• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
agra wedding news

सात फेरों के समय दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लगाया दूल्हा बदलने का आरोप

  • Zonal Stories/Pooja

AGRA: यूपी के आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां रविवार को फेरों के समय अचानक दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. उसने आरोप लगाया कि दूल्हे को बदल दिया गया है. दुल्हन के मुताबिक, “जिस दूल्हे की तस्वीर शादी से पहले दिखाई गई थी और जो दुल्हा शादी करने आया है, दोनो अलग हैं.” बाराती और लड़की के परिवारवालों के काफी समझाने के बाद भी उसने शादी करने से मना कर दिया है. इस घटना के बाद बाराती थाने में पहुंच गए और लड़की के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

  • Source : NBT
LJP leader kidnaip Murder

BIHAR: LJP के नेता का हुआ था अपहरण, 4 दिन बाद मिला शव

Zonal Stories Team

POORNIYA: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता का गुरुवार को अपहरण हुआ था. अब 4 दिन बाद कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के डबरा गांव से नेता का शव बरामद हुआ है. यह पूरा मामला पूर्णिया जिले का है. अपहरणकर्ताओं ने 1000000 रुपए की मांग की थी. घरवाले पुलिस के साथ फिरौती देने गए थे फिरौती पाने के बाद भी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अनिल उरांव को मौत के घाट उतार दिया.

BCCI IPL 2021 Saurav Ganguli

सौरव गांगुली ने बताया कब खेलें जायेंगे आईपीएल के बचे हुए मैच

Zonal Stories Team

DELHI: आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ियों को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. आईपीएल के बचे हुए मैच के स्कोर कराने को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को सितंबर के अंत और अक्टूबर के मध्य में कराने के बारे में सोचा जायेगा.

Bride looted her husband

शादी को नहीं हो बीते थे 1 महीने की दुल्हन ने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर कर दिया कांड

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक नई नवेली दुल्हन ने 1 महीने के अंदर ही अपने पतिदेव को धोखा देकर कुछ कैश‌ सहित 15 लाख रुपए लेकर घर से फरार हो गई. दुल्हन के फरार होने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह मामला गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला का है. 27 अप्रैल को मनीष कुशवाहा की शादी हुई थी लेकिन शादी के 1 महीने के ही अंदर उनकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्तों को बुलाकर उन्हें चुना लगाकर चली गई.

Mayawati mlA akhilesh yadav

मायावती का साथ छोड़ सकते हैं उनके विधायक, अखिलेश यादव से कर सकते हैं गठबंधन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होनेे हैं . विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने मंगलवार सुबह अखिलेश यादव से मुलाकात की. बसपा के विधायकों का अखिलेश यादव से यूं मिलना उनका सपा में शामिल होने का संकेत दे रहा है. अगर ऐसा होता है तो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Fire in PNB Lucknow

लखनऊ: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, चपेट में आई पूरी बिल्डिंग

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग बैंक में लगी थी लेकिन बैंक जिस बिल्डिंग में था उस पूरे बिल्डिंग में आग धीरे धीरे फैल गई. लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.  

CO resign for leave

UP के CO को संक्रमित पत्नि और 4 साल की बेटी का ख्याल रखने के लिए नहीं मिल रही थी छुट्टी, इसीलिए दे दिया इस्तीफा

Zonal Stories Team

JHANSHI: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक सीईओ ने छुट्टी ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया है. CO मनीष सोनकर  इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर खुला खत लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. दरअसल सीईओ की पत्नी और 4 साल की बेटी कोरोना से संकट में थी और सीओ ने छुट्टी मांगी लेकिन छुट्टी ना मिलने की वजह से उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा. CO मनीष सोनकर ने पुलिस विभाग के अफसरों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है.

