• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Bride marriage Groom's brother

बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा बड़ा भाई, दुल्हन ने देवर से कर ली शादी

  • Zonal Stories Team

PALIGANJ: बिहार के पालीगंज में एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन वहां अचानक पुलिस एक लड़की को लेकर पहुंच गई और वह लड़की दूल्हे को अपना पति बताने लगी. लड़की अपने साथ सबूत भी लाई थी. इसके बाद शादी को रुकवा दिया गया. जब शादी रुक गई तो दुल्हन ने दूल्हे के छोटे भाई यानी अपने देवर से शादी करने की हामी भर दी. दरअसल, बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी लेकिन उसके घर वाले उसके घरवालों ने उसे दूसरी शादी के लिए मजबूर किया था.

  • Source : Hindustan
Attack on jdu leader paramjeet singh

रोहतास: 1984 के सिख दंगो जैसी हालत करने की दी धमकी, जेडीयू नेता घायल

Zonal Stories Desk

रोहतास: सासाराम के नवरतन बाजार में आज शाम के करीब 4 बजे जदयू नेता परमजीत सिंह पर गुरुद्वारा जाने के दौरान हमला किया गया, जिसमें परमजीत सिंह घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मनोज कुमार साव नाम का शराब माफिया ने इस हमले को अंजाम दिया है. मनोज ने हमला करते हुए 1984 की हालत कर देने की धमकी भी दी है. बतौर रिपोर्ट, मनोज द्वारा अवैध संचालित किए जा रहे शराब के ठेके को परमजीत सिंह ने नष्ट कर दिया था. जो कि उनके जमीन में था.

corona vaccination in india

बिहार में वैक्सीन की किल्लत, सिर्फ 1 दिन के लिए बची है वैक्सीन

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है, वहां सिर्फ शुक्रवार तक के लिए ही वैक्सीन उपलब्ध है. 18 से 45 उम्र के लोगों के लिए राज्य में छह लाख 48 हजार 280 कोरोना टीका उपलब्ध हैं जबकि 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए अब सिर्फ तीन लाख 85 हजार 710 कोरोना वैक्सीन के डोज बचे हैं. बिहार के अपर स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि अगर अगले 24 घंटे में बिहार को एक्शन नहीं दी जाती तो बिहार के की जिलों में वैक्सीनेशन रुक जायेगा.

Navneet Kalara Reached Court

सांसो की कालाबाजारी करने वाला नवनीत कालरा पहुंचा कोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: देश में एक तरफ ऑक्सीजन की वजह से लोग दम तोड़ रहे हैं, सांसो के लिए मजबूर हैं. तो दूसरी तरफ नवनीत कालरा जैसे लोग ऑक्सीजन और सांसो के सौदागरों ने कालाबजारी कर लोगों की चलती हुई सासें झीनने का काम कर रहे है. दिल्ली पुलिस के छापेमारी के बाद जी नवनीत कालरा फरार चल रहा था लेकिन अब उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है. उधर दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है.

Supreme Court on Coronavirus

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार पर सख्त, कहा ‘अदालत मूकदर्शक नहीं बनी रह सकती सकती’

Zonal Stories Team

कोरोनावायरस के संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त अंदाज में केंद्र सरकार से कई सवाल किए. साथ ही साथ महामारी से निपटने के लिए नेशनल प्लान को लेकर अदालत में सुनवाई भी हुई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कोरोनावायरस से निपटने के लिए नेशनल प्लान मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘राष्ट्रीय संकट के समय यह अदालत मूकदर्शक नहीं रह सकती. हमारा मकसद है कि हम हाईकोर्ट्स की मदद के साथ अपनी भूमिका अदा करें. हाईकोर्ट्स की भी अहम भूमिका है.’

Corona Warrior incentive UP

कोरोना योद्धाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, यूपी कैबिनेट की मंजूरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कोविड-19 के लिए कोरोना योध्याओं को उत्साहित करने के लिए उनके वेतन के साथ में 25 परसेंट अतिरिक्त मानदेय देने का फैसला किया है. डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी सहित, लैब में काम करने वाले कर्मियों और चिकित्सक छात्र-छात्राओं को भी यह प्रोत्साहन राशि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी. बुधवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे है.

