• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

  • Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

  • Source : TV 9 Hindi
Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

IPL 2021 Matches UAE

BCCI का ऐलान, UAE में खेलें जायेंगें आइपीएल के बचे हुऐ मुकाबले

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. आधे मैच हो चुके थे आधे मैच बचे थे. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. अब बिल्कुल कंफर्म हो गया कि आईपीएल के 31 बचे हुए मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 या 20 सितंबर से होगी और आईपीएल का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा .

Viral video police and Woman

पुलिस और महिला के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला पुलिस वालों से मारपीट करती देखी जा रही है. दरअसल, बिहार में लॉक डाउन लगा हुआ है, बेगूसराय में दो महिलाएं बाहर घूम रहीं थीं तो पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद एक महिला और पुलिस वालों के बीच बहस हुई, कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई.

Bihar declared Black Fungus Epidemic

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भारी तादाद में ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी घोषित कर दिया है. राज्य सरकार ने इससे जुड़े कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. देश में धीरे-धीरे ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और भी कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है.

Bihar Remedesivir Injection Increase

केंद्र सरकार ने बढ़ाया बिहार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा

Zonal Stories Team

BIHAR: केंद्र सरकार ने बिहार को मिलने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शन के कोटे को बढ़ा दिया है. बिहार को रेमडेसीविर इंजेक्शन का कोटा बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दिया गया है. रेमडेसिविर इंजेक्शन के आवंटन की मात्रा का 50 प्रतिशत सिविल सर्जन द्वारा जिला के सरकारी अस्पतालों में और 50 प्रतिशत चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना पेशेंट के लिए भेजा जाएगा.

Civil Surgeon Sheikhpura

बिहार सरकार ने मृतक को प्रमोट कर बनाया सिविल सर्जन, रोहतास में पिछले महीने हो चुकी है मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार में एक मृत डॉक्टर को प्रमोट कर शेखपुरा का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. मृतक डॉक्टर राम नारायण राम पहले बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर काम करते थे. 7 फरवरी 2021 को उनकी मौत हो गई थी. इस मामले पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि तबादले की प्रक्रिया लंबी होती है. 20 से 1 माह तक का समय लग जाता है. हालांकि उन्होनें जांच के आदेश दे दिए हैं.

SC order of rape case

यूपी के मेडिकल कॉलेज पर SC ने लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, नियमों की अनदेखी करने का आरोप

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूपी के सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कॉलेज पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप है. कॉलेज ने सत्र 2017-18 में 136 छात्रों का दाखिला लिया था. बता दें, जुर्माने से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायत करने के लिया किया जाएगा. जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट की पीठ ने छात्रों की परीक्षा कानपुर के छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी.  

UP government workers Rupees

यूपी सरकार ने श्रमिकों को दी बड़ी राहत, 23 लाख श्रमिकों के खाते में 230 करोड़ रुपए

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ़्यू के चलते मजदूर व श्रमिक दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे. मुसीबत की इस घड़ी में यूपी की योगी सरकार ने श्रमिकों को बड़ी राहत दी है. यूपी सरकार ने 23 लाख संतो के खाते में 230 करोड़ रुपए डाले हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक-एक हज़ार रुपए डाले गए हैं.

IIT Patna Placement Record

कोरोना काल में IIT पटना के छात्रों को मिला लाखों का पैकेज, प्लेसमेंट ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Zonal/Rohtas Patrika

PATNA: आईआईटी पटना ने प्लेसमेंट के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 45 और अधिक कंपनियों ने आईआईटी पटना के कैंपस प्लेसमेंट में भाग लिया है. यानि कुल 109 कंपनियां आई हुई हैं. बीटेक के अंतिम वर्ष के एक छात्र को सबसे ज्यादा 52.50 लाख रुपए का पैकेज एमटीएक्स ग्रुप‌ की तरफ से मिला है. वहीं, दूसरा सबसे अधिक पैकेज 47 लाख का है और तीसरा 43.50 लाख रुपए का सालाना पैकेज है.  

Lockdown extended in Uttar Pradesh

यूपी के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मैसेज के माध्यम से भेजी गई है. धमकी के साथ मैसेज भेजने वाले ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. साथ ही साथ उसने कहा है कि 4 दिन का समय दे रहा हूं जो करना हो कर लो.

