• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Mayawati on Coronavirus Vaccine

मायावती की सरकार से मांग वैक्सीन लगवाने के लिए उम्र सीमा हटाई जाए

  • Zonal Stories Team

UP की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन लगवाने की उम्र सीमा को हटाने का अनुरोध किया है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा  ”देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. अतः कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है.”

  • Source : India TV
Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

DSP raped minor girl

बिहार में DSP ने 12 साल की नाबालिक के साथ किया रेप, पत्नी ने किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजधानी पटना से झकझोर कर देने वाली ख़बर सामने आई है. दरअसल, एक पत्नी ने अपनें पति के खिलाफ़ नाबालिक से रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई है. पत्नी का पति कोई और नहीं बल्कि डीएसपी है. डीएसपी की पत्नी आनंद तनुजा द्वारा लिखाई गई एफआईआर के मुताबिक साल 2017 में उसके डीएसपी पति ने नाबालिक लड़की के साथ रेप किया था. वह लड़की घरेलू सहायिका के तौर पर डीएसपी के काम करती थी.

Girlfriend protest at boyfriend home

लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के घर पर दिया धरना, वजह जान आप भी हो जायेंगें हैरान

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के कुड़वा गांव में एक लड़की दीपक नाम के अपनें बॉयफ्रेंड के घर के सामने धरने पर बैठ गई और दीपक से शादी के लिए जिद्द करने लगी. मल्हीपुर गांव की रहने वाली लड़की और दीपक के बीच पिछले 7 साल प्रेम प्रसंग चल रहा है. दीपक ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन दीपक अपनें परीवार वालों के साथ फरार चल रहा है. घर पर ताला लगा हुआ है. गांव वालों ने किसी तरह लड़की को समझा बुझाकर उसे उसके घर भेजवा दिया.

Jagdev Prasad Jayanti

रोहतास: धूमधाम से मनाया गया जगदेव प्रसाद की जयंती

Zonal Stories Desk

सासाराम: रविवार को चंद्रगुप्त मौर्या सेवा समिति के तहत स्थानीय जगदेव चौक पर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. हरीश कुमार, मिथलेश कुमार, निर्मल कुमार सिंह एवं संजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें जगदेव प्रसाद के विचारों को व्यक्त किया.

Australia helps India Coronavirus

भारत की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया

Zonal Stories Team

इस समय भारत कोरोनावायरस की भयावह स्थिति से जूझ रहा है. इस स्थिति में अमेरिका ने भारत पर कई पाबंदियां लगा दी है.  ऑस्ट्रेलिया ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जैसा कि भारत एक मुश्किल दूसरी COVID-19 लहर का सामना कर रहा है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत में हमारे दोस्तों के साथ खड़ा है. हम जानते हैं कि भारतीय राष्ट्र कितना मजबूत और लचीला है. पीएम नरेंद्र मोदी और मैं इस वैश्विक चुनौती पर साझेदारी में काम करते रहेंगे.’

Pait Cumins Australia Donation

पैटकमिंस ने ऑक्सीजन के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 38 लाख रुपए

Zonal Stories Team

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोनावायरस के चलते ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में ऑक्सीजन के लिए अपनी तरफ से $50000  ( करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं. पैट कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस

Disel Tanker Driver burnt

UP के चंदौली में जिंदा जल गया डीज़ल ले जा रहे टैंकर का ड्राइवर

Zonal Stories Team

CHANDAULI: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में डीज़ल ले जा रहे ट्रक से एक ट्रैक्टर टकरा गया. डीजल के टैंकर के टकराने के बाद भीषण हादसा हो गया. डीजल वाला टैंकर  जलने लगा. लोग मदद के लिए भागे लेकिन टैंकर का ड्राइवर राजू पटेल केबिन में ही फंसा रह गया. उसे आसपास के लोगों ने निकालने की कोशिश की लेकिन राजू पटेल को निकाला नहीं जा सका. वह लोगों के सामने जिंदा जल गया.

