• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Election Commission Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसलिए लगाई फटकार

  • Zonal Stories Team

DELHI: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि “हमें सख्त फैसला लेने के लिए मजबूर ना करें.” साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगले आदेश तक दिल्ली को रोजाना 700 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को बरकरार रखें.

 

  • Source : अमर उजाला
Ganga river water level

बिजनौर में गंगा नदी का रौद्र रूप, जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मडराया खतरा

Zonal Stories Team

BIJNAUR: समय से पहले मानसून आने और लगातार भारी बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में दिख रही हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दर्जनों गांव पर संकट मडरा रहा है.  गांव की दूरी मात्र 75 मीटर रह गई है. प्रशासन ने सभी ग्रामीणों को गंगा तट की ओर न जाने की हिदायत दी है.

UP IAS officer Transfer

उत्तर प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 8 आईएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें प्रयागराज, कौशांबी और बहराइच के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. प्रयागराज के जिला अधिकारी रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के पद पर तैनात किया गया है. उनकी जगह प्रयागराज के नए जिलाधिकारी संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास संजय खत्री होंगे. कौशांबी के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास का पदभार दिया गया है.

Allahabad University final year students

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: 15 जून से पहले दे दी जायेगी अंतिम वर्ष के छात्रों कोमार्कशीट

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को 15 जून से पहले प्रमोट कर उन्हे मार्कशीट दे देगा. कोरोना को देखते हुए इलाहाबाद विश्विद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दरोगा की भर्ती निकाली गई है. दरोगा भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है. दरोगा का फॉर्म भरने लिए ग्रेजुशन कंप्लीट होना चाहिए. इसलिए विश्विद्यालय ने जल्द ही अंतिम वर्ष के छात्रों को मार्कशीट देने के लिए कवायद तेज कर दी है.

Supreme Court oxygen supply

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया निर्देश, कहा दिल्ली को 700 एमटी ऑक्सीजन दिया जाए

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की वजह से रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. ऑक्सीजन का मुद्दा दिल्ली हाईकोर्ट से होते हुए अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए और इस बारे में गुरुवार तक केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में बताए.

DelhI Highcourt Oxygen shortage

अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे : दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही दिल्ली में अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि “ऑराष्ट्रीयक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल लोगों को एडमिट नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे.”

false rape case delhi

रेप के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, 2 दशक बाद मिला न्याय?

Zonal Stories/Pooja

आगरा: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 20 सालों से सजा काट रहे रेप मामले में दोषी विष्णु तिवारी को बेकसुर घोषित कर दिया है. 23 साल के उम्र में उसके खिलाफ दूसरे गांव की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इन 20 सालों में आरोपी के घर के सभी सदस्यों की मौत हो गई है. साल 2000 में विष्णु पर आईपीसी और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था.

Suspended ADG Manilal Patidar Most wanted

निलंबित एडीजी मणिलाल पाटीदार मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल

Zonal Stories Team

MAHOBA: महोबा के पूर्व एसपी फरार आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर शुक्रवार को प्रशासन ने 1लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. उन्हें मोस्ट वांटेड की सूची में भी शामिल कर दिया गया है. उनके ऊपर क्रशर कारोबारी की हत्या का आरोप है. प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था तभी से वह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ महोबा जिले में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है.

Delhi MCD election Result

26 फरवरी को गुजरात दौरे पर जाएंगे CM केजरीवाल, सुरत की जनता का किया धन्यवाद

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की है. एक वीडियो के जरिए केजरीवाल ने सूरत के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोगों ने कांग्रेस को हरा कर आम आदमी पार्टी(AAP) को एक मुख्य विपक्षी दल के रुप में चुना है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने एक नई राजनीति शुरु की है जो ईमानदारी, काम, अच्छे स्कूल, अस्पतालों और सस्ती बिजली की राजनीति है. बता दें, सीएम केजरीवाल 26 फरवरी को गुजरात के सुरत दौरे पर जाएंगे.

