• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi CM Oxygen Shortage

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत CM केजरीवाल ने हाथ जोड़कर केन्द्र सरकार से मांगी मदद

  • Zonal Stories Team

देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी इस कदर हो गई है कि कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए मौत का कारण बन रही है. दिल्ली के अस्पतालों की हालात इतने गंभीर हैं कि खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर मदद मांगी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “कुछ अस्पतालों में तो कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बाकी रह गई है. मैं केंद्र सरकार से हाथ जोड़कर गुजारिश करता हूं कि दिल्ली को तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराएं.”

  • Source : Dainik Bhaskar

बक्सर में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई सिपाही पद की लिखित परीक्षा

Zonal/Buxar Upto Date

BUXAR: बिहार सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 मार्च 2021 को संपन्न हो गई. बक्सर में परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाये गए थे, जिसे दो पालियों में निर्धारित किया गया था. पहली पाली में कुल 13,262 अभ्यर्थी को शामिल होना था, जिनमें 10,571 परीक्षार्थी मौजूद रहे और 2,529 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा के दौरान दो कैंडिडेट को निष्कासित भी किया गया.

Delhi Sports university chancellor

‘द आयरन लेडी’ को मिली दिल्ली की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी होंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है. हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ.” ओलम्पिक पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं. ये सम्मान उन्होनें साल 2000 में जीता था. पदक जीतने के बाद जब कर्णम भारत लौटीं थी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर संबोधित किया था. कर्णम को अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1999) और पद्म श्री (1999) पदक से नवाजा जा

Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

UP Coronavirus Cases Death

पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोनावायरस ने 294 लोगों को मौत के घाट उतारा

Zonal Stories Team

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर बेलगाम हो गई है. घरों की संख्या में लोग मर रहे हैं रोजाना लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस ने 294 लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि 35 हजार 614 नए केस आए हैं. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं.

UP government new born baby

गंगा नदी में तैरती हुई मिली 21 दिन की बच्ची, पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक मल्लाह को तैरते हुए बॉक्स में बंद 21 दिनों की बच्ची मिली. जब यह खबर यूपी सरकार तक पहुंची तो सरकार ने बच्ची का पूरा खर्च उठाने का ऐलान कर दिया और कहा कि इस बच्ची को बचाने वाले मल्लाह को इनाम के रूप में यूपी सरकार की तरफ से नए नाव भी दी जाएगी.

Madhya Vidyalay Patluka

रोहतास: ट्रेन की बोगियों वाले मध्य विद्यालय में मिल रही गुरुकुल की शिक्षा

Zonal Stories Desk

रोहतास: जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में स्थित पतलूका मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बेहद ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है. यहां पढ़ने वाले हर छात्र को भारतीय गुरुकुल के परंपरा से आधुनिकता की ओर जोड़ा जाता है. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यह सभी काम सरकार के फंड से ही होते हैं. बता दें, इस विद्यालय को एक ट्रेन की तरह डिजाइन किया गया है.

CM Kejriwal PM Modi Meeting

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी से की अपील- सेना अपने हाथ में ले सभी ऑक्सीजन प्लांट

Zonal Stories Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग के दौरान अपील की है कि देश में जितने भी ऑक्सीजन प्लांट है उसे सेना अपने हाथ में ले. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री होकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. दिल्ली को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. आपने दिल्ली की ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाई, इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली को भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा से जोड़ा जाए ताकि जल्द से जल्द दिल्ली के हॉस्पिटल तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके.

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

rohtas dalit girl kidnapping

11 लड़कियों पर एक स्टूडेंट ने लगाया रैंगिग का आरोप, ‘एसिड अटैक की मिली थी धमकी’

Zonal Stories Desk

पटना: पटना में एक स्टूडेंट ने 11 लड़कियों और हॉस्टल के वार्डन पर रैंगिग करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जिन लड़कियों की शिकायत की है. वो पटना के आशियाना-दीघा रोड पर मौजूद सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैंनेजमैंट की सीनियर बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, वो फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है. उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लड़कियों ने 8 मार्च को पीड़िता को बंधक बना लिया था, और उसके साथ गाली-गलौज की थी.

road accident in NH-19

बिहार में कोरोना से ज्यादा जानलेवा रोड एक्सीडेंट, साल में 7 हज़ार लोग सड़क हादसे का शिकार

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में कोरोना से ज्यादा खतरा यहाँ की सड़कों से है. कोरोना काल में जितने लोगों की मौत कोरोना के चपेट में आने से हुई है, उससे कहीं ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हुई हैं. कोरोना से अब तक लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि बीते एक साल में सड़क हादसों की वजह से 6698 लोगों की मौत हुई है. साल 2018 में 6729 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी, तो वहीं 2017 में ये आंकड़ा 5554 था.