Olymipan susheel kumar bail decline

कोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार की जमानत याचिका की ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के ऊपर दिल्ली स्थित छात्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या का आरोप है. उन्होंने जमानत के लिए दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज है. सागर राणा की हत्या के बाद से ही सुशील कुमार गायब हैं,‌ पुलिस ने उन पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है

modi first dose of corona-vaccine

मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, बायोटेक पर किया भरोसा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होनें भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन की पहली डोज ली है. पीएम ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही सभी नागरिकों से भारत को कोविड-19 से मुक्त करने में योगदान देने को कहा है. पीएम ने ट्वीट करते हूए कहा, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया. कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह सराहनीय है.”

american man murdered

अमेरिकी व्यक्ति ने की पड़ोसी महिला की हत्या, दिल निकाल आलू के साथ पकाया!

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी महिला की हत्या कर दी. उसके बाद उसने महिला का दिल काटकर निकाल लिया ताकि वो उसे आलू के साथ पका कर खा सके. ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एक एजेंट ने जज को बताया कि लॉरेंस पॉल एंडरसन ने ओक्लाहोमा सिटी के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 40 मील की दूरी पर चिकशा में अपनी पड़ोसी एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप की उसके ही घर में हत्या कर दी है.

Delhi MCD election Result

लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे केजरीवाल, जय हिंद के लगाए नारे

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे हैं, जहां वो एक रोड शो में शामिल हुए. सूरत के लोगों ने उन्हें मुख्य विपक्षीय दल के रुप में चुना है. सीएम ने 24 फरवरी को एक वीडियो जारी कर सुरत आने को बोला था. बतौर रिपोर्ट, रोड शो के दौरान उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए और लोगों से गुजराती में उनका हाल भी पूछा.

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

Single Dose Coronavirus Vaccine

कोरोनावायरस की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिली मंजूरी

Zonal Stories Team

COVID-19 VACCINE: अभी तक विश्व में कोरोनावायरस की जितने भी वैक्सीन बनी हैं, वह सभी डबल‌ डोज की हैं. लेकिन अब रूस में सिंगल डोज वाले वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. रूस की इस सिंगल डोज वाली वैक्सीन का नाम ‘स्पुतनिक लाइट’ है. आरडीआईएफ ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है.

Muslim creamated the Hindu

कोरोना से मरने वाले हिंदू का मुस्लिम ने किया अंतिम संस्कार

Zonal Stories Team

CHAMPAARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक के शव का अंतिम संस्कार कर गंगा जमुनी तहजीब को ना केवल कायम रखा बल्कि इंसानियत अभी जिंदा है इसका भी सबूत दिया है. कोरोना के चलते एक हिन्दू व्यक्ति की मौत हो गई थी लेकिन उसके परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार नहीं करते जिसके बाद रोजा रख रहा है मुस्लिम युवक फजलू रहमान ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया.

populated city in india

बिहार की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, टॉप 3 में शामिल

Zonal Stories Desk

पटना: राजधानी पटना की हवा खराब होती जा रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में तीसरे सबसे खराब शहरों की लिस्ट में पटना शामिल हो गया है. पटना का सूचकांक बढ़कर 286 हो गया है. यानि पटना की हवा में धूल-कण समाहित हो गई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की लिस्ट में गुजरात का वातवा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां क्रमश: सूचकांक 321 और 297 है.

Lalu Prasad Yadav CBI Court

चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव को CBI कोर्ट ने दी बड़ी राहत

Zonal Stories Team

चारा घोटाला के आरोपी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जेल से बाहर आने का रस्ता साफ़ हो गया है. दरअसल, सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को रिलीज़ आर्डर जारी कर दिया है. लालू यादव को कुछ दिन पहले ही झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी. लालू प्रसाद यादव की ओर से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि कोर्ट में जमा करने के बाद अदालत ने रिलीज आर्डर जारी किया है.