Thief escapedfrom jail arrested again

जेल से भागा चोर, 24 घण्टे में फिर हो गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

BANDA: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से एक शातिर चोर भागने में सफल रहा लेकिन 24 घंटे के अंदर उसे फिर दबोच लिया गया. बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से रविवार की शाम शातिर चोर फरार हो गया था. चोर के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी लेकिन शातिर चोर कहीं भागा नहीं था बल्कि वह जेल के अंदर झाड़ियों में ही छिपा था. इसी जेल में बाहुबली कहे जाने वाले विधायक मुख्तार अंसारी को रखा गया है इसीलिए इस जेल की सिक्योरिटी हाई है.

DSP raped minor girl

बिहार में DSP ने 12 साल की नाबालिक के साथ किया रेप, पत्नी ने किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से झकझोर कर देने वाली ख़बर सामने आई है. दरअसल, एक पत्नी ने अपनें पति के खिलाफ़ नाबालिक से रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी का पति कोई और नहीं बल्कि डीएसपी है. डीएसपी की पत्नी आनंद तनुजा द्वारा लिखाई गई एफआईआर के मुताबिक साल 2017 में उसके डीएसपी पति ने नाबालिक लड़की के साथ रेप किया था. वह लड़की घरेलू सहायिका के तौर पर डीएसपी के काम करती थी.

vaccination enough for corona

क्या Vaccination बढ़ते Corona के आंकड़े को रोक पाएगा? आनंद महिंद्रा ने दी सलाह

Zonal Stories Desk

MUMBAI: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ो में तेजी देखी जा रही है. कई राज्य इसे देखते हुए कुछ शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगा चुके हैं. ऐसे में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन की आशंका  जताई जाने लगी है. आनंद्र महिंद्रा ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी राय रखी है. उन्होनें कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने के बजाय टीकाकरण में तेजी लानी चाहिए. पाबंदिया या लॉकडाउन राज्य को आर्थिक रुप से कमजोर करेगा. इसलिए सरकार को आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए.  

viral weddviral wedding news dholpuring news

अरबपति बेटे ने सामूहिक विवाह में रचाई शादी, वजह हैरान कर देगी

Zonal Stories Desk

DHOLPUR: राजस्थान के धोलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अरबपति बेटे ने सामुहिक विवाह समारोह में शादी रचाई है. उद्योगपति विष्णु सिंघल ने अपने बेटे की शादी धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा आयोजित सर्व जातीय सम्मेलन में किया है. उस आयोजन में 20 जोड़े शादी के बंधन में बंध गए. अरबपति भामाशाह ने सभी विवाहित जोड़े का खर्च उठाया है. उन्होनें कहा कि उनका सपना था कि बेटे की शादी किसी सम्मेलन में हो. आज ये सपना पूरा हो गया.

false rape case delhi

रेप के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, 2 दशक बाद मिला न्याय?

Zonal Stories/Pooja

आगरा: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 20 सालों से सजा काट रहे रेप मामले में दोषी विष्णु तिवारी को बेकसुर घोषित कर दिया है. 23 साल के उम्र में उसके खिलाफ दूसरे गांव की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इन 20 सालों में आरोपी के घर के सभी सदस्यों की मौत हो गई है. साल 2000 में विष्णु पर आईपीसी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

condom pay 3 lakhs

70 रुपए के कंडोम के लिए देने पड़े 3 लाख रुपए, युवक के उड़े होश

Zonal Stories Desk

भागलपुर: युवक स्कूटी खड़ी कर मेडिकल स्टोर से कंडोम खरीद रहा था, जब वह कंडोम खरीद कर स्कूटी के पास पहुंचा तो डिक्की में लगी चाबी देखकर हैरान रह गया. युवक ने स्कूटी में चाबी लगी छोड़कर मेडिकल स्टोर पर चला गया था, इसी दरमियां डिक्की में रखे 3 लाख रुपए अज्ञात चोरों ने उड़ा लिए. आनन-फानन में युवक ने स्थानीय थाना को सूचित कर दिया है. बता दें, युवक भागलपुर के बब्बरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

motihari pax adhyaksh murder

Panchayat chunav: पैक्स अध्यक्ष का मर्डर, वजह-मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी

