• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया

यूपी में मंगलवार को मिले कोरोना के 8737 नए मामले

  • Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 8737 नए मामले मिले हैं. जबकि 255 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में वर्तमान में ‌ कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,36,342 है. वहीं, अब तक यूपी में कोरोना के 4,52,31,090 टेस्ट हो चुके हैं. यूपी को छोड़कर भारत के कीसी भी राज्य ने ‌इतने टेस्ट नहीं किए हैं.

  • Source : अमर उजाला
Gajiyabad police notice Twitter

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को इसलिए भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

GAJIYABAAD: यूपी के गाजियाबाद के लोनी के एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड तो कर ही रहा है. साथ ही साथ यह खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है. बुजुर्ग की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने वाला इस भड़काऊ वीडियो के वायरल होने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है और जिम्मेदार अधिकारी को विवेचना में शामिल होने का भी निर्देश दिया है. इसी मामले को लेकर पहले ही यूपी पुलिस ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

Corona Warrior incentive UP

कोरोना योद्धाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, यूपी कैबिनेट की मंजूरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कोविड-19 के लिए कोरोना योध्याओं को उत्साहित करने के लिए उनके वेतन के साथ में 25 परसेंट अतिरिक्त मानदेय देने का फैसला किया है. डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी सहित, लैब में काम करने वाले कर्मियों और चिकित्सक छात्र-छात्राओं को भी यह प्रोत्साहन राशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी. बुधवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे है.

Girlfriend reached her boyfriend home with band Baja baraat

बैंड बाजा बारात के साथ गर्लफ्रेंड अपनें बॉयफ्रेंड के घर पहुंची

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के के सरदानगर के रामपुर गांव में एक एक लड़की बैंड बाजा के साथ बारात लेकर अपनें बॉयफ्रेंड के साथ घर पहुंच गई. दरअसल, जब लड़की को पता चला की उसके बॉयफ्रेंड की दो दिन बाद शादी किसी और से होने वाली है तो लड़की बारात लेकर बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. लड़की का कहना है कि क़रीब 1 साल से उनका अफेयर चल रहा था लेकिन आर्मी में नौकरी पाने के बाद उसके बॉयफ्रेंड का मन बदल गया और उसने मुझसे शादी करने से मना कर दिया.

MRI Rate in Delhi

दिल्ली में अब 50 रुपये में होगी MRI, जरुरतमंदो को मिलेगी मदद

Zonal Stories Desk

दिल्ली: ‘दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी’ के द्वारा दिल्ली में डायग्नोस्टिक सेंटर खोला जा रहा है, जिसमें वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराई जाएगी. जहां MRI और MII जैसे जांच के लिए सिर्फ 50 रुपये देने होंगे. यह जांच सेंटर दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा में खोला गया है. इसकी जानकारी कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्टीट कर दी है. आज इसकी शुरुआत की जा रही है. यहां CT Scan, Ultra Sound & Digital X Ray की भी सुविधा दी गई है.

Lockdown end in Bihar

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन के खत्म होने का किया ऐलान

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काबू करने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा हुआ था. बिहार सरकार ने लॉकडाउन के खत्म होने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी.”

Civil Surgeon Sheikhpura

बिहार सरकार ने मृतक को प्रमोट कर बनाया सिविल सर्जन, रोहतास में पिछले महीने हो चुकी है मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार में एक मृत डॉक्टर को प्रमोट कर शेखपुरा का नया सिविल सर्जन बनाया गया है. मृतक डॉक्टर राम नारायण राम पहले बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर काम करते थे. 7 फरवरी 2021 को उनकी मौत हो गई थी. इस मामले पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि तबादले की प्रक्रिया लंबी होती है. 20 से 1 माह तक का समय लग जाता है. हालांकि उन्होनें जांच के आदेश दे दिए हैं.

