• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
jharkhand father raped

बाप की हवस का शिकार हुई बेटी, मानवता शर्मसार

  • Zonal Stories Desk

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि पिता अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ शारिरिक संबंध बनाता था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी लॉकडाउन से पहले तमिलनाडु में एक चाय के बागान में नौकरी करता था, जहां उसने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था.

  • Source : TV9 Hindi
Gold Return

पिछले 3 दशक में सोने ने कितना दिया रिटर्न?

Zonal Stories Desk

DELHI: सोना किसी भी दूसरे निवेश की तुलना में एक बेहतर रिटर्न देता है। बीते 30 सालों में निवेशकों को जबदस्त रिटर्न मिला है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गोल्ड ने पिछले तीन दशक में 1100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 23 October 1992 को धनतेरस के दिन सोने की कीमत 4,066 रुपये थी जो उसके दस साल बाद 2 November 2002 को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 5,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। आज की बात करें तो यह 51,280 रुपये प्रति 10 है। यह आंकड़ा गुड रिटर्स पर दी गई जानकारी के

CM Khattar Viral News

बजट सत्र के दौरान क्यों रो पड़े हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर?

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए. उन्होनें कहा, “कल रात जब मैं टीवी देख रहा था तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखा, जिसमें पार्टी की महिला विधायक रस्सी खींचते हुए दिख रही थी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल महिला दिवस था, जो महिलाओं के लिए समर्पित था, लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्होनें टीवी पर महिला विधायक की रस्सी खींचने वाले वीडियो पर कहा था.

delhi mla monthly salary

दिल्ली सरकार ने 6 शहीद कर्मियों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

Zonal Stories Team

DELHI: ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह शहीद कर्मियों के परिवार वालों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद के रूप में 1-1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली सरकार ने आज देश के लिए क़ुर्बान होने वाले 6 शहीदों के परिवारों को एक एक करोड़ रु. की सहायता सम्मान राशि देने का निर्णय लिया. इसमें से 3 भारतीय वायु सेना से, 2 दिल्ली पुलिस से और एक सिविल डिफ़ेंस से थे.

यूपी में मंगलवार को मिले कोरोना के 8737 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 8737 नए मामले मिले हैं. जबकि 255 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में ‌ कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,36,342 है. वहीं, अब तक यूपी में कोरोना के 4,52,31,090 टेस्ट हो चुके हैं. यूपी को छोड़कर भारत के कीसी भी राज्य ने ‌इतने टेस्ट नहीं किए हैं.

Rapper missing Suside note

युवा रैपर सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर हुआ था लापता, पुलिस ने खोज निकाला

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस की एक टीम ने 23 वर्षीय रैपर आदित्य तिवारी को ढूंढ निकाला जो 1 सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर लापता हो गया. रैपर आदित्य तिवारी दिल्ली का रहने वाला था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि रैपर आदित्य तिवारी मध्यप्रदेश के जबलपुर में पाया गया जहां वह अपने दोस्त के घर पर था. दिल्ली पुलिस उसे वापस दिल्ली ले आई है उससे पूंछताछ की जा रही है.

rohtas loot case recovery

रोहतास: 10 लाख लूट मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, कटिहार से पैसे बरामद

Zonal Stories Desk

ROHTAS: रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले में अपराधियों ने 17 मार्च को भरत तिवारी से 10 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया था, जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुख्य आरोपी पप्पू यादव के घर छापेमारी कर तीन लाख पांच हजार रुपए बरामद कर लिए है. पुलिस ने बाकी के बचे पैसों को भी जल्द बरामद को कहा है.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

vaccination timing in delhi

भारत में पहली बार लगे एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 14 लाख डोज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 1.80 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.47 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला है, जबकि 32.08 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 14 लाख डोज लगाए गए हैं.

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

MP Sakshi Maharaj

सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- आरोप लगाने वाले चंदा वापस लें

Zonal Stories Team

UNNAV: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 18 करोड़ रुपए की जमीन विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं. वह अपने रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है.

