रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. एक युवक का शव अपने गांव के नजदीक ही मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि युवक अपनी होने वाली पत्नी से शिवसागर रेलवे स्टेशन पर मिलने गया था. चंदवा गांव की युवती से मृतक लड़के की शादी मई में होनी थी. मृतक युवक किरहिंडी का रहने वाला था. लड़की को भी मारने का प्रयास किया गया था वो भागते हुए सासाराम बेदा पुल के नजदीक आ गई, संजय आनंद हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.