Two smugglers arrested in rohtas

रोहतास पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर गांजा तस्कर को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा है.  रोहतास पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के मुताबिक, तस्कर गांजा को सासाराम के डिहरी से एक छोटका मोड़ लेकर जाने वाले थे. पुलिस ने मौके का फायदा उठाकर बोलेरो में सवार 4 तस्करों में 2 को पकड़ लिया, जबकी दो मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम नागेंद्र पाण्डेय और अजीत पाण्डेय है. पुलिस ने 13 पैकेट में भरे 24kg  गांजा तस्करों से बरामद किया है.

first virtual model school

दिल्ली सरकार ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को मिलेगी 3000 की पेंशन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि पूरी दिल्ली में 300 जगहों पर जागरूकता अभियान और 262 जगह, जहां पर सुबह मजदूर इकट्ठे होते हैं, वहां रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे. 22 फरवरी से शुरु वो रहे रजिस्ट्रेशन कैंप को आने वाले एक महीने तक लगाया जाएगा, जिसका समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. बता दें, अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं और आप महिला वर्कर हैं तो अगर किसी कारण से बच्चा मिसकैरेज होता है तो महीला को इलाज के लिए 3000 रुपये की मदद मिलेगी.

UP police constable theft

वर्दी में निकला चोर, सीसीटीवी के मदद से रंगे हाथों पकड़ा गया सिपाही

Zonal Stories Desk

लखनऊ: लखनऊ के शॉपिंग मॉल में चोरी करते हुए यूपी पुलिस का एक सिपाही पकड़ा गया है. ये मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र में स्थित v-mart का है. बताया जा रहा है कि सिपाही ट्रायल रूम में कपड़े बदलने के बहाने गया था, लेकिन जब बाहर निकला तो वर्दी पहना हुआ था. वो शॉपिंग मॉल से बाहर निकला तभी मेटल डिटेक्टर का सायरन बजने लगा. कर्मचारियों को रोकने पर सिपाही धौंस जमाने लगा. मैनेजर ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से सिपाही को रंगे हाथों पकड़ लिया है.

Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

UP college exam cancel

UP: यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा रद्द, फाइनल ईयर की परीक्षा अगस्त में

Zonal Stories Team

LUCKNOW: महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर यूपी के विश्वविद्यालयों की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. स्नातक और‌  स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राओं की परीक्षाएं अगस्त में कराई जा सकती हैं. इससे पहले यूपी सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. सत्र 2020-2021 में ज्यादातर परीक्षाओं को रद्द किया गया.

Jcb original name

JCB तो कंपनी का नाम है, आखिर इस गाड़ी को बोलते क्या हैं?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: रोड बनाने या कहीं खुदाई करने के लिए JCB का इस्तेमाल किया जाता है. सभी इससे परिचित हैं, लेकिन JCB का असल नाम क्या है? किसी को नही पता होगा. दरअसल इस वाहन का नाम ‘बैकेहो लोडर’ है. यह दोनों तरफ से काम करती है, और इसे चलाने का तरीका भी काफी अलग होता है. इसे स्टेयरिंग के बजाय लीवर्स के माध्यम से हैंडल किया जाता है. इसमें एक साइड के लिए स्टेयरिंग लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं.

Mother kill 2 children

दिल्लीः दो बच्चों की हत्या के बाद मां ने किया सुसाइड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: दिल्ली में एक महिला ने पहले अपने दोनो बच्चों की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई. 5 मार्च की रात में जब महिला का पति ड्यूटी कर वापस लौटा तो खिड़की से तीनों के झूलतेे शव देख हैरान हो गया. घटना की जानकारी पति ने पुलिस को दी और पड़ोसियों के सहारे दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसा. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने किस वजह से सुसाइड किया था. अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

Gange rape women Hospital Patna

पटना के प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला के साथ हुआ गैंगरेप, बेटी ने फेसबुक पर किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है. पटना के पारस अस्पताल में आईसीयू में कोरोनावायरस से जंग लड़ रही महिला के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने गैंग रेप किया गया है. महिला की बेटी ने अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि महिला के साथ रेप हुआ है कि नहीं लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है.

