• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
UP Board Class 10th

यूपी बोर्ड रचने जा रहा है इतिहास, 100 साल में पहली बार होगा ऐसा

  • Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है. और जल्द ही सभी विद्यार्थियों को बोर्ड अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा करेगा. यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब 10वीं में सभी विद्यार्थी पास होंगे. पहली बार यूपी बोर्ड के कक्षा दसवीं का रिजल्ट 100 फ़ीसदी रहेगा. इससे पहले 10वीं में पास होने का सर्वाधिक रिकॉर्ड 87.66 फीसदी रहा है. ऐसा पहली बार होगा जब यूपी बोर्ड की दसवीं में कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा.

  • Source : Amar Ujala
Police hitting nails in hand and leg

युवक ने नहीं पहना था मास्क तो पुलिस ने हाथ और पैर पर ठोक दी कील

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस वालों ने एक युवक के हाथ और पैर में कील ठोक दी. युवक की गलती इतनी थी कि युवक ने मास्क नहीं पहना हुआ था. रंजीत नाम के इस युवक की मां शीला ने आरोप लगाया है कि बीते 24 मई की रात उसका बेटा सड़क किनारे बैठा था और इस दौरान वागदारी थाना के 3 सिपाही पहुंचे और उसके बेटे को मास्क नहीं लगाने के आरोप में पकड़कर पुलिस चौकी ले गई, जहां पुलिसवालों ने रंजित के हांथ और पैर में खील ठोक के भेज दिया.  

Delhi Death Coronavirus

दिल्ली: नहीं थम रहा है कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा, 1 दिन में 340 मौतें

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में पिछले 1 महीने से लगे लॉक डाउन की वजह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो लेकिन कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है.  दिल्ली में रोजाना 300 से ज्यादा के लोगों की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 4524 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 8.42 है.

Girl raped hospital Injection

अस्पताल में भर्ती युवती को नशीला इंजेक्शन देकर किया गया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

MERATH: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निजी अस्पताल में भर्ती युवती को नशीला इंजेक्शन देकर अस्पताल के कर्मचारी ने दुष्कर्म किया. युवती डिस्चार्ज होकर जब घर पहुंची तो उसने अपनें मम्मी से आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. युवती ने बताया कि वह कर्मचारी अगले तीन दिन तक बदनाम करने की धमकी देकर डराता रहा और उसे पुलिस में शिकायत न करने की भी धमकी दी. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस आरोपी की को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही.

WTC final first day

INDIA VS NEWZELAND: बारिश की वजह WTC फाइनल का पहले दिन का खेल हुआ रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना था. बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा. बारिश इतनी हुई की टॉस भी नहीं हो सका. अब यह मुकाबला शनिवार यानी 19 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे) पर शुरू होगा. बारीश ना रुकने के चलते अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम तय करने को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर पिछले कई हफ्तों से सुनवाई चल रही है दिल्ली में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति से जूझ रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने कभी सख्त लहजे में दिल्ली सरकार से सिलेंडर के दाम को तय करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

Coronavirus Record Death India

कोरोना का कहर: भारत में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 1 दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौते हुई हैं. पीछले 24 घंटे में देश में में संक्रमण के 3,48,371 मामले सामने आए हैं जबकि 4208 मरीजों की मौत हुई है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. यह आकड़ा डराने वाला है. कोरोना वायरस के संकम्रम के मामलों में तो कमी देखी जा रही है लेकीन इससे मरने वालों की संख्या में बेहिसाब बढ़ोतरी हो रही है.

Adaar Poonawala CEO Seeram Institute

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा भारत में 3 से 4 महिने में नहीं हो सकता वैक्सिनेशन

Zonal Stories Team

DELHI: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत में हो रहे वैक्सिनेशन को लेकर बयान जारी कर कहा है कि “हम दुनिया की दो सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से हैं, इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण 2-3 महीने में पूरा नहीं किया जा सकता. इसमें कई तरह की चुनौतियां और कारक शामिल होते हैं. पूरी दुनिया के लोगों को टीका लगाने में 2-3 साल का वक्त लगेगा.”

सरकारी मदद से स्वस्थ हुए ‘इस्माइल’, दवा की अधूरी खुराक से बने थे टीवी के मरीज

Zonal Stories Desk

रोहतास:  अकोढ़ीगोला  प्रखंड के बांस गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल दो साल पहले दवा की गलत खुराक के चलते एमडीआर टीबी रोग से ग्रसित हो गए थे. अब स्वास्थ्य विभाग के सहयोग एवं दवा की पूरी खुराक मिलने  के कारण स्वस्थ हो गए है. इस्माइल ने बताया कि इस बीमारी के कारण उनका वजन 58 से 45 किलोग्राम हो गया था. इलाज के बाद वजन बढ़कर 56 किलोग्राम हो गया है. विभाग के द्वारा मुफ्त इलाज और पोषाहार के लिए राशि भी प्रदान की गई है.