mamta challenge modi

2024 के चुनाव में आमने-सामने होंगे मोदी और ममता? TMC ने किया ट्वीट

Zonal Stories Desk

KOLKATA: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब TMC ने एक ट्वीट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है. दरअसल पीएम ने कल एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम की सीट से चुनाव हार रही है, जिसके बाद टीएमसी ने ट्वीट करते हुए दीदी के नंदीग्राम सीट से जीतने का दावा किया है.

kisan andolan

27 फरवरी को दिल्ली बॉर्डर पर मनाया जाएगा ‘किसान मजदूर एकता दिवस’, किसानों ने किया ऐलान

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अनाज मंडी में हुई किसान-मजदूर एकता महारैली में तकरीबन ढ़ाई लाख से ज्यादा किसान शामिल हुए थे. भारतीय किसान यूनियन के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उसराहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री अगर यह समझ रहें है कि किसान ठंडे पड़ गए है, तो उन्हें इसका जवाब 27 फरवरी को मिलेगा. जब किसान दिल्ली बार्डर पर किसान मजदूर एकता दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा है कि किसान महिलाएं 8 मार्च को दिल्ली बॉर्डर पर ही महिला दिवस मनाएंगी और मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगी.

KL Rahul admitted in Hospital

मैच से पहले हॉस्पिटल में भर्ती हुए KL राहुल

Zonal Stories Team

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल मैच से पहले अपेंडिसाइटिस की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं. पंजाब किंग्स की तरफ से कहा गया है कि “राहुल ने कल रात पेट में गंभीर दर्द की शिकायत की और दवा लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. उन्हें जांच के लिए आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उनके अपेंडिसाइटिस में गंभीर समस्या है. इसका इलाज सर्जरी से किया जाएगा और उन्हें अस्पताल भेजा गया है.”

Lockdown in Bihar

मैथिली भाषा को फिर मिला सम्मान, प्राइमरी विद्यालय में शुरू होगी पढ़ाई

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी प्राइमरी विद्यालयों में मैथिली भाषा पढ़ाने के लिए निर्देश जारी कर दिया है. मैथिली को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के बावजूद भी विद्यालयों में पढ़ाई बंद कर दी गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए बताया था कि बिहार में पिछले दो दशकों से मैथिली भाषा की पढ़ाई बंद कर दी गई है. बतौर रिपोर्ट, प्रेमचंद मिश्रा के बातों के बाद नीतीश कुमार ने सहमति जताई है.

Central Government Custom Duty

मोदी सरकार ने ऑक्सीजन, वैक्सीन सहित कई हेल्थ सामग्री से कस्टम ड्यूटी हटाई

Zonal Stories Team

देश में कोरोना से बनी भयावह स्थिति को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकारें एक्सन की मोड में है. पहले पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की क़िल्लत को देखते हुए आक्सीजन प्लांट के मालिकों से बात कर तुरंत सभी राज्यों को ट्रेन के जरिए और हवाई के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया साथ ही अब केंद्र सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. केंद्र सरकार के इस फैसले में मेडिकल ऑक्सीजन, उसके उपकरणों और कोरोना वैक्सीन पर 3 महीने के लिए कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को माफ कर दिया गया है.

Congress leader Jatin Prasad join BJP

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भाजपा में हुए शामिल, सीएम योगी ने किया स्वागत

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कांग्रेस के प्रमुख नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हांथ थाम लिया है. यूपी के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, “श्री जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी.” जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है.

CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार में Walk-in-Interview से होगी डॉक्टर-पैरा मेडिकल स्टाफ की बहाली

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अस्पतालों में खाली पड़े डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दे दिया है. खाली पदों पर नियुक्ति के लिए लंबा समय नहीं लगेगा क्योंकि डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को Walk-in-Interview प्रक्रिया के तहत हर जिले में भर्ती की जाएगी. बतौर रिपोर्ट, आवश्यकता के अनुसार खाली जगह पर अस्थाई नियुक्ति भी बिहार सरकार करने जा रही है.

road accident in NH-19

बिहार में कोरोना से ज्यादा जानलेवा रोड एक्सीडेंट, साल में 7 हज़ार लोग सड़क हादसे का शिकार

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में कोरोना से ज्यादा खतरा यहाँ की सड़कों से है. कोरोना काल में जितने लोगों की मौत कोरोना के चपेट में आने से हुई है, उससे कहीं ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हुई हैं. कोरोना से अब तक लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि बीते एक साल में सड़क हादसों की वजह से 6698 लोगों की मौत हुई है. साल 2018 में 6729 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी, तो वहीं 2017 में ये आंकड़ा 5554 था.

gujarat government new cabinet

गुजरात सरकार की नई कैबिनेट में एक भी पुराने मंत्रियों को नहीं मिली जगह, जानिए कारण

Zonal Stories/Hemang

GANDHINAGAR: गुजरात में बीजेपी ने अपने नए कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. राज्यपाल ने गुरूवार को 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्रियों की शपथ दिलाई, जिसमें 5 को स्वतंत्र प्रभार दिया गया. 21 विधायक ऐसे है जो पहली बार मंत्री बने है. नए मंत्रीमंडल में पाटीदार समुदाय से 8, ओबीसी के 6 और 3 विधायक अनुसूचित जनजाति से शामिल किए गए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पाटीदार समुदाय से आते है, जिसकी जनसंख्या राज्य में 20 फीसदी है. पार्टी ने इस समुदाय से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए हैं.

IAS officer Transfer UP

यूपी सरकार ने फिर किए IAS अधिकारीयों के तबादले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 IAS अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं.  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को हटाकर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच में तैनात कर दिया गया है. आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति व मनोज कुमार द्वितीय को निदेशक कृषि विपणन के पद से हटाकर विशेष सचिव व निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है. उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव नगर विकास अधिकारी बनाया गया है.

यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने के तारीख का हुआ ऐलान, 2015 के नियम को पलटा

Zonal Stories Desk

लखनऊ: यूपी सरकार ने 2015 के पंचायत चुनाव में लागू किए गए नीति को पलट दिया है. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 5 पदों के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटों के आवंटन का काम शुरू कर दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारियों और अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को 16 फरवरी को इस नए नीति बनाने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. बता दें, 2 से 3 मार्च के भीतर आरक्षित श्रेणी के सीटों का अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी.

PM MODI Address Coronavirus

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा लॉकडाउन आखिरी विकल्प

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने आज़ राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा, “मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.”

Allahabad university promotion employee

UNIVERSITY OF ALLAHABAD: 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का हुआ प्रमोशन

Zonal Stories Team

ALLAHABAD: इलाहबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 23 साल बाद 100 कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ है. कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तवकी अध्यक्षता में ऑनलाईन मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है. 1998 के बाद पहली बार गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है. कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय ने सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जायेगा.

help to prevent corona

क्या है 3T फार्मूला? कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में करेगा मदद

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक नए फॉर्मूला के बारे में बताया है. ये फॉर्मूला खासकर 8 राज्यों को दिया गया है, जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है. इस 3T फॉर्मूले के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आठ राज्यों के 63 जिले के नए कोरोना मामलों पर चिंता जताई हैं.

Patna Highcort health department

पटना हाईकोर्ट का स्वास्थ विभाग से वेंटीलेटर को लेकर सवाल

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना वायरस की दूसरी लहर जब पीक पर थी तब बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का लाचार चेहरा देखने को मिला था. पटना हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग से सवाल पूछा है कि बिहार के अस्पतालों में कितने वेंटिलेटर मौजूदा वक्त में उपलब्ध है और इनमें से कितने सही तरीके से काम कर रहे हैं. हाई कोर्ट ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मांगी है. साथ ही साथ कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से भी पूछा है कि कोरोना के आंकड़ों से संबंधित इस समय कितने पोर्टल सुचारू रूप से काम कर रहे हैं.