Coronavirus new case UP

बुधवार को उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना के 1514 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर आ रही है. कोरोना के संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1514 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 115 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश पमें रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत तक पहुंच गई. यूपी में इस समय कोरोना के 28 हजार 694 एक्टिव केस हैं. यूपी कोरोना वायरस की 5 करोड़ जांच करने वाला पहला राज्य बन गया है.

Pashupati Paras National President LJP

LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए पशुपति पारस

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी में कलह के बीच चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को एलजीपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. चिराग पासवान को एलजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया था. इस समय लोक जनशक्ति पार्टी दो गुटों में बट गई है. एक गुट भांजे चिराग पासवान का है तो दूसरा गुट चाचा पशुपति पारस का है. पशुपति पारस एलजीपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

Aamir khanleaving social media

आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट में किया भावुक

Zonal Stories Desk

MUMBAI: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने आज यानि 15 मार्च को सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होनें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इसको अलविदा कहा है. आमिर खान ने कल ही अपना 56वां जन्मदिन मनाया था, जिसके बाद उन्होनें ये घोषणा की है. उन्होनें पोस्ट में लिखा, “आप सभी को दिल से शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही आपको दूसरी खबर देना चाहता हूं कि ये सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है.”

Sputnik V available bihar

स्पूतनिक वी को लेकर खूशखबरी, पटना के इस हॉस्पिटल में लगेगी वैक्सीन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में भी अब लोग रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी का डोज ले सकेंगे. इसकी शुरूआत पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल जयप्रभा मेदांता से होगी. मेदांता के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा है कि शुक्रवार से स्पूतनिक वैक्सीन लगाने की सभी जरूरी तैयारी कर ली गई है. बतौर रिपोर्ट, टीका बुधवार को ही पहुंचना था लेकिन कुछ कारणों के चलते गुरूवार की सुबह तक पहुंचेगा. यह टीका 91% से अधिक प्रभावशाली है.

help to prevent corona

रोहतास में फिर बनाया जा सकता है ‘कंटेनमेंट जोन’, अलर्ट जारी!

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है. सरकार ने राज्य के सभी जिलाअधिकारियों को कोरोना संबंधी जारी गाइडलाइन पालन कराए जाने का निर्देश दे दिया है. रोहतास में स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए सजग हो गया है. हालांकि अभी तक बिहार में कोरोना के नए स्ट्रैन की कोई अधिकारिक पुष्टि नही हुई है.

Allahabad university promotion employee

UNIVERSITY OF ALLAHABAD: 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ है. कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तवकी अध्यक्षता में ऑनलाईन मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है. 1998 के बाद पहली बार गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है. कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय ने सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जायेगा.

Lockdown in Bihar

बिहार में 15 मई तक लगा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

BIHAR: महामारी कोविड-19 नामक कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया. हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से लॉकडाउन ना लगाने पर सवाल किया था.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

Bihari lichi exported Dubai

पहली बार मुजफ्फरपुर की लीची ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से जाएगी विदेश

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार का कोई उत्पाद पहली बार ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से विदेश भेजा जाएगा. मुजफ्फरपुर की शाही लीची को पहली बार राज्य से फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट मिला है. अब मुजफ्फरपुर की शाही लीची को बिहारी उत्पाद के नाम से विदेशों में भेजा जाएगा. अभी फिलहाल यह शाही लीची दुबई भेजी जा रही है. दुबई में यह लिची ‘बिहार की लीची’ के नाम से जानी जाएगी.    

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

UP constable committed suicide

यूपी के सिपाही ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, बच्चों को किया घायल, फिर ख़ुद कर ली आत्महत्या

Zonal Stories Team

GAJIPUR: यूपी के गाजीपुर के दिलदारनगर नगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में सिपाही ने एक धारदार हथियार से पहले अपनें पत्नी को मार और बच्चों को घायल कर ख़ुद ट्रेन के आगे कूदकर अपनी आत्महत्या कर ली. उसिया गांव निवासी मुंशी यादव 42 प्रयागराज में तैनात था. जनवरी में उसक ट्रांसफर फतेहपुर ज़िला में हुआ था. वह वहां पुलिस लाइन में आमद कराकर बीमारी दिखाकर बीते 5 जनवरी से ही मेडिकल लीव पर था.