Kumar Vishwas called up an IAS of UP for bed and the answer came - you are a poet, be a poet

कुमार विश्वास ने बेड के लिए UP के एक IAS को किया फ़ोन तो जवाब आया- कवि हैं, कवि रहिए

Zonal Stories Team

कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि हॉस्पिटल में कहीं बेड की कमी तो कहीं ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं. लोग एक दुसरे की मदद कर रहे हैं. कुछ इस प्रकार कोविड मरीज की मदद के लिए कवि कुमार विश्वास ने UP के एक IAS को के बेड के लिए फोन किया तो उन्हें जवाब मिलता है कि आप कवि हैं, कवि रहिए किसे बेड देना है किसे नहीं ये सरकार को पता है. कुमार विश्वास के साथ हुए इस बर्ताव की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने

rohtas dalit girl kidnapping

11 लड़कियों पर एक स्टूडेंट ने लगाया रैंगिग का आरोप, ‘एसिड अटैक की मिली थी धमकी’

Zonal Stories Desk

पटना: पटना में एक स्टूडेंट ने 11 लड़कियों और हॉस्टल के वार्डन पर रैंगिग करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जिन लड़कियों की शिकायत की है. वो पटना के आशियाना-दीघा रोड पर मौजूद सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैंनेजमैंट की सीनियर बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, वो फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है. उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लड़कियों ने 8 मार्च को पीड़िता को बंधक बना लिया था, और उसके साथ गाली-गलौज की थी.

Lalu Prasad Yadav CBI Court

चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव को CBI कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Zonal Stories Team

चारा घोटाला के आरोपी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जेल से बाहर आने का रस्ता साफ़ हो गया है. दरअसल, सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को रिलीज़ आर्डर जारी कर दिया है. लालू यादव को कुछ दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. लालू प्रसाद यादव की ओर से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि कोर्ट में जमा करने के बाद अदालत ने रिलीज आर्डर जारी किया है.

Wine shop open Noida

नोएडा- गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें,‌‌ उमड़ी भीड़

Zonal Stories Team

NOIDA: लॉकडाउन के बीच जहां उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद है वहीं गौतम बुध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही साथ गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. शराब की दुकानों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. आदेश के मुताबिक शराब और बीयर की दुकान में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले शराब व्यापारियों ने सीएम योगी को खत लिखकर शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था.  

Flood birde ready to go groom home

दुल्हन, दूल्हे के साथ घर जाने के लिए थी तैयार, विदाई होने ही वाली थी कि आ‌ गई बाढ़

Zonal Stories Team

SARAN: बिहार के सारण जिले में एक शादी थी. शादी संपन्न हुई. सात फेरे हुए. अगले दिन सुबह दुल्हन विदाई के लिए तैयार थी. विदाई होने ही वाली थी अचानक गांव में बाढ़ आ गई और सब लोग इधर-उधर भागने लगे. अब दूल्हे के सामने मुसीबत थी कि वह अपनी दुल्हनिया को कैसे अपने घर ले जाए. किसी तरह नाव का इंतजाम किया गया और दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर नाव के सहारे अपने साथ ले गया.

Sputnik V available bihar

स्पूतनिक वी को लेकर खूशखबरी, पटना के इस हॉस्पिटल में लगेगी वैक्सीन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भी अब लोग रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी का डोज ले सकेंगे. इसकी शुरूआत पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल जयप्रभा मेदांता से होगी. मेदांता के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा है कि शुक्रवार से स्पूतनिक वैक्सीन लगाने की सभी जरूरी तैयारी कर ली गई है. बतौर रिपोर्ट, टीका बुधवार को ही पहुंचना था लेकिन कुछ कारणों के चलते गुरूवार की सुबह तक पहुंचेगा. यह टीका 91% से अधिक प्रभावशाली है.

Bhagalpur murder news

दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े मर्डर, गुत्थी सुलझाने में जुटी बिहार पुलिस

Zonal Stories Team

BHAGALPUR: भागलपुर में दिनदहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना जिला के मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के बायपास स्थित महाकाल लाइन होटल की है. जहां बुधवार की दोपहर तीन बजे बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें दो की मौके पर हीं मौत हो गई और तीसरा भाई मौके से भागने में कामयाब रहा. बतौर रिपोर्ट, 5 बाइक से 10 लोग सवार थे. आपसी विवाद के वजह से गोली चली थी.

Shortage of Corona Vaccine

Vaccination के लिए UP में कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, सरकार का ऐलान

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए टारगेट से अधिक वैक्सीन लगाने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होनें सरकारी और प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए एक दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. पूरे देश में कोरोना का दूसरा लहर शुरू हो चुका है, जिसके प्रभाव को कम करने के लिए यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों की क्षमता बढ़ाए जाने पर भी कार्य किया जाने लगा है.

