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.  

Complete Lockdown in Raipur

इस राज्य ने फिर लगाया संपूर्ण लॉकडाउन, 10 दिनों तक बरती जाएगी सख्ती

Zonal Stories Desk

RAIPUR: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोविड 19 के प्रभाव को देखते हुए राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सीएम भूपेश बघेल ने उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे विचार विमर्श करने के बाद ये कदम उठाया है. साथ ही सीएम ने राज्य के लोगों से ये अपील की है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले और कोरोना के चैन को तोड़ने में मदद करें. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,921 मामले सामने आए थे.

motihari pax adhyaksh murder

सहरसा में दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली, 7 लाख रुपये लूटे

Zonal Stories/Seemee

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए. घटना शहर के  मीरा टॉकिज रोड पर की है. गोली लगने से घायल स्टाफ को स्थानीय ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Bihar Police fitness

Bihar Police को फिट रखने के लिए नीतीश सरकार का मास्टर प्लान

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश में लंबाई के अनुपात से ज्यादा वजन वाले पुलिसकर्मियों का वेट घटाने के लिए खेल-कूद और पीटी-परेड के साथ भारी भरकम पुलिसवालों के बीच वजन कम करने की प्रतियोगिता कराने की बात कही गई है. जो जीतेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए पुलिसकर्मी को शुरूआत में पुलिस लाइन में जाकर अपना नाम, रैंक और वजन दर्ज कराना होगा. डेढ़ महीने बाद यानि अगस्त में दर्ज कराए गए पुलिसकर्मी के वजन की दुबारा जांच की जाएगी, और जिसका वजन सबसे ज्यादा घटा होगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा.

UP government new born baby

गंगा नदी में तैरती हुई मिली 21 दिन की बच्ची, पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक मल्लाह को तैरते हुए बॉक्स में बंद 21 दिनों की बच्ची मिली. जब यह खबर यूपी सरकार तक पहुंची तो सरकार ने बच्ची का पूरा खर्च उठाने का ऐलान कर दिया और कहा कि इस बच्ची को बचाने वाले मल्लाह को इनाम के रूप में यूपी सरकार की तरफ से नए नाव भी दी जाएगी.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on