Iqbal Ansari Babri Masjid

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लगाया आरोप, ट्रस्ट पर लोग नहीं कर रहे भरोसा

Zonal Stories Desk

AYODHYA: SC के दिए आदेश के बाद अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनो पक्षकारों(हिंदू और मुस्लिम) के तरफ से बनाए ट्रस्ट में फंड इकठ्ठा किया जा रहा है. इसी बीच मस्जिद के लिए गठित ‘इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के ऊपर बाबरी मस्जिद पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होनें कहा है कि यह ट्रस्ट निजी ट्रस्ट है लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं. ट्रस्ट को बने 16 महीना हो चुका है, लेकिन मस्जिद निर्माण के लिए अभी तक मात्र 20 लाख रुपए ही एकत्र किया जा सका है.

IPL 2021 postponed BCCI

कई खिलाड़ियों के कोरोनापॉजिटिव होने के बाद आईपीएल 2021 किया गया स्थगित

Zonal Stories Team

 MUMBAI: आई पी एल 2021 को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कई टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले कई स्वदेशी और कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर जा भी चुके थे. अब कोरोनावायरस की दूसरी लहर जब तक थम नहीं जाती तब तक आईपीएल से स्थगित ही रहे.

help to prevent corona

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, घातक होगी चौथी लहर

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: राजधानी में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज की गई, तो वहीं 26 फरवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक दर्ज किया गया था. राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इसी तरह कोरोना के नए केस दर्ज होते रहे. तो बहुत जल्द कोरोना की चौथी लहर भी दस्तक दे देगी, जिसके प्रभाव पहले की तुलना में ज्यादा घातक होंगे.

Oxygen Refeling blast in Lucknow

लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटा, अब तक 3 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

LUCKNOW: लखनऊ में ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. लखनऊ के चिनहट केकेटी ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना की जांच को लेकर डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है.

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

Delhi University created history

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, स्टूडेंट्स को अब नही करना होगा डिग्री के लिए महीनों इंतजार

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: 27 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने अपने 97वें दीक्षांत समारोह में यूजी–पीजी के छात्रों को एक साथ 1,78,719 डिजिटल डिग्री देने का रिकार्ड बनाया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है जो किसी यूनिवार्सिटी द्वारा बनाया गया है. बतौर रिपोर्ट, स्टूडेंट्स को डिग्री लेने के लिए महीनों इंतजार नही करना पड़ेगा. वे इसे अपने निजी मेल से डाउनलोड कर सकेंगे. दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Patna PMCH Hospital Firing

पटना के अस्पताल में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 लोग हुए घायल

Zonal Stories Team

PATNA: ‌ पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच परिसर में दिनदहाड़े गोलियों की बौछार हो गई. गोलियों की बौछार में 3 लोग घायल भी हुए. गोलियों की बौछार से पीएमसीएच अस्पताल में हड़कंप मच गया मौके पर पास के थाने की पुलिस ने पहुंचकर फायरिंग करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच करने में जुट गई है.  

Family refused to take dead Body

परिवार वालों ने संक्रमित शव को लेने से किया मना, अस्पताल ने कहा मृतक नहीं था संक्रमित

Zonal Stories Team

SHAJHANPUR: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है जहां पहले एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित बताया गया और फिर जब उसकी मौत हो गई तो अस्पताल वालों का कहना है कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं था. दरअसल, मौत के बाद जब व्यक्ति के शव को एंबुलेंस घर पर लेकर पहुंची तो घर वालों ने शव को लेने से इनकार करते हुए शव को शमशान घाट ले जाने को कहा एंबुलेंस के ड्राइवर शव को सीधा वापस अस्पताल ले गया तो डॉक्टर ने कहा कि व्यक्ति संक्रमित नहीं था.

Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

rohtas loot case recovery

रोहतास: 10 लाख लूट मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, कटिहार से पैसे बरामद

Zonal Stories Desk

ROHTAS: रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले में अपराधियों ने 17 मार्च को भरत तिवारी से 10 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया था, जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुख्य आरोपी पप्पू यादव के घर छापेमारी कर तीन लाख पांच हजार रुपए बरामद कर लिए है. पुलिस ने बाकी के बचे पैसों को भी जल्द बरामद को कहा है.