UP BOARD EXAM

UP Board: 20 मई के बाद होगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फ़ैसला

Zonal Stories Team

UP BOARD: यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा. शिक्षा विभाग कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लेगा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार होंगी या फिर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खैर जो भी जो भी फैसला होगा वह फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा.

champaran rape case

एक्ट्रेस बनने लड़की आई थी पटना, ऑटो ड्राइवर ने 3 महीने तक किया रेप

Zonal Stories Desk

PATNA: पटना में एक लड़की के साथ ऑटो ड्राइवर ने तीन महीने तक रेप किया है. इसकी सूचना पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत कर दी है. उसके मुताबिक, वाराणसी से भोजपूरी एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर पटना आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात पटना के अराप गांव निवासी बिक्रम नाम के ऑटो चालक से हुई. काम ढूंढने के चक्कर में दोनो को प्यार हो गया. शादी का झांसा देकर चालक ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब लड़की प्रेगनेंट हो गई तब उसका गर्भपात करा फरार हो गया.

Kashi Vishwanath Corridor

Kashi Vishwanath Corridor का कल PM Modi करेंगे लोकार्पण

Zonal Stories Desk

Varanasi: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है. सोमवार को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. 20 मिनट का इसका शुभ मुहूर्त है. मंदिर को बेहद भव्य सजाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए करीब 700 करोड़ रुपए का खर्च आया है. जिसके लिए मंदिर के आस पास की 40 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र का अधिग्रहण किया गया है. कॉरिडोर में कुल 24 भवन होंगे.  

Coronavirus New Cases UP

रविवार को यूपी में मिले कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी में कोरोना कर्फ्यू लगे होने से कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 10,682 नए मामले सामने आए हैं. 311 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 1,63,003 है. रविवार को मेरठ में 879, गोरखपुर में 801, लखनऊ में 617, गाजियाबाद में 527, गौतमबुद्धनगर में 480 और वाराणसी में 476 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं.

corona Third wave bihar

बिहार में कोरोना के तीसरी लहर की आहट, नए केस में 73% का इजाफा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में कोरोना के नए मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. पिछले 4 दिन में संक्रमण के 73% मामले बढ़े है. साथ ही रिकवरी रेट भी स्थिर हो गया है. 12 जुलाई को बिहार का रिकवरी रेट 98.56% था. बिहार में सबसे ज्यादा खतरा पटना को है. जहां नए संक्रमण के 134 मरीज मिले हैं. वहीं भागलपुर, पूर्वी चंपारण और रोहतास में 9 तथा मुजफ्फरपुर में 6 मामले सामने आए हैं.

vaccination timing in delhi

भारत में पहली बार लगे एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 14 लाख डोज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 1.80 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.47 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला है, जबकि 32.08 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 14 लाख डोज लगाए गए हैं.

UP RAIBARELI village People died

UP के एक ही गांव के 17 लोगों की कोरोना जैसी‌ लक्षण वाली बीमारी से मौत

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी में कोरोनावायरस महामारी लोगों के लिए श्राप बन चुकी है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सुल्तानपुर खेड़ा नामक गांव में कोरोनावायरस जैसी लक्षण वाली बीमारी के चलते गांव के एक दो नहीं बल्कि 17 लोगों की मौत हो गई. एक ही गांव से 1 हफ्ते में 17 लोगों की मौत हो जाना आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है. इन सभी लोगों का मे कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ था जिससे यह पता चल सके कि इन्हें कोरोनावायरस हुआ है या‌‌ नहीं.

IPL Australian Player Government

IPL खेलने गए खिलाड़ियों को वापस लाने की ज़िम्मेदारी, हमारी नहीं: ऑस्ट्रेलिया सरकार

Zonal Stories Team

भारत में महामारी कोरोनावायरस के खौफ को देखते हुए कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. और अपने देश वापस जाने की सोच रहे हैं. लेकिन ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने साफ कर दिया है कि इस समय आस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर नहीं है खिलाड़ी अपनी मर्जी से अपील खेलने गए थे वापस आने के लिए उन्हें खुद से ही इंतजाम करना पड़ेगा, सरकार कुछ नहीं कर सकती. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया से भारत जाने वाली सभी फ़्लाइट 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी है.