Zonal Stories Desk

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी जिले में पैक्स अध्यक्ष को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई, जब अपराधियों ने खाद के दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को निशाना बनाया. गुस्साए लोगों ने अपराधियों को पकड़कर पिटाई कर दी है. पकड़े गए एक अपराधी के मुताबिक, मटियरिया पंचायत के मुखिया ने मर्डर की सुपारी दी थी. पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर खड़ा होना चाहता था. पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Delhi University created history

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, स्टूडेंट्स को अब नही करना होगा डिग्री के लिए महीनों इंतजार

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: 27 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने अपने 97वें दीक्षांत समारोह में यूजी–पीजी के छात्रों को एक साथ 1,78,719 डिजिटल डिग्री देने का रिकार्ड बनाया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है जो किसी यूनिवार्सिटी द्वारा बनाया गया है. बतौर रिपोर्ट, स्टूडेंट्स को डिग्री लेने के लिए महीनों इंतजार नही करना पड़ेगा. वे इसे अपने निजी मेल से डाउनलोड कर सकेंगे. दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

mithapur campus news

CM के विजन का दिखा कमाल, कई संस्थानों के साथ कैंपस गढ़ बना मीठापुर

Zonal Stories/Pratichha

पटना: मीठापुर इलाके में राज्य के प्रसिद्ध कई विश्वविद्यालय मौजूद हैं, जिसमें बिहार के चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना निफ्ट (NIFT), चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय जैसे संस्थान है. यहां पढ़ने की चाहत हर छात्र की होती है. मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की भी शानदार बिल्डिंग इसी मीठापुर इलाके में ही बन रही है. बता दें, एक साथ पांच बड़े शैक्षणिक संस्थान पिछले पंद्रह सालों में बनकर तैयार हुए है.

Prashant Kishore join congress

प्रशांत किशोर ने ज्वाइन किया कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर के प्रधान सलाहकार के पद पर ज्वाइन किए जाने पर मुझे खुशी हो रही है.” बता दें, पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत दिलाने में प्रशांत किशोर का अहम योगदान रहा था. आज से एक साल पहले प्रशांत ने जनता दल(यूनाइटेड) से इस्तीफा दिया था.

यूपी सरकार ने स्वच्छता पर दिए विशेष ध्यान, 2031 करोड़ रुपए आवंटित

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2021-22 के बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना पर 12 लाख 13 हजार व्यक्तिगत और 98 हजार सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए 2031 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लिए 1400 करोड़ रुपए और नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी की व्यवस्था के लिए 175 करोड़ रुपए देने की व्यवस्था की गई है. बता दें, योगी सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट है, जिसे पेपरलेस पेश किया गया है.

agra wedding news

सात फेरों के समय दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लगाया दूल्हा बदलने का आरोप

Zonal Stories/Pooja

AGRA: यूपी के आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां रविवार को फेरों के समय अचानक दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. उसने आरोप लगाया कि दूल्हे को बदल दिया गया है. दुल्हन के मुताबिक, “जिस दूल्हे की तस्वीर शादी से पहले दिखाई गई थी और जो दुल्हा शादी करने आया है, दोनो अलग हैं.” बाराती और लड़की के परिवारवालों के काफी समझाने के बाद भी उसने शादी करने से मना कर दिया है. इस घटना के बाद बाराती थाने में पहुंच गए और लड़की के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.

Murder in sasaram rohtas

Rohtas: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मिली बॉडी से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

रोहतास: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव के समीप NH 2 पर एक अज्ञात व्यक्ति की बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. गुरुवार की सुबह धौडाड़ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने बॉडी देखा तो प्रशासन को सूचित किया. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर रोहतास पुलिस पहुंच गई, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुकें हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी ने बीजेपी का थामा दामन, पति नीरज कुमार बबलू है MLA

Zonal Stories Desk

सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में शामिल हो गई है. नूतन सिंह इससे पहले लोजपा की एक मात्र MLC थी. बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू की वाइफ हैै. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. मिली जानकारी के मुताबिक, लोजपा एक विधायक भी जदयू का दामन थाम सकते हैं. यह कयास हाल ही में जदयू नेता अशोक चौधरी मिलने के बाद से उठने लगी है.