Coronavirus Vaccine State Central Government

वैक्सीन की कमी पर बोली केंद्र सरकार, कहा अभी भी राज्यों के पास है, वैक्सीन

Zonal Stories Team

भारत में 1 मई से टीकाकरण का तीसरा अभियान शुरू हो चुका है. टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों ने तीसरे फेज का टीकाकरण शुरू नहीं किया है. इसी पर केंद्र सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि 78 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सिंग खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है और अगले 3 दिनों के भीतर छप्पन लाख से अधिक अतिरिक्त वैक्सीन की खोज राज्यों को पहुंचाई जाएगी.

CID sub-inspector dead

CID सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध हालत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

Zonal Stories Desk

GOPALGANJ: बिहार के गोपालगंज जिले में CID के सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार की संदिग्ध हालत में लाश पाई गई है. ये घटना सोमवार सुबह की है. एक होटल में मिली उनकी लाश के पास से 3 खाली शराब की बोतलें बरामद की गई है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण पर कोई बयान जारी नहीं किया है. मृतक संजय कुमार वैशाली के अरारा गांव के रहने वाले थे. उन्होनें आखिरी बार अपने मोबाइल से बहनोई को कॉल किया था.

Lockdown in Bihar

रूपेश हत्याकांड में उनकी पत्नी ने CM नीतीश से लगाई गुहार, CBI जांच की मांग

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के कथित खुलासे के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा है कि उनके पति की हत्या सीएम आवास से महज एक किलोमीटर के दायरे में की गई थी. पति के हत्यारे को पकड़ने के लिए उसने सीएम से 7 फ़रवरी को ही मुलाकात की और इस हत्याकांड में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की थी.

Prashant Kishore join congress

प्रशांत किशोर ने ज्वाइन किया कांग्रेस, कैप्टन अमरिंदर ने ट्वीट कर दी जानकारी

Zonal Stories Desk

दिल्ली: प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, “प्रशांत किशोर के प्रधान सलाहकार के पद पर ज्वाइन किए जाने पर मुझे खुशी हो रही है.” बता दें, पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत दिलाने में प्रशांत किशोर का अहम योगदान रहा था. आज से एक साल पहले प्रशांत ने जनता दल(यूनाइटेड) से इस्तीफा दिया था.

IPL 2021 postponed BCCI

कई खिलाड़ियों के कोरोनापॉजिटिव होने के बाद आईपीएल 2021 किया गया स्थगित

Zonal Stories Team

 MUMBAI: आई पी एल 2021 को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कई टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले कई स्वदेशी और कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर जा भी चुके थे. अब कोरोनावायरस की दूसरी लहर जब तक थम नहीं जाती तब तक आईपीएल से स्थगित ही रहे.

nalanda doctor murder his wife

रोहतास: सासाराम में बिजली के करंट से एक की मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई है. ये घटना सासाराम के फजलगंज के चंद्रवंशी नगर की बताई जा रही है. हालांकि शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान बेलाढ़ी नहर रोड के अग्नि गांव का निवासी गांधी चरण के रुप हुई है. युवक एयरटेल में नेट डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

Lalu security forces

लालू के बाद अब उनके सुरक्षा बलों का ‘घोटाला’, अस्पताल से लेकर भाग गए गद्दे और तकिये

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनका इलाज झारखंड के रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. आरोप है कि उनके सुरक्षा में मौजूद पुलिस के जवान अस्पताल से गद्दा, तकिया और कुछ जरुरी समान लेकर गायब हो गए हैं. इस बात की जानकारी हॉस्पीटल द्वारा एसएसपी सुरेंद्र झा को दी गई है. अस्पताल ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. सुरेंद्र झा ने इस मामले पर पुलिसवाले पर कार्रवाई करने को कहा है.

Congress leader chitrakoot suicide

दिल्ली पुलिस में ड्यूटी पर तैनात ASI ने किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

Zonal Stories Desk

दिल्ली: 27 फरवरी की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान तैनात ASI ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. मृतक का नाम तेजपाल है जो 55 साल के थे. उन्होनें सर्विस रिवॉल्वर से कथित रुप से खुद को गोली मारी है. बतौर रिपोर्ट, घटना स्थल से दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. तेजपाल गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे.