Baba Ka dhaba kanta prasad

कोरोना काल में फेमस हुए बाबा का ढाबा वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड करने की कोशिश

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना काल में फेमस हुए दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने गुरुवार की रात खुद को मारने की कोशिश की. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पहले ही बाबा कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से अपनी गलती के लिए माफी मांगी थी. गौरव वासन के चलते ही पिछले वर्ष कांता प्रसाद फेमस हुए थे.

Corona control in Delhi

दिल्ली में कंट्रोल हो रहा है कोरोना, 24 घंटे में मात्र 623 मामले

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की रफ्तार बेहद सुस्त होती दिख रही है. कुल मिलाकर कहा जाए तो दिल्ली में कोरोना वायरस काबू में आ चुका है. पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस के मात्र 623 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 62 लोगों की मौत भी हुई है. 18 मार्च के बाद से दिल्ली में 1 दिन में सबसे कम मामले आए हैं.

Controversy over handpump

80 के दशक में लगे हैंडपंप को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री को लिया हिरासत में

Zonal Stories Team

SAHARANPUR: यूपी के सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में 40 साल पुराने एक सरकारी हैंड पंप को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस ने कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर और पूर्व एमएलसी उमर अली खान पूर्व मंत्री शायान मशून समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया. हैंडपंप को लेकर एक तरफ हिंदू थे तो दूसरी तरफ मुस्लिम कुल मिलाकर यह मसला धार्मिक रूप धारण कर चुका था जिसके चलते पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ा.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

PM Modi virtually meeting on Coronavirus

कोरोना के हालात को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Zonal Stories Team

देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. साथ ही साथ महामारी कोविड-19 के संबंध में मानव संसाधन की स्थिति की भी समीक्षा की. इस बैठक का मेन मकसद था कि ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता बढ़ाई जाए.

Madhya Vidyalay Patluka

रोहतास: ट्रेन की बोगियों वाले मध्य विद्यालय में मिल रही गुरुकुल की शिक्षा

Zonal Stories Desk

रोहतास: जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में स्थित पतलूका मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बेहद ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है. यहां पढ़ने वाले हर छात्र को भारतीय गुरुकुल के परंपरा से आधुनिकता की ओर जोड़ा जाता है. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यह सभी काम सरकार के फंड से ही होते हैं. बता दें, इस विद्यालय को एक ट्रेन की तरह डिजाइन किया गया है.

Israil Philisteeni war commander

इजराइली सेना का दावा, इस्लामिक सेना का कमांडर हुआ ढेर

Zonal Stories Team

ISRAIL: इजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक जिहाद के कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसके हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद की उत्तरी गाजा डिवीजन के कमांडर की मौत हुई है इसकी जानकारी इजरायली सेना ने ट्वीट करके दी है. वर्तमान समय में इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हालात बेहद नाजुक स्थिति में हैं.

MI SRH IPL Memes

IPL 2021: हैदराबाद की लगातर तीसरी हार के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़

Zonal Stories Team

IPL 2021, MI Vs SRH: शनिवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2021के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. इस आईपीएल में हैदराबाद की यह लगातर तीसरी हार थी. हैदराबाद के हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हैदराबाद टीम को लेकर मीम्स बना शुरु कर दिए. मानो मीम्स की बरसात होने लगी हो. मीम्स ऐसे की आपको भी हसीं आ जाए.

Navneet Kalara got bail

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले नवनीत कालरा को मिल गई जमानत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब अपने चरम पर थी, तब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी कर नवनीत कालरा ने हजारों लोगों की जिन्दगी छीन कर करोड़ों रुपए कमाए थे. दिल्ली पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन अब दिल्ली की साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा को जमानत दे दी है. नवनीत कालरा को एक लाख के मुचलके और दो श्योरिटी देनी होंगी.

Kite thred neck cut

बाइक से जा रहा था युवक, रास्ते में पतंग के मांझे से कट गई गर्दन

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक स्पीडी के साथ बाइक चलाते हुए जा रहा थाा, अचानक मोहम्मदा ओवर ब्रिज पर उसकी गर्दन पतंग के मांझे की चपेट में आ गई जिसके कारण उसकी आधी गर्दन कट गई और वह बाइक से नीचे गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. आधी गर्दन कटने के बाद जैसे ही वह बाइक से नीचे गिरा तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई.