Bihar Government schools open

1 मार्च से खुल जाएंगे सरकारी स्कूल, छात्रों को मुफ्त मिलेगा मास्क

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्य सचिव ने 19 फरवरी को स्कूल खेलने को लेकर बैठक की थी, जिसमें 1 मार्च को कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को कहा था. वहीं विद्यालयों में कोरोना के सारे गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी बच्चों को 2-2 मास्क भी उपलब्ध कराना होगा. बतौर रिपोर्ट, विद्यालय में 1 दिन में 50% छात्र ही उपस्थित होंगे और बाकि बचे छात्र उसके अगले दिन क्लास अटेंड करेंगे. बता दें, बिहार के सरकारी विद्यालयों में तकरीबन 6 लाख से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार में Walk-in-Interview से होगी डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लंबा समय नहीं लगेगा क्योंकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को Walk-in-Interview प्रक्रिया के तहत हर जिले में भर्ती की जाएगी. बतौर रिपोर्ट, आवश्यकता के अनुसार खाली जगह पर अस्थाई नियुक्ति भी बिहार सरकार करने जा रही है.

PATNA Apartment Fire Bihar

पटना के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके के आरपीएस मोड़ के समीप एसके पुरम स्थित अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. आग लगने से वहां रखा लाखों रुपए का कंस्ट्रक्शन का सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले पवन शर्मा की बेटी और नाती की दम घुटने से मौत हो गई है. आग किस कारण से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल है.

Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

Wine shop open Noida

नोएडा- गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें,‌‌ उमड़ी भीड़

Zonal Stories Team

NOIDA: लॉकडाउन के बीच जहां उत्तर प्रदेश में सब कुछ बंद है वहीं गौतम बुध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकान खोलने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही साथ गाजियाबाद में भी शराब की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया है. शराब की दुकानों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. आदेश के मुताबिक शराब और बीयर की दुकान में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी. इससे पहले शराब व्यापारियों ने सीएम योगी को खत लिखकर शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था.  

Delhi Highcort Drug Controller Oxygen concentrator

हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी वाले मामले की जांच ड्रग कंट्रोलर को सौंपी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमाखोरी मामले में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, आम आदमी पार्टी के विधायक प्रीति तोमर और विधायक प्रवीण कुमार के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर को जांच करने का‌ आदेश दिया है. अब ड्रग कंट्रोलर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी करने वाले मामले की जांच करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में गौतम गंभीर पर मेडिकल माफिया के साथ एक्सेस का आरोप भी लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.  

SC order of rape case

यूपी के मेडिकल कॉलेज पर SC ने लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, नियमों की अनदेखी करने का आरोप

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूपी के सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कॉलेज पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप है. कॉलेज ने सत्र 2017-18 में 136 छात्रों का दाखिला लिया था. बता दें, जुर्माने से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायत करने के लिया किया जाएगा. जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट की पीठ ने छात्रों की परीक्षा कानपुर के छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी.  

Lalu Prasad PM Modi

लालू प्रसाद यादव की पीएम मोदी से भावुक अपील

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से कोरोनावायरस के वैक्सीनेशन को लेकर भावुक अपील की है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा, “मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को निःशुल्क टीका देने का ऐलान करें. राज्य और केंद्र की कीमत अलग-अलग नहीं होना चाहिए। ये केंद्र की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ्त में हो.”

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

मिर्जापुर में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लड़की से किया रेप

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा लड़की से रेप करने की ख़बर सामने आ रही है. यह घटना मिर्जापुर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की है जहां अस्पताल में भर्ती एक युवती का ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रेप किया गया. इस घटना की जानकारी लड़की के भाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी और सब से मदद मांगी है. इस मामले की जांच के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी है.

Lockdown extended in Bihar

बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA : कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है”

Vaccination started in whole UP

यूपी के सभी जिलों में शुरू हो गया 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का टीकाकरण

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब 18 से 44 वर्ष के उम्र वालों का भी टीकाकरण शुरू हो चुका है. अभी तक यूपी के 1,9 जिलों में ही 18 से 44 उम्र वालों का टीकाकरण हो रहा था. 1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में विस्तृत रूप से टीकाकरण शुरू हो चुका है यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाने के भी निर्देश दिया है. अब कोई भी जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वह उत्तर प्रदेश में टीकाकरण करवा सकता है.