People die in UP wine

यूपी में शराब पीने से 5 लोगों की मौत

Zonal Stories Team

AJAMGARH: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने से 24 से ज्यादा लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. मरने वाले के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तपुर का घेराव किया. मरने का कारण जहरीली साहब ही बताई जा रही है.

Bihar MLC List

उपेंद्र कुशवाहा को JDU ज्वॉइन पर तोहफा, 12 नए विधान पार्षदों के लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर विधान परिषद के लिए 12 नए विधान पार्षदों को मनोनीत किया गया है. बिहार सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राज्यपाल कोटा से बनाए गए पार्षदों में कई चेहरे शामिल हैं, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को छह सीट दिया गया है. इस लिस्ट में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जनक राम और हाल ही में अपनी पार्टी का विलय करने वाले नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं.

Sputnik V available bihar

जानिए सबसे पहले भारत के किस हॉस्पिटल को दी जाएगी Sputnik V

Zonal Stories Team

DELHI: प्राइवेट हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरुवार को ये घोषणा की है कि 19 तारीख से स्पुतनिक वी वैक्सीन उसके हॉस्पिटलों में उपलब्ध रहेगी. फोर्टिस के मुताबिक, वैक्सीन की डोज डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से खरीदा गया है. जो उसके गुड़गांव और मोहाली स्थित हॉस्पिटल में मिलेगा. बतौर रिपोर्ट, 20 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल और मधुकर रेनबो बाल हॉस्पिटल में भी स्पुतनिक वी मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं इसके एक डोज की कीमत केंद्र सरकार द्वारा 1,145 रुपए तय की गई है.

renu devi van accident

बिहार के डिप्टी CM रेणु देवी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 7 पुलिसकर्मी घायल

Zonal Stories Desk

BAGAHA: बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की काफिले में गई पुलिस स्कॉट वैन हादसे का शिकार हो गई है, जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. ये घटना मंगलवार को NH-727 गोरखपुर-बेतिया मुख्य सड़क पर हुई, जब पुलिस वैन में बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन 20 फिट गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है. उसका एक पैर टुट गया है.

Bride marriage Groom's brother

बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा बड़ा भाई, दुल्हन ने देवर से कर ली शादी

Zonal Stories Team

PALIGANJ: बिहार के पालीगंज में एक विवाह कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन वहां अचानक पुलिस एक लड़की को लेकर पहुंच गई और वह लड़की दूल्हे को अपना पति बताने लगी. लड़की अपने साथ सबूत भी लाई थी. इसके बाद शादी को रुकवा दिया गया. जब शादी रुक गई तो दुल्हन ने दूल्हे के छोटे भाई यानी अपने देवर से शादी करने की हामी भर दी. दरअसल, बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी लेकिन उसके घर वाले उसके घरवालों ने उसे दूसरी शादी के लिए मजबूर किया था.

supaul family suicide

भागलपुर में दर्दनाक हादसा, कपड़े का झूला बच्ची के लिए बना मौत का फंदा

Zonal Stories/Pratichha

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में एक बच्ची दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई है. घर में बने कपड़े के झूले में झूल रही बच्ची के गले में झूले का फंदा ही फांसी बन गया और कसता चला गया, जिससे बच्ची की दम घुटने के चलते मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिजनों में दुख का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ बच्ची के पिता ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है.

BSSC declare final Result

बिहार कर्मचारी आयोग ने इस भर्ती का जारी किया फाइनल रिजल्ट

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार कर्मचारी आयोग ने ड्राइवर के पदों की भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से 336 योग्य उम्मीदवार की सूची इंटरनेट पर अपलोड की गई है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट bssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बिहार कर्मचारी आयोग ने योग ड्राइवर के लिए मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किया था.