10 दिनों के लिए ED की कस्टडी में भेजे गए RJD नेता अमरेंद्र धारी सिंह

Zonal Stories Team

PATNA: राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अमृतधारी सिंह को गुरुवार की सुबह ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 10 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेजा है. आरजेडी सांसद अमृतधारी सिंह को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था. उन पर न पर फर्टिलाइजर घोटाले का आरोप है. अब इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे पूछताछ करेगी.

bihar panchayat election

क्या है BJP ‘P टू P मॉडल’? जिसके बदौलत करेगी बिहार पंचायत चुनाव फतह

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव इस साल के बीच में होने जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इसे 10 चरणों में कराने का निर्णय लिया है. ‘P टू P’ यानी ‘पंचायत से पार्लियामेंट’ तक के मॉडल पर बीजेपी काम करने जा रही है.  ग्रेटर हैदराबाद के निगम चुनाव में बीजेपी ने इसी रोडमैप पर जीत हासिल की थी. इस रोडमैप की शुरुआत 2017 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमीत शाह ने किया था, जिससे बीजेपी पंचायत स्तर से लेकर देश की संसद तक यानि गांव का प्रधान से देश का प्रधानमंत्री तक की कुर्सी पर बीजेपी का ही आदमी बैठेगा.

Bail denied Prisoner escaped

कैदियों की जमानत याचिका हुई खारिज तो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए

Zonal Stories Team

DANAPUR: बिहार की एक अदालत ने 7 कैदियों की जमानत याचिका खारिज कर दी तो सातों कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस सातों कैदियों को खोजने में जुटी है. यह घटना बिहार के दानापुर कोर्ट कैंपस की है जहां प्रशासन को चकमा देकर शातिर कैदी फरार हो गए. पुलिस ने कैदियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. सातों आरोपी पटना जिले के सिगोड़ी थाने के नरौली मढ़िया गांव के रहने वाले हैं.

DSP rape case news

DSP ने अपने ही बहन के साथ किया बलात्कार, हुआ सस्पेंड

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. डीएसपी सोमेश मिश्रा पर 12 साल तक बहन के साथ रेप करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से उसे एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. बतौर रिपोर्ट, बिहार पुलिस सोमेश को काफी समय से तलाश कर रही थी, जिसके बाद उसे झारखंड के साहेबगंज से अरेस्ट किया गया. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि लड़की DSP की रिश्तेदार है. बता दें, सोमेश यूपी के गोंड़ा के रहने वाले हैं.

Oxyegn Concentrator Navneet Kalara

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस के भयानक दौर में नवनीत कालरा ने लोगों की सांसो के साथ खिलवाड़ करते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर मोटी रकम कमा रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसका भांडा फोड़ा और उसे गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने आज उसे साकेत कोर्ट में वर्चुअली पेश किया था. कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. पुलिस की तरफ से 5 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गई 

Lockdown extended in UP

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बड़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 17 मई तक था जिसे बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन लगने से उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है जिसके चलते योगी सरकार लॉक डाउन  बढ़ा रही है.

bihar panchayat election

क्या है BJP ‘P टू P मॉडल’? जिसके बदौलत करेगी बिहार पंचायत चुनाव फतह

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव इस साल के बीच में होने जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इसे 10 चरणों में कराने का निर्णय लिया है. ‘P टू P’ यानी ‘पंचायत से पार्लियामेंट’ तक के मॉडल पर बीजेपी काम करने जा रही है.  ग्रेटर हैदराबाद के निगम चुनाव में बीजेपी ने इसी रोडमैप पर जीत हासिल की थी. इस रोडमैप की शुरुआत 2017 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमीत शाह ने किया था, जिससे बीजेपी पंचायत स्तर से लेकर देश की संसद तक यानि गांव का प्रधान से देश का प्रधानमंत्री तक की कुर्सी पर बीजेपी का ही आदमी बैठेगा.

rakesh tikait Statement

Rohtas के ‘किसान महापंचायत’ में शामिल होंगे राकेश टिकैत, 25 मार्च को होगी बैठक

Zonal Stories Desk

रोहतास: केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ ‘किसान मोर्चा’ देश के विभिन्न स्थानों पर ‘किसान महापंचायत’ का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में 25 मार्च को रोहतास के करगहर में किसान महापंचायत लगाने की तैयारी शुरु कर दी गई है. ‘किसान महासंघ’ के संस्थापक और ‘भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति’ के संयोजक रामाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.