JE Advance exam postponed

कोरोना वायरस की वजह से स्थगित की गई जेई एडवांस की परीक्षा

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना की वजह से आईआईटी खड़कपुर ने 3 जुलाई को होने वाली जेई एडवांस की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. देश में कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए यह परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित की गई है. जल्द ही नए नोटिस जारी कर नई तारीख की घोषणा की जाएगी. देश में 23 आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा कराई जाती है.

Murder in rohtas

बक्सर के युवक की रोहतास में मौत, मंगेतर समेत पांच पर केस दर्ज

Zonal Stories/Chandan Kumar

Rohtas: नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज डोमा टोला से बक्सर निवासी एक युवक राहुल कुमार की शव बरामद हुई है. मामले में युवक के पिता शंभु कुमार ने मृतक की मंगेतर सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक युवक बक्सर जिला के गजाधरगंज का निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने माया कुमारी, विजयाशांति देवी, श्रीराम सिंह, अशोक चौहान, रमेश चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Delhi police raid Twitter Gurugram office

ट्विटर के गुरुग्राम ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा, मामला टूलकिट से जुड़ा हुआ है

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गुरु ग्राम स्थित ट्विटर के ऑफिस पर छापा मारा है. रेड से पहले दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर इंडिया को मैन्युपुलेटेड मीडिया को लेकर नोटिस भेजा था. इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर द्वारा टूल किट वाले ट्वीट को मैन्युपुलेटेड मीडिया बताने की वजह पूछी थी. सरकार ने ट्विटर से साफ कह दिया है कि आप मामले की जांच में हस्तक्षेप ना करें.

Coronavirus Record Death India

कोरोना का कहर: भारत में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 1 दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौते हुई हैं. पीछले 24 घंटे में देश में में संक्रमण के 3,48,371 मामले सामने आए हैं जबकि 4208 मरीजों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह आकड़ा डराने वाला है. कोरोना वायरस के संकम्रम के मामलों में तो कमी देखी जा रही है लेकीन इससे मरने वालों की संख्या में बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही है.

Gangrape lkheempur three girl

यूपी के लखीमपुर में 3 दलित लड़कियों के साथ हुआ गैंग रेप

Zonal Stories Team

LAKHEEMPUR: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले में दो सगी बहन समेत तीन दलित युवतियों के साथ गैंगरेप हुआ है. दोनों सगी बहनों ने शुक्रवार को पुलिस में तहरीर दी. पुलिस ने एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िताओं को मेडीकल के लिए भेजा गया है.

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

viral couples news

वैलेंटाइन पर किए प्रयोग के चलते चर्चा में थे कपल, फेल होने पर हॉस्पीटल में भर्ती

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: यूक्रेन में इन दिनों एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एलेक्जेंडर और विक्टोरिया नामक एक कपल वैलेंटाइन्स डे के दिन किए प्रयोग के चलते चर्चा में है. दरअसल, दोनों ने 14 फरवरी के दिन अपने प्यार के खातिर तीन महीने तक हाथ को हथकड़ी से बांधने का फैसला लिया था. हालांकि अब इस प्रयोग के नुकसान सामने आ रहे हैं. हथकड़ियों से बंधे रहने के चलते 28 वर्ष की विक्टोरिया के हाथ में फोड़े-अल्सर हो गए हैं, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Train tragic accident bihar

बिहार में हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा, एक्सप्रेस ट्रेन ने ले ली तीन लोगों की जान

Zonal Stories Team

PATNA: दिल्ली के आनंद विहार से चलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन कटकर एक महिला व दो युवतियों की मौत हो गई. यह हादसा नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कुमारबाग व चनपटिया स्टेशन के बीच महना रेलवे ढाला के समीप की हुआ. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on