Supervisor died in Rohtas

रोहतास: ट्रांसफर के 24 घंटो में सुपरवाइजर तीजामुनी की हुई मौत, राजपुर में थी पोस्टेड

Zonal Stories Desk

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के राजपुर में पोस्टेड पर्यवेक्षिका तीजामुनी देवी की आज वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. तीजामुनी का 25 फरवरी को राजपुर से चेनारी प्रखंड में ट्रांसफर किया गया था. बता दें, रोहतास जिले में कार्यरत 49 पर्यवेक्षिकाओं का 9 साल बाद ट्रांसफर हुआ था. तीजामुनी से भी पहले कार्य अवधि के दौरान दो अन्य पर्यवेक्षिकाओं की मृत्यु हो चुकी है.

UP Deputy CM son's marriage

कोरोना के साए के बीच यूपी के डिप्टी सीएम के बेटे की हुई शादी

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी शुक्रवार को संपन्न हुई. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, “कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवारी जनों के साथ मेरे सुपुत्र चि० श्री योगेश कुमार मौर्य का शुभ विवाह आयु० अंजलि मौर्य संग संपन्न हुआ. इस अवसर पर मैं आप सभी के आशीर्वाद व शुभेच्छाओं की कामना करता हूं. कोविड के कारण आप सभी के प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रहा.”

DRDO temperaory hospital Varanasi

DRDO ने वाराणसी में तैयार कर दिया 750 बेड वाला अस्थाई अस्पताल

Zonal Stories Team

VARANASI: माहामारी कोरोनावायरस संकट के इस दौर में अस्पताओं में लोगों को जगह नहीं मिल रही है ऐसे में अस्थाई अस्पताल की जरुरत है. कोरोना संकट को देखते हुए DRDO ने वाराणसी में अस्थाई अस्पताल तैयार कर दिया है. यह अस्पताल 750 बेड की क्षमता का है. इससे पहले DRDO ने लखनऊ में अस्थाई अस्पताल तौयार किया था.

Fake army officer ISI

लोगों को इंप्रेस करने के लिए गार्ड बन गया था आर्मी का फर्जी ऑफिसर, ISI ने उसे एजेंट बनने का दिया था ऑफर

Zonal Stories Team

DELHI: 40 वर्षीय दिलीप कुमार जो एक कार्ड था उसने लोगों को इंप्रेस करने के लिए अपने आपको फर्जी आर्मी का अफसर बना लिया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे असली आर्मी का ऑफिसर मानकर उसे हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश की और अपना एजेंट बनने का भी ऑफर दिया था. पुलिस ने दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड और आर्मी की वर्दी भी बरामद हुई है. भारत की खुफिया एजेंसी दिलीप कुमार पूछताछ कर रही हैं.

Sapa Akhilesh Yadav shivpal

चाचा के साथ मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी चाचा शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. हालांकि उन्होंने इस बात को खुलकर नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने में कोई गुरेज नहीं करेंगे.

DelhI Highcourt Oxygen shortage

अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे : दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही दिल्ली में अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि “ऑराष्ट्रीयक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल लोगों को एडमिट नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे.”

Flood birde ready to go groom home

दुल्हन, दूल्हे के साथ घर जाने के लिए थी तैयार, विदाई होने ही वाली थी कि आ‌ गई बाढ़

Zonal Stories Team

SARAN: बिहार के सारण जिले में एक शादी थी. शादी संपन्न हुई. सात फेरे हुए. अगले दिन सुबह दुल्हन विदाई के लिए तैयार थी. विदाई होने ही वाली थी अचानक गांव में बाढ़ आ गई और सब लोग इधर-उधर भागने लगे. अब दूल्हे के सामने मुसीबत थी कि वह अपनी दुल्हनिया को कैसे अपने घर ले जाए. किसी तरह नाव का इंतजाम किया गया और दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर नाव के सहारे अपने साथ ले गया.

champaran rape case

नाबालिग के साथ रेप करने वाला युवक बरी, जज ने दिया आदेश

Zonal Stories Desk

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में लड़की के साथ शारिरिक संबंध बनाने वाले युवक को जिला जज ने बरी कर दिया है. साल 2019 में युवक ने 17 साल की लड़की के साथ शारिरिक संबंध स्थापित किया था, जिससे एक बच्ची भी हुई थी. जज मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने युवक को बरी करते हुए लड़की के साथ रहने का फैसला सुनाया है. बतौर रिपोर्ट, लड़के ने 2019 में नूरसराय थाना इलाके में लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराया था.