Mother kill 2 children

दिल्लीः दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने किया सुसाइड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली में एक महिला ने पहले अपने दोनो बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई. 5 मार्च की रात में जब महिला का पति ड्यूटी कर वापस लौटा तो खिड़की से तीनों के झूलतेे शव देख हैरान हो गया. घटना की जानकारी पति ने पुलिस को दी और पड़ोसियों के सहारे दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसा. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने किस वजह से सुसाइड किया था. अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

up panchayat election bjp

UP Panchayat Chunav: BJP ने काटा रेपिस्ट कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट

Zonal/Rohtas Patrika

UNNAO: उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए उन्नाव के फतेहपुर चौरासी से जिला पंचायत सदस्य का टिकट रेप की सजा काट रहे बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को दिया था, लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद बीजेपी ने संगीता सेंगर का टिकट काट दिया है.

Girl raped Kisaan Aandolan Delhi

बंगाल से किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती से हुआ था गैंगरेप, कोरोनावायरस से हो गई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पहुंची थी जहां पर उसके साथ गैंग रेप हुआ था. उस पीड़ित युवती की 30 अप्रैल को कोरोनावायरस के चलते मौत हो चुकी है. उसके पिता ने किसान आंदोलन में शामिल 6 लोगों के खिलाफ एफ आईआरदर्ज कराई है, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं इन छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365, 342, 354, 376 और 120 बी के तहत रेप, अपहरण, ब्लैकमेलिंग और बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है.

PM Modi 1000 Crore to Gujarat

गुजरात को पीएम मोदी सरकार इसलिए देगी 1000 करोड़ रूपए

Zonal Stories Team

GANDHINAGAR: चक्रवात तूफान ‘टाउते’ से गुजरात में हुए नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 1000 करोड़ रुपए की‌ आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. राज्य में चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र की एक टीम गुजरात जाएगी. पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ की वजह से मरने वाले के परिवार वालों को ₹200000 और घायलों को ₹50000 की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

UP PANCHAYAT CHUNAV Death Coronavirus

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की हुई मौत

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की मौत हो गई है. यह मौत कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से हुई है . चुनाव में ड्यूटी करने के दौरान और भी लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. उधर दूसरी तरफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव को तत्काल स्थगित कर चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान संक्रमित हुए और कोरोनावायरस से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख की सहायता व अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है.

दिल्ली में गुरुवार को मिले कोरोना के 238 नए मामले, 24 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 238 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 4000 से भी कम हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. धीरे-धीरे दिल्ली के हालात सुधर रहे हैं.

UP के मुज्जफरनगर में असमाजिक तत्वों ने लगाए पाकिस्तान जिंदा बाद के नारे

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चंदसीना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का मामला सामने आया है. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बुधवार रात को ट्रैक्टर से जाते समय असामाजिक तत्वों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल SI ललित कुमार ने चंदसीना जाकर शादाब व फिरोज को नामजद करने के साथ ही 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने दबिश भी दी लेकिन पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले युवक मिले नहीं.  

DRDO temperaory hospital Varanasi

DRDO ने वाराणसी में तैयार कर दिया 750 बेड वाला अस्थाई अस्पताल

Zonal Stories Team

VARANASI: माहामारी कोरोनावायरस संकट के इस दौर में अस्पताओं में लोगों को जगह नहीं मिल रही है ऐसे में अस्थाई अस्पताल की जरुरत है. कोरोना संकट को देखते हुए DRDO ने वाराणसी में अस्थाई अस्पताल तैयार कर दिया है. यह अस्पताल 750 बेड की क्षमता का है. इससे पहले DRDO ने लखनऊ में अस्थाई अस्पताल तौयार किया था.

CM Khattar Viral News

बजट सत्र के दौरान क्यों रो पड़े हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर?

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए. उन्होनें कहा, “कल रात जब मैं टीवी देख रहा था तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखा, जिसमें पार्टी की महिला विधायक रस्सी खींचते हुए दिख रही थी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल महिला दिवस था, जो महिलाओं के लिए समर्पित था, लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्होनें टीवी पर महिला विधायक की रस्सी खींचने वाले वीडियो पर कहा था.

Two smugglers arrested in rohtas

रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर गांजा तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है.  रोहतास पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक, तस्कर गांजा को सासाराम के डिहरी से एक छोटका मोड़ लेकर जाने वाले थे. पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर बोलेरो में सवार 4 तस्करों में 2 को पकड़ लिया, जबकी दो मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम नागेंद्र पाण्डेय और अजीत पाण्डेय है. पुलिस ने 13 पैकेट में भरे 24kg  गांजा तस्करों से बरामद किया है.