Ganga river water level

बिजनौर में गंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मडराया खतरा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: समय से पहले मानसून आने और लगातार भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में दिख रही हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्जनों गांव पर संकट मडरा रहा है.  गांव की दूरी मात्र 75 मीटर रह गई है. प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को गंगा तट की ओर न जाने की हिदायत दी है.

Force Marriage villeger

लड़की से मिलने गया था युवक तो गांव वालों ने करा दी शादी

Zonal Stories Team

DANAPUR: बिहार के दानापुर के सकरौचा गांव की एक शादी बड़े चर्चे में है. चुनचुन नाम का युवक पास के गांव तारनपुर की एक लड़की से मिलने गया था तो गांव वालों ने उसकी शादी उसी लड़की से करा दी लेकिन अब दूल्हज ने पत्नी को स्वीकार करने से मना कर दिया है. अनोखी शादी का यह मामला थाने तक पहुंच गया है. दूल्हे ने आरोप लगाया है कि गांव वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी कराई है

what is crypto tax

क्या है Crypto Tax? कब से किया जाएगा लागू

Zonal Stories Team

क्रिप्टो एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है. जिसके प्रॉफिट पर अब 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. यानि अगर आप एक लाख का क्रिप्टो खरीदते हैं और उसे दो लाख में बेचते हैं तो आपको मिले 1 लाख के प्रॉफिट पर सरकार टैक्स वसूलेगी. यानि की एक लाख का तीस प्रतिशत तीस हजार रूपये सरकार को देने होंगे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में इस साल का आम बजट पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. इसे अप्रैल 2022 से अमल में लाया जाएगा. 

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना की दूसरी सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण की रफ्तार इस कदर हावी है कि देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है. भारत को देश-विदेश से मदद मिल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर शनिवार को एक सदस्य राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है या ट्रांसपोर्ट पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी और काम करेगी.  

Madhya Vidyalay Patluka

रोहतास: ट्रेन की बोगियों वाले मध्य विद्यालय में मिल रही गुरुकुल की शिक्षा

Zonal Stories Desk

रोहतास: जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में स्थित पतलूका मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बेहद ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है. यहां पढ़ने वाले हर छात्र को भारतीय गुरुकुल के परंपरा से आधुनिकता की ओर जोड़ा जाता है. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यह सभी काम सरकार के फंड से ही होते हैं. बता दें, इस विद्यालय को एक ट्रेन की तरह डिजाइन किया गया है.

Cardiologist Dr. Prabhat Kumar Died

बिहार के मशहूर डॉक्टर का कोरोना से निधन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार का कोरोना से निधन हो गया है. डॉ. प्रभात कुमार ने हजारों गंभीर रोगियों को नया जीवन दीया था लेकिन ख़ुद कोरोना जंग हार गए. वे बिहार ही नहीं देश के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट थे. डॉ. प्रभात कुमार ने मंगलवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसली. डॉ. प्रभात बीते 1 को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. हालत गंभीर होने पर दस मई को उन्हें पटना से एयर एंबुलेंस से हैदराबाद भेजा गया था.

Police Drug Supply Arrested

ट्रक के सहारे हो रही थी मादक पदार्थ की सप्लाई, पुलिस ने धर दबोचा

Zonal Stories Team

PRATAPGARH: यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त कर ली है. पुलिस ने करीब 30 क्विंटल मादक पदार्थ (डोडा चूरा) बरामद किया है. पहले ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और जब पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे रोका तो ट्रक के ड्राइवर ने सारा सच बता दिया. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो 150 प्लास्टिक के कट्टे भरे मिले. तलाशी लेने पर कट्टो में डोडा चूरा भरा मिला. जब्त अवैध डोडा चूरा की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

Lockdown in Bihar

CM नीतीश कुमार ने बिहार में प्रजनन दर घटने का किया दावा, विपक्ष ने क्रेडिट लेने पर कसा तंज

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य के प्रजनन दर में कमी उनकी सरकार के नीतियों के वजह से आई है. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार इसे और नीचे ले जाने की कोशिश कर रही है, जिसका रिजल्ट आने वाले समय में देखने को मिलेगा. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने तंज कसा है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रजनन दर में कमी आने का कारण समाज में जागरूकता और महिलाओं का सजग होना बताया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on