बक्सर में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई सिपाही पद की लिखित परीक्षा

Zonal/Buxar Upto Date

BUXAR: बिहार सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 मार्च 2021 को संपन्न हो गई. बक्सर में परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाये गए थे, जिसे दो पालियों में निर्धारित किया गया था. पहली पाली में कुल 13,262 अभ्यर्थी को शामिल होना था, जिनमें 10,571 परीक्षार्थी मौजूद रहे और 2,529 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा के दौरान दो कैंडिडेट को निष्कासित भी किया गया.

बिहार में मजदूरों को अपने वेतन के लिए करना पड़ता है हड़ताल, नहीं मिल रहा समय पर वेतन

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार स्टेट फ़ूड कारपोरेशन के गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को हड़ताल करने के बाद ही वेतन मिलता है. मजदूरों ने बताया कि काम करने के बाद भी हमें महीने वेतन समय पर नहीं मिलता है. इसलिए हमें हमेशा अपने वतन के लिए आए दिन हड़ताल करना पड़ता है. वहीं मजदूरों ने कहा है कि जब हम ठेकेदार से इसके बारे में पूछते हैं तो ठेकेदार सरकार से पैसे ना मिलने की बात करता है.

BIHAR SAMASTIPUR Death

बिहार के समस्तीपुर में अधेड़ को जान से मारकर पेड़ पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वार्ड 10 में नींबू बगान में एक अधेड़ का शव लटका मिला. मरने वाला किसानी के साथ एलआईसी का भी काम करता था. मृतक की पहचान रामचंद्र सिंह के रूप मे हुई है. परिवार वालों का कहना है कि केले की खेती को लेकर कई दिनों से किसी से विवाद चल रहा था.

bihar panchayat election

क्या है BJP ‘P टू P मॉडल’? जिसके बदौलत करेगी बिहार पंचायत चुनाव फतह

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव इस साल के बीच में होने जा रहे हैं. राज्य सरकार ने इसे 10 चरणों में कराने का निर्णय लिया है. ‘P टू P’ यानी ‘पंचायत से पार्लियामेंट’ तक के मॉडल पर बीजेपी काम करने जा रही है.  ग्रेटर हैदराबाद के निगम चुनाव में बीजेपी ने इसी रोडमैप पर जीत हासिल की थी. इस रोडमैप की शुरुआत 2017 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमीत शाह ने किया था, जिससे बीजेपी पंचायत स्तर से लेकर देश की संसद तक यानि गांव का प्रधान से देश का प्रधानमंत्री तक की कुर्सी पर बीजेपी का ही आदमी बैठेगा.

DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोनावायरस की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई तक के लिए कर दिया है. दिल्ली में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लगा हुआ है अब 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा.

people drowned in Ganga river

गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में डूबे 4 लोग, दो बच्चों की मिली लाशें

Zonal Stories Team

MIRZAPUR: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में चार लोगों डूब गएं. नदी से 2 बालकों के शव मिले हैं. नदी में चार लोग डूबे थे, जिसमे दो बहनें भी शामिल थीं. दो बच्चों की लाशें तो मिल गईं हैं लेकिन अभी तक दोनों बहनों का पता नहीं चला है. गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर घाट पर लोगों की भीड़ जमी थी. 4 लोगों के डूबने के बाद घाट पर खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई.

दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को अदालत ने नहीं दी बेल

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले साल फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े हत्या के मामले में अदालत ने दो आरोपियों को बेल देने से मना कर दिया है. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा है कि इन आरोपियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में इन्हें जमानत नहीं दी जा सकती. मृतक दिलबर नेवी की हत्या के आरोप में इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली में हुए दंगों के समय मृतक दिलबर नेगी का शव मिठाई की दुकान के जलता हुआ पाया गया था.