Women Day delhi police invite

Women’s Day: यूपी की ये 9 महिलाएं होंगी सम्मानित, दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर ने किया आमंत्रित

Zonal Stories Desk

दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान जब सभी सुविधाएं बंद हो गई थी. दिल्ली पुलिस के मदद से कुछ महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया था. हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी थी, जिसने हॉस्पीटल जाने के दौरान PCR वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया था. अब दिल्ली पुलिस के हेर्डक्वार्टर में उन्हें सम्मानित के लिए बुलाया गया है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने इस बात की जानकारी दी है.

Lockdown in Bihar

मैथिली भाषा को फिर मिला सम्मान, प्राइमरी विद्यालय में शुरू होगी पढ़ाई

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी प्राइमरी विद्यालयों में मैथिली भाषा पढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. मैथिली को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के बावजूद भी विद्यालयों में पढ़ाई बंद कर दी गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बताया था कि बिहार में पिछले दो दशकों से मैथिली भाषा की पढ़ाई बंद कर दी गई है. बतौर रिपोर्ट, प्रेमचंद मिश्रा के बातों के बाद नीतीश कुमार ने सहमति जताई है.

corona third wave guleria

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए डॉक्टर गुलेरिया ने दिए 3 ‘मंत्र’

Zonal Stories Team

DELHI: एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तीन मंत्र दिए हैं, और साथ ही बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है. गुलेरिया ने पहले मंत्र में ‘कोविड एप्रोप्रिएट’ यानि की सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और मास्क पहनने, दूसरे में ‘निगरानी’ मतलब जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसे ट्रैक कर जरूरी कदम उठाने और आखिरी यानि की तीसरे मंत्र में वैक्सीनेशन की स्पीड और तेज करने की बात कही है.

covid bihar

कोविड महामारी से लड़ने में लोगों को मिल रही हिम्मत, covidbihar.com बना ‘मदद की नई किरण’

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बीमार हुए मरीजों तक covidbihar.com रियल टाइम अपडेट देने का काम कर रहा है, जिससे पेशेंट को उसके आस पास में मौजूद हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और मेडिसिन की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाती है. इससे अब तक लाखों लोग मदद ले चुके हैं. वहीं इसके हेल्प डेस्क में रिक्वेस्ट कर पेशेंट सीधे टीम से मदद मांग रहे हैं. कोविड बिहार टीम द्वारा जारी किए गए एक डेटा के मुताबिक, अब तक हेल्प रिक्वेस्ट के जरिए आए 80% पेशेंट को मदद सुनिश्चित की जा चुकी है.

Oxygen Lunger Kanpur UP

कानपुर में शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर, लोगों को मिल रही है जीने वाली हवा

Zonal Stories Team

KANPUR: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के विकराल रूप ने तबाही मचा रखी है. कानपुर शहर में ऑक्सीजन की मारामारी को भी देखते हुए गुमटी गुरुद्वारे ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था कर ली है यहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फ़्री में में ऑक्सीजन की खेप दी जा रही है. गुरूद्वारे की इस मुहिम से कई लोगों की जान बची है. कई मरीजों को लंगर में ही राहत की सांस दी जा रही है.

corona Third wave bihar

पानी में मिला कोरोना का संक्रामण, ICMR और WHO की रिसर्च में खुलासा

Zonal Stories Team

LUCKNOW: नदियों में शवों के बहाए जाने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कहा गया था कि इसका संक्रमण पानी में भी जीवित रहता है. वहींं, अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अध्ययन में पानी में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तीन जगह से सैंपल लिए गए थे जिसमें से 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. अब पानी में फैला कोरोना संक्रमण मनुष्य पर कितना कितना खतरनाक है, इसका अध्ययन अभी जारी है.