किसान आंदोलन के समर्थन में पाकिस्तान में होगी बड़ी ट्रैक्टर रैली, हाफिज सईद के करीबी ने बताया

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारत में 26 जनवरी को असफल ट्रैक्टर रैली होने के बाद अब पाकिस्तान में किसानों के समर्थन में रैली होगी. इस बात की जानकारी खुद 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड के करीबी माने जाने वाले गोपाल सिंह चावला ने एक इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से कही. गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के इशारों पर नाचता है. भारत सरकार ने इस आंदोलन के शुरुआत में ही खालिस्तानियों एवं अंतरराष्ट्रीय ताकतों दखल होना बता दिया था.

jharkhand father raped

बाप की हवस का शिकार हुई बेटी, मानवता शर्मसार

Zonal Stories Desk

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि पिता अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ शारिरिक संबंध बनाता था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी लॉकडाउन से पहले तमिलनाडु में एक चाय के बागान में नौकरी करता था, जहां उसने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था.

supaul family suicide

भागलपुर में दर्दनाक हादसा, कपड़े का झूला बच्ची के लिए बना मौत का फंदा

Zonal Stories/Pratichha

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में एक बच्ची दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई है. घर में बने कपड़े के झूले में झूल रही बच्ची के गले में झूले का फंदा ही फांसी बन गया और कसता चला गया, जिससे बच्ची की दम घुटने के चलते मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों में दुख का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ बच्ची के पिता ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है.

CORONAVIRUS new cases UP

UP में सोमवार को मिले कोरोना वायरस के 727 मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पा लिया गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 727 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 81 लोगों की मौत हुई है. यूपी के 3 जिलों में मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में अभी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है क्योंकि यहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से अधिक है. यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 15681 है.

help to prevent corona

क्या है 3T फार्मूला? कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में करेगा मदद

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक नए फॉर्मूला के बारे में बताया है. ये फॉर्मूला खासकर 8 राज्यों को दिया गया है, जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है. इस 3T फॉर्मूले के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आठ राज्यों के 63 जिले के नए कोरोना मामलों पर चिंता जताई हैं.

motihari pax adhyaksh murder

Panchayat chunav: पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, वजह-मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी

Zonal Stories Desk

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी जिले में पैक्स अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई, जब अपराधियों ने खाद के दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को निशाना बनाया. गुस्साए लोगों ने अपराधियों को पकड़कर पिटाई कर दी है. पकड़े गए एक अपराधी के मुताबिक, मटियरिया पंचायत के मुखिया ने मर्डर की सुपारी दी थी. पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर खड़ा होना चाहता था. पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

DELHI lockdown

15 मार्च से फिर इस शहर में लगेगा लॉकडाउन, गैर जरूरी सेवाएं रहेंगी बंद

Zonal Stories/Pooja

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है. मंत्री ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सभी गैर जरुरी सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि सरकारी दफ्तरों में कम आदमी के साथ आने की अनुमति दी जाएगी. जबकी प्राइवेट ऑफिस को पुर्णतया बंद रखा जाएगा. मीडिया कर्मियों को बाहर बिना पहचान पत्र दिखाए घूमने की इजाजत नही होगी. साथ ही कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट लेकर बाहर निकलना होगा.

Husband gave posion to wife and son

पति ने पत्नी और अपने दो बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर खिलाकर मार डाला. उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी और वह वहां से नहीं आना चाहती थी. पति उसे लेने मायके गया था. उसके ससुराल वाले किसी की मौत के चलते घर से बाहर गए थे. घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे थे पति के साथ जाने से पत्नी ने मना कर दिया तो गुस्साए पति ने रात को पत्नी नन्ही देवी, 2 साल के बेटे कुलदीप और 1 साल के बेटा संदीप को जहर देकर मार डाला. ‌

Wrestler Sushil Kumar confesses

कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस हीरासत में भेजा

Zonal Stories Team

DELHI: ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. सुशील कुमार के ऊपर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज है. वह 5 मई से गायब है. उनके ऊपर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था. सुशील कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए अपने को बेकसूर बताया है.

Delhi Coronavirus Oxygen Demand

दिल्ली की हालत में हो रहा है सुधार, ऑक्सीजन की मांग घटी

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. जिससे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं. ऑक्सीजन की मांग में भी कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 8500 लोग संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर करीब 12 के आसपास है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में सख्त लॉकडाउन के चलते दिल्ली के हालत में सुधार हो रहा है.

Free food to Poor

कोरोना की मार‌ झेल रहे गरीबों को मई और जून में मुफ्त अनाज देगी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. भारत सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध कराएगी देश के लगभग 80 करोड लाभार्थियों को 5 किलोग्राम मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए भारत सरकार को करीब 26000 करोड रुपए खर्च करना होगा.

दिल्ली में गुरुवार को मिले कोरोना के 238 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 4000 से भी कम हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. धीरे-धीरे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं.

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on