Ram Raheem apeel for parol

बलात्कार मामले में सजा काट रहे राम रहीम ने बीमार मां से मिलने के लिए मांगी आपात परोल

Zonal Stories Team

CHANDIGARH: अपनें शिष्या के साथ ब्लातकार करने वाला हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में 20 साल की‌ सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए आपात पैरोल मांगी है. गुरमीत राम रहीम ने 21 दिनों के लिए परोल मांगी है.

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

Indrapuri Dam Dead Body

रोहतास: शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Zonal/Rohtas Patrika

Rohtas: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड में स्थित इंद्रपुरी ब्राज में एक व्यक्ति का शव मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह जब वे बाहर घुमने निकले थे तब उनलोगों के द्वारा शव देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. तिलौथू थाना की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को निकालने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान तिलौथू थाना के रामडिहरा निवासी के रूप में हुई है.

MP Ajam Kha

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में हैं भर्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आज़म खां कोरोना वायरस सेसंक्रमित है. कोरोना वायरस की वजह से ही उनकी हालत बेहद नाज़ुक है. वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में नाज़ुक हालत में भर्ती हैं. हालत इतनी नाज़ुक थी की उन्हे हाई ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. उन्हे आईसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.      

nalanda Police viral video

नालंदा में गोलियों की बौछार, वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस ‌ने मारा छापा

Zonal Stories Desk

NALANDA:  सोमवार को नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलियों की बौछार हुई. देखते ही देखते इस गोलीबारी का वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस को इसके बारे में लेट से पता चली. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बछुआरा गांव में छापेमारी की तो वहां से भारी मात्रा में कारतूस, राइफल, देसी कट्टे जैसे हथियार बरामद हुए. साथ ही मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.  

Coronavirus Record testing India

कोरोना वायरस की टेस्टिंग के मामले में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. देश में रोजाना लाखों की संख्या में केस सामने आ रहे हैंं.  हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. भारत ने कोरोना की टेस्टिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 24 घंटे में भारत ने 20 लाख टेस्टिंग की है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है. भारत की पॉजिटिविटी दर घटकर 13.31% हो गई है.

UP PANCHAYAT CHUNAV Corona duty

यूपी में उपचुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के चलते मरे हुए शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

Zonal Stories Team

AMROHA: उत्तर प्रदेश में पूरे पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षकों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में उप पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण से मरे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो मृतक शिक्षकों के परिजनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जब आधिकारियों को यह गलती समझ में आई तो रिज़र्व में में रखे गए मतदान कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा गया.

300 मीटर दूर दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, गांव में उमड़ा हुजूम

Zonal Stories Desk

बुलंदशहर: 21 फरवरी को बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार में शादी थी. ‘शाकिर’ नाम के दूल्हे ने अपने शादी को यादगार बनाने के लिए अपने घर से 300 मीटर दूर दुल्हन ‘बानो’ को लाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था. गांव में हुई इस शादी को देखने के लिए आस-पास के गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दूल्हा शाकिर ने बताया, “उनका बचपन से सपना था कि अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर लेकर घर आए.”

rohtas nal jal scheme

रोहतास: ‘नल जल योजना’ के मुद्दे से गरमाई पंचायत चुनाव की सियासत

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना ‘नल जल योजना’ को लेकर सदर प्रखंड सासाराम के आदर्श पंचायत के तौर पर चर्चित धौडाँड पंचायत की सियासत गर्मा गई है. इस योजना में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. वार्ड नम्बर दो की सदस्य इंदु देवी इसको लेकर विजय सिंह समेत तीन अन्य पर एफआईआर भी दर्ज करा चुकी हैं. विजय सिंह धौडाँड पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. नल जल योजना में घोटाला करने के चलते दर्ज प्राथमिकी में विजय को जमानत भी करानी पड़ी थी.

corona vaccination in india

कोरोना वैक्सीनेशन ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. सोमवार को अब तक का सबसे ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है, जिसकी संख्या 80 लाख है. पीएम मोदी ने आज की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई दी है. उन्होनें कहा है कि आज के टीकाकरण की संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीन ही हमारा सबसे मजबूत हथियार है. बता दें, केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है.