Flood birde ready to go groom home

दुल्हन, दूल्हे के साथ घर जाने के लिए थी तैयार, विदाई होने ही वाली थी कि आ‌ गई बाढ़

Zonal Stories Team

SARAN: बिहार के सारण जिले में एक शादी थी. शादी संपन्न हुई. सात फेरे हुए. अगले दिन सुबह दुल्हन विदाई के लिए तैयार थी. विदाई होने ही वाली थी अचानक गांव में बाढ़ आ गई और सब लोग इधर-उधर भागने लगे. अब दूल्हे के सामने मुसीबत थी कि वह अपनी दुल्हनिया को कैसे अपने घर ले जाए. किसी तरह नाव का इंतजाम किया गया और दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर नाव के सहारे अपने साथ ले गया.

PM MODI Address Coronavirus

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने आज़ राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.”

Bihar Government extended Lockdown

बिहार की नीतीश सरकार ने 8 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया है इस बार लॉकडाउन में थोड़ी बहुत राहत भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.”

Panchyat teacher shadi tenth girl

पंचायत ने सुनाया शादीशुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से निकाह करने का फरमान

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गोरखपुर के पिपराईच इलाके में पंचायत ने एक शादीसुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. बताया जा रहा था कि शिक्षक और छात्रा के बीच अवैध संबंध थे. इसी को देखते हुए पंचायत ने शिक्षक को नाबालिग छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. छात्रा के पिता ने तो पंचायत के इस फैसले को कुबूल कर लिया है. जबकि शिक्षक के पिता ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

Delhi Coronavirus new cases

मंगलवार को दिल्ली में मिले कोरोना वायरस के 316 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की लहर कमजोर होती जा रही है इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने धीरे-धीरे दिल्ली में लगी पाबंदी हटाना शुरू कर दी है. मंगलवार से तो दिल्ली में मेट्रो की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 316 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को दिल्ली में 41 मरीजों की मौत भी हुई है.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

Bihar Chief Secretary Died

बिहार के मुख्य सचिव की कोरोना से हुई मौत

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार की नीतीश सरकार में मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गई है. पिछले 15 अप्रैल को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पहले, उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. और बाद में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  

बिहार सरकार के नए कार्यकाल का पहला बजट, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद सदन में करेंगे पेश

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद आज सदन में बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री के रूप में तारकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल का यह पहला बजट है. बजट का आकार कितना बड़ा होगा. यह अब तक साफ नहीं हुआ है. 11:00 बजे के आसपास विधानसभा के सत्र की शुरुआत होगी. वहीं 2:00 बजे के आसपास वित्तीय वर्ष 2021-2022 का बजट पेश होगा. इस बजट पर बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है.

दिल्ली पुलिस द्वारा दायर नवनीत कालरा की पुलिस रिमांड वाली याचिका ख़ारिज

Zonal Stories Team

DELHI: रेस्तरां में ऑक्सीजन की जमाखोरी करने वाले नवनीत कालरा की 5 दिन की और पुलिस रिमांड बढ़ाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्थानीय कोर्ट में दोबारा याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने फिर से खारिज कर दी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अभी नवनीत कालरा से और भी पूछताछ की आवश्यकता है उसका मोबाइल फोन, मनी ट्रेल और बैंक खाते के डिटेल के साथ सामना कराया जा सके.

Israil Army Gaja Patti

इजरायल ने गाजा पट्टी पर भेजी अपनी सेना अब जमीनी स्तर पर होगी लड़ाई

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजरायल और फिलिस्तीन आतंकवादियों के बीच जारी हवाई हमला के बीच इजराइल ने गाजा पट्टी पर अपने सैनिकों को भेज दिया है. अभी तक जो लड़ाई रॉकेट के द्वारा लड़ी जा रही थी. अब वह सेना के भेजे जाने पर जमीनी स्तर पर भी लड़ी जा सकती है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी अतिवादियों के खिलाफ इजरायल का सैन्य ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक इसकी जरूरत होगी.

