GANDHINAGAR: गुजरात में बीजेपी ने अपने नए कैबिनेट का विस्तार कर दिया है. राज्यपाल ने गुरूवार को 10 कैबिनेट और 14 राज्य मंत्रियों की शपथ दिलाई, जिसमें 5 को स्वतंत्र प्रभार दिया गया. 21 विधायक ऐसे है जो पहली बार मंत्री बने है. नए मंत्रीमंडल में पाटीदार समुदाय से 8, ओबीसी के 6 और 3 विधायक अनुसूचित जनजाति से शामिल किए गए हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पाटीदार समुदाय से आते है, जिसकी जनसंख्या राज्य में 20 फीसदी है. पार्टी ने इस समुदाय से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए हैं.