मुंबई: साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 26 मार्च को ये फिल्म एक साथ देश के विभिन्न सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है. इससे पहले 9 अप्रैल को इस फिल्म के रिलीज़ होने कीआसंका जाताई जा रही थी. इस फिल्म में साइना नेहवाल के रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी, जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहे हैं.