Single Dose Coronavirus Vaccine

कोरोनावायरस की सिंगल डोज वाली वैक्सीन को मिली मंजूरी

Zonal Stories Team

COVID-19 VACCINE: अभी तक विश्व में कोरोनावायरस की जितने भी वैक्सीन बनी हैं, वह सभी डबल‌ डोज की हैं. लेकिन अब रूस में सिंगल डोज वाले वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. रूस की इस सिंगल डोज वाली वैक्सीन का नाम ‘स्पुतनिक लाइट’ है. आरडीआईएफ ने बताया कि इस एक खुराक वाले टीके की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 737 रुपये से भी कम है.

first virtual model school

दिल्ली सरकार ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को मिलेगी 3000 की पेंशन

Zonal Stories Desk

दिल्ली: उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा है कि पूरी दिल्ली में 300 जगहों पर जागरूकता अभियान और 262 जगह, जहां पर सुबह मजदूर इकट्ठे होते हैं, वहां रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे. 22 फरवरी से शुरु वो रहे रजिस्ट्रेशन कैंप को आने वाले एक महीने तक लगाया जाएगा, जिसका समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. बता दें, अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं और आप महिला वर्कर हैं तो अगर किसी कारण से बच्चा मिसकैरेज होता है तो महीला को इलाज के लिए 3000 रुपये की मदद मिलेगी.

Fake injection doctor coronavirus

डॉक्टर के घर पर बन रही थी ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के एक डॉक्टर के घर पर मरीजों की जान जोखिम में डालने वाले ब्लैक फंगस और कोरोना के नकली इंजेक्शन बनाए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित एक डॉक्टर के घर पर पर हो रहे गोरखधंधे से पर्दा उठाकर दो डॉक्टर व एक इंजीनियर समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लिपोसोमल एंफोटेरिसिन-बी, रेमडेसिविर समेत कोविड व ब्लैक फंगस की नकली इंजेक्शन बना रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3293  इंजेक्शन बरामद किए हैं.

Twitter and Indian government

ट्विटर और भारत सरकार के बीच ठनी, टि्वटर इंडिया चीफ ने एक स्लोगन ट्वीट कर कही बड़ी बात

Zonal Stories Team

DELHI: नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और ट्विटर अब आमने-सामने हैं. फेसबुक और व्हाट्सएप ने तो भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने के लिए कह दिया है लेकिन ट्विटर अभी तक भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने की बात नहीं कही है. टि्वटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने शुक्रवार को एक स्लोगन ट्वीट किया. अंग्रेजी में लिखे इस स्लोगन का अर्थ है, ‘यह मुश्किल होने वाला है लेकिन मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है.”

SSC CGL EXAM POSTPONED

SSC ने सीजीएल की परीक्षा को किया स्थगित

Zonal Stories Team

SSC CGL EXAM POSTPONED: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल) टीयर वन की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एसएससी CGL की परीक्षा 29 मई से 7 जून के बीच आयोजित होने वाली थी. लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए एसएससी ने  परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इससे पहले एसएससी ने सीएचएसएल की टियर वन की परीक्षा को भी स्थगित किया था.

khela hobe writer name

बंगाल चुनाव में फेमस ‘खेला होबे’ लिखने के बाद चर्चे में आए कौन हैं देबांग्शु?

Zonal Stories/Pooja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) द्वारा लॉंच किए गए सॉन्ग ‘खेला होबे’ अब वायरल हो गया है. इस गाना को सिविल इंजीनियर से नेता बने 25 वर्षीय देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है. भट्टाचार्य इससे पहले भी टीएमसी के लिए कई गाने लिख चुके हैं, जिसमें ‘ममता दी और एक बार’ और ‘दिल्ली जाबे हवाई चोटी’ शामिल है. उन्होनें ‘खेला होबे’ को सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को रिलीज किया था. भट्टाचार्य ने 2019 में टीएमसी ज्वॉइन किया था.

vaccination timing in delhi

भारत में पहली बार लगे एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 14 लाख डोज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 1.80 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.47 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला है, जबकि 32.08 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 14 लाख डोज लगाए गए हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on