Rohtas Parsathua OP President

रोहतास: परसथुआ ओ.पी. अध्यक्ष सस्पेंड, विजय कुमार होंगे नए SHO

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के SP ने परसथुआ के ओ.पी. अध्यक्ष मोहम्मद कमाल अंसारी को सस्पेंड कर दिया है, और विजय कुमार सिंह को नया SHO नियुक्त किया है. कमाल अंसारी संजीव मिश्रा के कातिल को ढुंढने के लिए बनाई गई टीम में शामिल थे. SP ने ऐसा क्यों किया है? इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. बता दें, संजीव मिश्रा कांग्रेस पार्टी के करहगर सीट से विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे हैं, जिनका 27 फरवरी को मर्डर हो गया था.  

मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के अंडरवियर से निकला चिट

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में इन दिनों दसवीं के परीक्षा चल रहे हैं, जिससे लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में परीक्षार्थी के अंडरवियर के अंदर से सीट निकल रहा है. युवक नकल के लिए इतने सारे चीट के मटेरियल अंडरवियर में छुपा कर ले जा रहा था. अब तक वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है कि ये वीडियो किस केंद्र की है.

Panchyat teacher shadi tenth girl

पंचायत ने सुनाया शादीशुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से निकाह करने का फरमान

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गोरखपुर के पिपराईच इलाके में पंचायत ने एक शादीसुदा शिक्षक को दसवीं की छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. बताया जा रहा था कि शिक्षक और छात्रा के बीच अवैध संबंध थे. इसी को देखते हुए पंचायत ने शिक्षक को नाबालिग छात्रा से शादी करने का फरमान सुनाया है. छात्रा के पिता ने तो पंचायत के इस फैसले को कुबूल कर लिया है. जबकि शिक्षक के पिता ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.

12 year old girl raped in bihar

बिहार में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदो ने किया रेप

Zonal Stories Team

POORNIYA: बिहार के पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. पूर्णिया जिले में दो युवकों ने 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया. दोनों युवकों ने बच्ची के हाथ पैर बांधकर उसके साथ रेप किया और फिर उसे मक्के के खेत में फेंक दिया. मक्के के खेत में बच्ची बेहोशी की हालत में मिली. बच्ची की मां ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों आरोपी फरार हैं.

Father seeks help from PM

गोरखपुर: ‘परी’ के पापा की PM से पुकार, नहीं मिली मदद तो जा सकती है जान

Zonal Stories Desk

गोरखपुर: गोरखपुर के शाहपुर निवासी मुक्तिनाथ गुप्ता ने अपनी बेटी के जीवन बचाने के लिए सीएम योगी और पीएम से मदद की गुहार लगाई है. उनकी बेटी(परी) को ‘प्रोग्रेसिव स्पाइनल मस्कुलर एंट्रॉफी’ नाम की बीमारी है, जिसके इलाज के लिए 22 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरुरत है. उन्हें इस बीमारी के बारे में दिल्ली एम्स में पता चला था. बता दें, इस बीमारी से ग्रसित होने के बाद मांसपेशियां कमजोर हो जाती है और धीरे-धीरे कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर देता है. सही इलाज नहीं मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है.

nalanda doctor murder his wife

जम्मू में आर्मी ऑफिसर ने खुद को मारी गोली, सुसाइड बना राज

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक आर्मी ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है. सेना के अधिकारियों ने खबर की जानकारी देते हुए बताया है कि सैन्य डिपो में एक आर्मी जवान सुदीप भगत सिंह ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के पीछे की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि मामले की छानबीन जम्मू पुलिस और सेना द्वारा किया जा रहा है.

Rohtas students protest

रोहतास: सासाराम में छात्रों के पथराव से हालात बेकाबू, कोचिंग बंद कराने पहुंची थी पुलिस

Zonal Stories Desk

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है. आज सुबह जब जिले के सासाराम में बिहार पुलिस सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक कोचिंग को बंद कराने पहुंची थी, तभी वहां पढ़ने आए छात्रों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी मच गई. बता दें, बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार सरकार ने 4 से 11 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ प्राइवेट शिक्षण संस्थान को भी बंद करने का आदेश दिया था.

Production of Sputnik V Vaccine startet in India

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक का उत्पादन भारत में शुरु हुआ

Zonal Stories Team

DELHI: रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन भारत में शुरू हो चुका है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और पैनेसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. भारत में हर साल भारत पेंसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगी. रूस की यह वैक्सीन कोरोना वायरस से जंग में 91.6 फ़ीसदी कारगर है.

UP Deputy CM son's marriage

कोरोना के साए के बीच यूपी के डिप्टी सीएम के बेटे की हुई शादी

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी शुक्रवार को संपन्न हुई. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, “कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवारी जनों के साथ मेरे सुपुत्र चि० श्री योगेश कुमार मौर्य का शुभ विवाह आयु० अंजलि मौर्य संग संपन्न हुआ. इस अवसर पर मैं आप सभी के आशीर्वाद व शुभेच्छाओं की कामना करता हूं. कोविड के कारण आप सभी के प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रहा.”

