रोहतास: सासाराम के नवरतन बाजार में आज शाम के करीब 4 बजे जदयू नेता परमजीत सिंह पर गुरुद्वारा जाने के दौरान हमला किया गया, जिसमें परमजीत सिंह घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मनोज कुमार साव नाम का शराब माफिया ने इस हमले को अंजाम दिया है. मनोज ने हमला करते हुए 1984 की हालत कर देने की धमकी भी दी है. बतौर रिपोर्ट, मनोज द्वारा अवैध संचालित किए जा रहे शराब के ठेके को परमजीत सिंह ने नष्ट कर दिया था. जो कि उनके जमीन में था.