Coronavirus Delhi new cases

दिल्ली में थम गया कोरोना वायरस! बुधवार को‌ मिले कोरोना के 212 केस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 25 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 77,891 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है. दिल्ली में सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

Murder in rohtas

अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर किया पथराव

Zonal Stories/Pratichha

अलीगढ़: अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. 17 साल की नाबालिग लड़की जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई, जिसके बाद उसका शव लावारिस पड़ा मिला. ये मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. बतौर रिपोर्ट, लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए

UP PANCHAYAT CHUNAV Death Coronavirus

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की हुई मौत

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की मौत हो गई है. यह मौत कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से हुई है . चुनाव में ड्यूटी करने के दौरान और भी लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. उधर दूसरी तरफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव को तत्काल स्थगित कर चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान संक्रमित हुए और कोरोनावायरस से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख की सहायता व अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है.

crime news in nalanda

पसंद नहीं आने पर शादी से पहले मंगेतर की गला रेतकर हत्या, लाश को भूसे में छिपाया

Zonal Stories Desk

NALANADA: नालंदा में एक युवक ने अपने होने वाली पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी है. उसने पहले लड़की को घर बुलाया था, फिर इस घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद शव को भूसे में छिपा दिया था. लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि लड़के को उसकी बेटी पसंद नहीं थी. इसलिए उसने हत्या कर दी है. ये घटना द्वारिका बिगहा गांव में हुई है. 19 साल की खुशबू की शादी आजाद कुमार के साथ 20 जून को होने वाली थी.

CM Kejriwal central government door to door ration supply

CM केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को रोकने का लगाया आरोप

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर केंद्र सरकार ने जानबूझकर रोक लगा दी है. इस योजना को अब तक दिल्ली के एलजी की तरफ से मंजूरी नहीं दी गई है. इस योजना के तहत दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को घर-घर राशन पहुंचाया जाना था. उधर दिल्ली के एलजी का कहना है कि इस योजना को खारिज नहीं किया गया है बल्कि इसे पुनर्विचार के लिए भेजा गया है.

Husband and wife lover

पति ने प्रेमी संग कराई पत्नी शादी, हंसी-खुशी किया विदा

Zonal Stories Team

CHAPRA: बिहार के छपरा में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और उसको हंसी खुशी विदा कर दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पूर्व पति उसे प्रताड़ित करता था लेकिन पति का कहना है कि वह हंसी खुशी अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा रहा है.

Delhi Highcort AAP MLA

ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने आप के विधायक को भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की जमाखोरी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री इमरान हुसैन को नोटिस भेजा है. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार से भी जवाब मांगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने विधायक इमरान हुसैन को शनीवार को हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है.  

EPFO interest rate

PF पर मिल रहे ब्याज को सरकार ने रखा बरकरार, खाताधारक की संख्या हुई 12.54 लाख

Zonal Stories Desk

दिल्ली: केंद्र सरकार पीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर की घोषणा कर दी है. पहले से चले आ रहे पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज दर को बरकरार रखा गया है. पहले से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि पीएफ दर को कम किया जा सकता है. लेबर मिनिस्ट्री ने एक बयान जारी किया है कि पीएफ में नए खाताधारक की संख्या 24% बढ़कर 12.54 लाख हो गई है. जो दिसंबर 2020 का आंकड़ा है.

nepal PM Statement yoga

नेपाल के पीएम ने दिया बयान, ‘योग नेपाल की देन है. भारत तब था ही नहीं’

Zonal Stories Team

DELHI: नेपाल के केयरटेकर पीएम केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि योग नेपाल में जन्मा था. उन्होनें यहां तक कह दिया कि जब योग शुरू हुआ था तब भारत का आस्तित्व ही नहीं था. उन्होनें ये बयान इंटरनेशनल योग दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है. बता दें कि ओली ने इससे पहले भारत की अयोध्या को नकली बताते हुए बीरगंज में असली होने का दावा किया था.