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

Election Commission Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसलिए लगाई फटकार

Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “हमें सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर ना करें.” साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगले आदेश तक दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को बरकरार रखें.  

Bihar declared Black Fungus Epidemic

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भारी तादाद में ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी घोषित कर दिया है. राज्य सरकार ने इससे जुड़े कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. देश में धीरे-धीरे ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और भी कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

UPSC PRE EXAM POSTPONED

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा को किया स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

Zonal Stories Team

UPSC PRE EXAM POSTPONED: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सिविल सेवा की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. लेकिन अब इसे स्थगित कर के 10 अक्टूबर को कर दिया है. यानी अब 27 जून को होने वाली यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

Delhi yoga gym open

दिल्ली में जिम और योग केंद्र खोलने की सरकार ने दी अनुमति, लेकिन शर्ते लागू

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में सोमवार से योग केंद्र और जिम खुल सकेंगे. लेकिन इसकी क्षमता 50 फीसदी से अधिक नहीं होगी. राज्य सरकार ने बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, और होटल में भी शादी की इजाज़त दे दी गई है. जिसमें 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए इसका ऐलान किया है. बतौर रिपोर्ट, पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जिसकी संख्या 85 है.

up Lockdown CM yogi

यूपी में लॉकडाउन पर सरकार का रुख साफ, जानिए क्या कहा?

Zonal Stories Desk

LUCKNOW: कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ रहा है. आए दिन कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई राज्य की सरकारों ने विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगा रखा है. हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये साफ किया है कि अभी सरकार यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है. इसलिए मजदुर पलायन ना करें.

Russian Sputnik Vaccine Rate

रूस से आई वैक्सीन की कीमत का हुआ खुलासा, इतने रुपए में मिलेगी वैक्सीन

Zonal Stories Team

RUSSIA VACCINE: रूस से भारत आई वैक्सीन स्पूतनिक वी वैक्सीन की कीमत भारती बाज़ार के लिए तय की जा चुकी है. अभी इस वैक्सीन की एक डोज की कीमत 995.40 रुपए होगी लेकिन जब इसका उत्पादन भारत में शुरु हो जायेगा तो इसके रेट में कमी की जायेगी. रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी भी अगले सप्ताह से भारती बाज़ार में उपलब्ध होगी.

UP PANCHAYAT CHUNAV Police

UP PANCHAYAT CHUNAV: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. कई मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. वही एटा जिले में मतगणना केंद्र पर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. फिरोजाबाद में भी मतगणना केंद्रों पर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाई.

what is GNCTD Bill

GNCTD Bill हुआ पास, केजरीवाल की शक्तियां ख़त्म!

Zonal Stories Desk

DELHI: दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज आम आदमी पार्टी(AAP) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में धरना दिया है. इस विधेयक के पास होने के बाद दिल्ली सरकार को किसी भी फैसले के लिए पहले उपराज्यपाल(LG) से अनुमति लेनी होगी. केजरीवाल ने कहा है कि अगर सरकार का मतलब LG है तो फिर जिसे जनता ने वोट देकर चुना है उनके साथ ये धोखा होगा. दिल्ली में इस बिल के खिलाफ हुए प्रदर्शन में AAP के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Kejriwal appeals cancels CBSE exam

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- केंद्र सरकार रद्द करें CBSE की परीक्षा

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि इस बार दिल्ली के 6 लाख बच्चे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे. एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे. इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है. इसलिए केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द करें.

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

CEO poonawala Serium Institute

सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा ताकतवर लोगों से मिल रही हैं धमकियां

Zonal Stories Team

भारत में रोजाना कोरोनावायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. उधर वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है. कोवीशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन के डिमांड के लिए बढ़ते दबाव को लेकर कहां है कि उन्हें भारत के कई प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिल रही है. भारत सरकार ने पुणे वालों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है वह लंदन चले गए हैं.

Girlfriend protest at boyfriend home

लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के घर पर दिया धरना, वजह जान आप भी हो जायेंगें हैरान

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के कुड़वा गांव में एक लड़की दीपक नाम के अपनें बॉयफ्रेंड के घर के सामने धरने पर बैठ गई और दीपक से शादी के लिए जिद्द करने लगी. मल्हीपुर गांव की रहने वाली लड़की और दीपक के बीच पिछले 7 साल प्रेम प्रसंग चल रहा है. दीपक ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन दीपक अपनें परीवार वालों के साथ फरार चल रहा है. घर पर ताला लगा हुआ है. गांव वालों ने किसी तरह लड़की को समझा बुझाकर उसे उसके घर भेजवा दिया.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on