Harayana Coronavirus Complete Lockdown

हरियाणा सरकार ने लगाया संपूर्ण लॉकडाउन

Zonal Stories Team

हरियाणा में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा में 3 मई से 7 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के गृह मंत्री व राज्य मंत्री अनिल विज ने संपूर्ण लाल डाउन लगाने की जानकारी दी है. देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं.

Lockdown in Bihar

मैथिली भाषा को फिर मिला सम्मान, प्राइमरी विद्यालय में शुरू होगी पढ़ाई

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी प्राइमरी विद्यालयों में मैथिली भाषा पढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. मैथिली को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के बावजूद भी विद्यालयों में पढ़ाई बंद कर दी गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बताया था कि बिहार में पिछले दो दशकों से मैथिली भाषा की पढ़ाई बंद कर दी गई है. बतौर रिपोर्ट, प्रेमचंद मिश्रा के बातों के बाद नीतीश कुमार ने सहमति जताई है.

Gange rape women Hospital Patna

पटना के प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला के साथ हुआ गैंगरेप, बेटी ने फेसबुक पर किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है. पटना के पारस अस्पताल में आईसीयू में कोरोनावायरस से जंग लड़ रही महिला के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने गैंग रेप किया गया है. महिला की बेटी ने अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि महिला के साथ रेप हुआ है कि नहीं लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है.

Lockdown end in Bihar

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन के खत्म होने का किया ऐलान

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काबू करने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा हुआ था. बिहार सरकार ने लॉकडाउन के खत्म होने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे. दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी.”

Lockdown extended in UP

उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बड़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई की सुबह 7:00 बजे तक कर दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 17 मई तक था जिसे बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन लगने से उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है जिसके चलते योगी सरकार लॉक डाउन  बढ़ा रही है.

delhi mla monthly salary

दिल्ली में विधायकों की सैलरी में 250% की बढ़ोतरी, कैबिनेट ने लगाई मुहर

Zonal Stories Team

DELHI: आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को विधायकों(MLA) के वेतन वृद्धि के केंद्र के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. इसे मंजूरी मिलने के बाद से दिल्ली के विधायकों की मासिक सैलरी 30,000 हो गई है. केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के उस फ़ैसले को ख़ारिज कर दिया था जिसमें सरकार ने विधायकों की सैलरी को अन्य राज्यों के बराबर करने की सिफ़ारिश की गई थी. अभी दिल्ली के विधायकों को वेतन के रूप में प्रति महीने 12,000 हज़ार मिलते हैं.

Gram Pradhan budget

चुनाव लड़ने के लिए ‘मुखिया जी’ को बनाने होंगे शौचालय, जानिए क्यों?

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में होने जा रहे तीसरे स्तर के पंचायत चुनाव के लिए पंचायती राज विभाग ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. नियम के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों के घर में शौचालय नहीं होगा, वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. नॉमिनेशन कराने के दौरान कैंडिडेट को एक शपथ पत्र देना आवश्यक होगा जिसमें उनके घर शौचालय होने की बात लिखी गई हो. चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे से शाम बजे तक किया जायेगा.

Home delivery liquor Delhi

अब दिल्ली में घर बैठे मिलेगी शराब, सरकार ने होम डिलीवरी की दी मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने देशी और विदेशी शराब की होम डिलीवरी के लिए मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने आबकारी संशोधित आबकारी नियम के अधीन शराब की ‘होम डिलिवरी’ के लिए अनुमति दी है. अब दिल्ली में घर बैठे कोई भी व्यक्ति मोबाइल ऐप या पोर्टल के जरिए शराब मंगा सकता है. दरअसल, दिल्ली में जब कोरोना वायरस अपने पीक में था. अप्रैल में लॉकडाउन लगा था, कुछ दिन की छूट मिली तो शराब की दुकान में बेहिसाब भीड़ उमड़ी थी. उसी भीड़ को देखते हुए सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है.

Fire in PNB Lucknow

लखनऊ: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, चपेट में आई पूरी बिल्डिंग

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग बैंक में लगी थी लेकिन बैंक जिस बिल्डिंग में था उस पूरे बिल्डिंग में आग धीरे धीरे फैल गई. लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.  

new guidelines social media

सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म के लिए केंद्र की नई गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या हैं?