Pawan Singh ko mili Dhamki

Breaking: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

Zonal Stories Desk

पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार और आरा के निवासी पवन सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होनें मामले को लेकर लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होनें शिकायत में खुद के जान पर खतरा बताया है, और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होनें आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनकी छवि धूमिल की जा रही है. बता दें, 20 फरवरी से पवन सिंह लखनऊ में ‘मेरा भारत महान’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

UP board intermediate exam cancel

UP बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी हुई रद्द, छात्रों को किया जायेगा प्रमोट

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोना के खौफ को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड और कई राज्य के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया. उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा को भी रद्द करने का फ़ैसला किया है. यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत के बाद 10वीं बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा को भी निरस्त करने की घोषणा की है. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26 लाख 10 हजार 316 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. अब सभी विद्यार्थी बिन परीक्षा के पास होगें.

Coronavirus Vaccine State Central Government

वैक्सीन की कमी पर बोली केंद्र सरकार, कहा अभी भी राज्यों के पास है, वैक्सीन

Zonal Stories Team

भारत में 1 मई से टीकाकरण का तीसरा अभियान शुरू हो चुका है. टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं वैक्सीन की कमी के चलते कई राज्यों ने तीसरे फेज का टीकाकरण शुरू नहीं किया है. इसी पर केंद्र सरकार ने सफाई देते हुए कहा है कि 78 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सिंग खुराक अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है और अगले 3 दिनों के भीतर छप्पन लाख से अधिक अतिरिक्त वैक्सीन की खोज राज्यों को पहुंचाई जाएगी.

Aamir khanleaving social media

आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, आखिरी पोस्ट में किया भावुक

Zonal Stories Desk

MUMBAI: मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने आज यानि 15 मार्च को सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होनें इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इसको अलविदा कहा है. आमिर खान ने कल ही अपना 56वां जन्मदिन मनाया था, जिसके बाद उन्होनें ये घोषणा की है. उन्होनें पोस्ट में लिखा, “आप सभी को दिल से शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही आपको दूसरी खबर देना चाहता हूं कि ये सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है.”

rohtas dalit girl kidnapping

11 लड़कियों पर एक स्टूडेंट ने लगाया रैंगिग का आरोप, ‘एसिड अटैक की मिली थी धमकी’

Zonal Stories Desk

पटना: पटना में एक स्टूडेंट ने 11 लड़कियों और हॉस्टल के वार्डन पर रैंगिग करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जिन लड़कियों की शिकायत की है. वो पटना के आशियाना-दीघा रोड पर मौजूद सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैंनेजमैंट की सीनियर बताई जा रही है. पीड़िता के मुताबिक, वो फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है. उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. फिलहाल पीड़िता के लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लड़कियों ने 8 मार्च को पीड़िता को बंधक बना लिया था, और उसके साथ गाली-गलौज की थी.

UP government new born baby

गंगा नदी में तैरती हुई मिली 21 दिन की बच्ची, पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक मल्लाह को तैरते हुए बॉक्स में बंद 21 दिनों की बच्ची मिली. जब यह खबर यूपी सरकार तक पहुंची तो सरकार ने बच्ची का पूरा खर्च उठाने का ऐलान कर दिया और कहा कि इस बच्ची को बचाने वाले मल्लाह को इनाम के रूप में यूपी सरकार की तरफ से नए नाव भी दी जाएगी.

Blast at Darbhanga station

बिहार के दरभंगा स्टेशन में ट्रेन से आए पार्सल में हुआ धमाका

Zonal Stories Team

SIKANDARABD: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अचानक धमाका हुआ. धमाका होने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह धमाका ट्रेन में आए एक पार्सल से हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल सिकंदराबाद से आया था. गनीमत की बात या रहेगी इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पार्सल कपड़ो के एक गट्ठर में रखा था. धमाके से कपड़े जल गए.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on