Gautam Gambheer foundation guilty

दवा की जमाखोरी को लेकर गौतम गंभीर की फाउंडेशन को दोषी पाया गया

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा ड्रग कंट्रोलर को फटकार लगाए जानें के बाद ड्रग कंट्रोलर ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड मरीजों को अनधिकृत रूप से प्रतिबंधित फेबी फ्लू दवा देने और उसकी जमाखोरी का दोषी पाया गया है. ड्रग कंट्रोलर की तरफ़ से हाइकोर्ट में कहा गया है कि “गौतम गंभीर के फाउंडेशन ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन किया है क्योंकि उन्हें कोरोना काल में अनधिकृत तरह से दवाओं की जमाखोरी करते हुए पकड़ा गया है.”

Fire in chemical factory

कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौक पर हो गई मौत, कई लोग हैं लापता

Zonal Stories Team

PUNE: महाराष्ट्र के पूणे से 27 किलोमीटर दूर मुशली तालुका के पिरंगुट MICD के उरावडे क्षेत्र में स्थित  एक्वा टेक्नोलॉजीज कैमिकल फैक्ट्री फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई. अभी 10 लोग लापता हैं. आग लगने के वक्त फैक्ट्री में 37 कर्मचारी थे जिनमे से 20 सुरक्षित निकाल लिया गया है, 7 लोगों का शव बरामद हुआ है जबकि अभी 10 कर्मचारी लापता हैं. आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है. बचाव और राहत कार्य जारी है.

Covid test mandatory

यूपी में हाई अलर्ट! इन राज्यों से आने वाले होंगे क्वारंटाइन

Zonal Stories Desk

लखनऊ: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल और महाराष्ट्र से यूपी आने वाले लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा. ये आदेश रोडवेज और रेलवेज दोनों से यात्रा करने वालें यात्रियों पर लागू होगा. बतौर रिपोर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों को एंटीजन टेस्ट कराना होगा. बता दें, निगेटिव आने के बाद भी 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा.

CID sub-inspector dead

CID सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले में CID के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है. ये घटना सोमवार सुबह की है. एक होटल में मिली उनकी लाश के पास से 3 खाली शराब की बोतलें बरामद की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण पर कोई बयान जारी नहीं किया है. मृतक संजय कुमार वैशाली के अरारा गांव के रहने वाले थे. उन्होनें आखिरी बार अपने मोबाइल से बहनोई को कॉल किया था.

Aamir khanleaving social media

आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट में किया भावुक

Zonal Stories Desk

MUMBAI: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने आज यानि 15 मार्च को सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होनें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इसको अलविदा कहा है. आमिर खान ने कल ही अपना 56वां जन्मदिन मनाया था, जिसके बाद उन्होनें ये घोषणा की है. उन्होनें पोस्ट में लिखा, “आप सभी को दिल से शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही आपको दूसरी खबर देना चाहता हूं कि ये सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है.”

Sonu Sood donated oxygen Cylinder

एक्टर सोनू सूद ने डोनेट कीए ऑक्सीजन सिलेंडर

Zonal Stories Team

MUMBAI:  अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल जिस तरह से कोरोनावायरस में लोगों की मदद की थी उसी तरह ठीक इस साल भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. भविष्य में जब कभी कोरोना से लड़ने वाले नायक की बात की जाएगी तो उसमें सोनू सूद का भी नाम लिया जाएगा. हाल ही में सोनू सूद ने ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि “भारत मजबूत रहे, आपके लिए मेरी तरफ से ऑक्सीजन.”

bihar panchayat election

Bihar Panchayat Election: उम्मीदवार ऑनलाइन नॉमिनेशन से कर रहे परहेज, सामने आई बड़ी वजह

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की तैयारी जोरों पर है. सभी 6 पदों के लिए नॉमिनेशन की प्रकिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के जरिए अपना नामांकन कर सकता है, लेकिन ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन नॉमिनेशन काफी कम हो रहा है. जिसकी सबसे बड़ी वजह नामांकन प्रक्रिया के दौरान शक्ति प्रदर्शन ना कर पाना है. समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने से उम्मीदवार क्षेत्र में चर्चा का विषय बन जाता है. 

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on