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए नई गाईडलाइंस जारी की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. नेटफ्लिक्स-अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म और फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए जारी की गई है. इसके मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत होने पर उसे हटाना होगा और डिजिटल मीडिया को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह ही सेल्फ रेगुलेशन करना होगा. नई गाईडलाइंस को अगले 3 महीनों में लागू कर दिया जाएगा.

Manish Sisodia 'patriotism' budget

मनीष सिसोदिया ने पेश किया 69000 करोड़ का ‘देशभक्ति’ बजट, दिखेगा 25 सालों का रोडमैप

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: दिल्ली सरकार ने आज अपना पहला डिजिटल बजट पेश किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए बजट का आकार 69 हजार करोड़ का है, जिसे ‘देशभक्ति’ बजट नाम दिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक इस बजट से आने वाले 25 सालों के विकास की आधारशिला रखी जाएगी. दिल्ली सरकार ने 9394 करोड़ रुपये परिवहन विभाग के विकास के लिए दिया है, वहीं सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से देने का प्रावधान किया गया है.

Bride marriage Groom's brother

बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा बड़ा भाई, दुल्हन ने देवर से कर ली शादी

Zonal Stories Team

PALIGANJ: बिहार के पालीगंज में एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन वहां अचानक पुलिस एक लड़की को लेकर पहुंच गई और वह लड़की दूल्हे को अपना पति बताने लगी. लड़की अपने साथ सबूत भी लाई थी. इसके बाद शादी को रुकवा दिया गया. जब शादी रुक गई तो दुल्हन ने दूल्हे के छोटे भाई यानी अपने देवर से शादी करने की हामी भर दी. दरअसल, बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी लेकिन उसके घर वाले उसके घरवालों ने उसे दूसरी शादी के लिए मजबूर किया था.

Delhi Highcort Central Government

दिल्ली हाईकोर्ट का केन्द्र सरकार को सख्त निर्देश, कहा हम मरीजों को मरते नहीं देख सकते, कहीं से भी करिए ऑक्सीजन का इंतजाम

Zonal Stories Team

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि आप किसी भी प्रकार ऑक्सीजन का इंतजाम करिए हम ऐसे मरीजों को मरते नहीं देख सकते. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इंडस्ट्रीज की ऑक्सीजन सप्लाई तुरंत रोकने का निर्देश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार को ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए कई कई तरीके भी सुझाए हैं. मैक्स अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया.

Chhota Rajan Coronavirus Discharge

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हराया, AIMS से तिहाड़ जेल भेजा गया

Zonal Stories Team

DELHI: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुका है. छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है. अब उसे AIMS से डिस्चार्ज कर तिहाड़ जेल फिर भेज दिया गया है. 7 मई को अफवाह उड़ी थी कि कोरोना की वजह से छोटा राजन मर‌ गया लेकिन वह जिंदा था. छोटा राजन को 25 अप्रैल को AIMS में शिफ्ट किया गया था.

Delhi Coronavirus death rate

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस 1072 नए मामले आए सामने, 117 लोगों की हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1072 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 117 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 1.53 है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 14,22,549 लोग संक्रमितों हो चुके हैं. वहीं अब तक दिल्ली में 23,812 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 16,378 है. दिल्ली में संक्रमितों की घटती संख्या के मुकाबले मौत के मामलों में कमी नहीं आ रही है.  

SC order of rape case

यूपी के मेडिकल कॉलेज पर SC ने लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, नियमों की अनदेखी करने का आरोप

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यूपी के सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. कॉलेज पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप है. कॉलेज ने सत्र 2017-18 में 136 छात्रों का दाखिला लिया था. बता दें, जुर्माने से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायत करने के लिया किया जाएगा. जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एस रवींद्र भट्ट की पीठ ने छात्रों की परीक्षा कानपुर के छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी.  

UP Coronavirus Cases Death

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोनावायरस ने 294 लोगों को मौत के घाट उतारा

Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर बेलगाम हो गई है. घरों की संख्या में लोग मर रहे हैं रोजाना लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस ने 294 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि 35 हजार 614 नए केस आए हैं. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on