Radhe your most wanted Bhai

ट्विटर पर लोगों ने सलमान खान की नई फिल्म का किया बहिष्कार, ट्रेंड हुआ है “#राधे फिल्म का बहिष्कार”

Zonal Stories Team

SALMAN KHAN FILM RADHE: सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया के जरिए से सुर्खियों में बनी हुई है. ट्विटर पर लोगों ने फिल्म का बहिष्कार किया. जिसके चलते ट्विटर पर “#राधे फिल्म का बहिष्कार” करो ट्रेंड होने लगा. लोग जबरदस्त तरीके से इस फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं.

बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत, गम में डूबा गांव

Zonal Stories Team

DARBHANGA: साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा के रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर ज्योति सुर्खियों में आई थी. खबर है कि ज्योति के पिता के मरने से पहले उनके चाचा की मौत 10 दिन पहले हुई थी. ज्योति के चाचा के श्राद्ध को लेकर चर्चा चल रही थी कि अचानक उनके पिता गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.

Poster FIR PM MODI

पीएम मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ 17 FIR दर्ज, 15 लोग गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: देश में वैक्सीन की कमी को लेकर कुछ लोगों ने पोस्टर चिपका कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने पोस्टर में लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सिंग विदेश क्यों भेज दी?” जिसके बाद आप दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के लिए 17 एफआईआर दर्ज की है जबकि 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.  

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने चुराई कान की बालियां

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो जाने के बाद, वहां के कर्मचारियों ने महिला के कान की बालियों को चुरा लिया. पत्नी की मौत हो जाने के बाद‌ जब पति शव लेने आया तो उसने पाया कि उसके पत्नी के कान से बालियां चोरी कर ली गई हैं. इसकी जाकारी उसने अस्पताल प्रशासन को दी तो पहले अस्पताल प्रशासन ने आनाकानी की लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने कान की बालियां वापस करने को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.

प्रेमिका के घर जानें के लिए लड़का बना लड़की

Zonal Stories Team

BHADOHI: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सोनखरी गांव में अपने प्रेमिका से मिलने के लिए एक युवक को साड़ी पहनकर औरत बनना पड़ा यहां तक कि उसने बकायदा मेकअप भी करवा रखा था. साड़ी पहनकर वह अपनें प्रेमिका ने तो गया लेकिन प्रेमिका के घर वालों ने उसे पहचान लिया और फिर जमकर उसकी पिटाई कर दी. वह घर के अंदर गया और जब घर की महिलाओं ने उससे घूंघट उठाने के लिए कहा तो उसने घूंघट नहीं उठाया जिसके बाद सबको शक हो गया और युवक को सबने मिलकर पीट दिया.

nalanda doctor murder his wife

रोहतास: सासाराम में बिजली के करंट से एक की मौत

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई है. ये घटना सासाराम के फजलगंज के चंद्रवंशी नगर की बताई जा रही है. हालांकि शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान बेलाढ़ी नहर रोड के अग्नि गांव का निवासी गांधी चरण के रुप हुई है. युवक एयरटेल में नेट डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था.

Holi violence in Bihar

होली हिंसा में 41 की मौत, बिहार पुलिस ने जारी किए आंकड़े

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में होली पर हुई हिंसा में 41 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार पुलिस के मुताबिक, पिछले दो दिनों में हुए अलग-अलग घटनाओं में 38 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अकेले पटना में 5 लोगों की हिंसक झड़प में हत्या कर दी गई है. वहीं बक्सर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक महिला को गोली मारने की घटना सामने आई है. महिला को अश्लिल गाना बजाने के विरोध करने पर गोली मारी गई है.

IPL 2021 Matches UAE

BCCI का ऐलान, UAE में खेलें जायेंगें आइपीएल के बचे हुऐ मुकाबले

Zonal Stories Team

DELHI: महामारी कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था. आधे मैच हो चुके थे आधे मैच बचे थे. आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. अब बिल्कुल कंफर्म हो गया कि आईपीएल के 31 बचे हुए मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे. बचे हुए मुकाबलों की शुरुआत 19 या 20 सितंबर से होगी और आईपीएल का फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जाएगा .

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on