PATNA: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के आदेश पर विधान परिषद के लिए 12 नए विधान पार्षदों को मनोनीत किया गया है. बिहार सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. राज्यपाल कोटा से बनाए गए पार्षदों में कई चेहरे शामिल हैं, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को छह सीट दिया गया है. इस लिस्ट में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जनक राम और हाल ही में अपनी पार्टी का विलय करने वाले नेता उपेंद्र कुशवाहा हैं.