• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Delhi MCD election Result

दिल्ली MCD उपचुनाव में AAP ने मारी बाजी, BJP की जमानत जब्त

  • Zonal Stories Desk

दिल्ली: MCD के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) ने बाजी मार ली है. 5 सीटों के लिए हुए चुनाव में AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस 1 सीट निकालने में कामयाब रही है, जबकि बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर विश्वास जताया है. बता दें, 2022 में दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है.

  • Source : ABP News
car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिस कार में रखे थे विस्फोटक, उसके मालिक की मिली लाश

Zonal Stories Desk

मुंबई: मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक के साथ मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कालवा ब्रिज से कूदकर अपनी जान दी है. बता दें, बीते दिनों कार के असली मालिक की पहचान की गई थी. बरामद कार मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी. गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था.

Coronavirus new case UP

बुधवार को उत्तर प्रदेश में मिले कोरोना के 1514 नए मामले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार थमती नजर आ रही है. कोरोना के संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1514 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 115 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश पमें रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत तक पहुंच गई. यूपी में इस समय कोरोना के 28 हजार 694 एक्टिव केस हैं. यूपी कोरोना वायरस की 5 करोड़ जांच करने वाला पहला राज्य बन गया है.

Bihar HealthWorker on Strike

कोरोना संकट के बीच बिहार में 27 हजार स्वास्थकर्मी हड़ताल पर

Zonal Stories Team

PATNA: कोरोना संकट के बीच बिहार में एक और आफत आ गई है बिहार में 27000 स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. पहले से ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है ऊपर से 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर जाने से हालात और भी बेकार हो सकती है. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की सरकार से 9 सूत्री मांगे हैं.

Rajasthan government child marriage

बाल विवाह भी होंगे रजिस्टर्ड, राजस्थान सरकार ने पारित किया बिल

Zonal Stories/Hemang

JAIPUR: राजस्थान में बाल विवाह से जुड़े अनिवार्य रजिस्ट्रेशन संशोधन बिल शुक्रवार को पारित कर दिया गया है, जिसके तहत शादी के 30 दिन के भीतर उसके माता–पिता को इसकी सूचना रजिस्ट्रेशन अधिकारी को देनी होगी. हालांकि विवाह को वैध नहीं माना जाएगा. इस बिल में ब्लॉक स्तर पर अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान है, जो पहले जिला स्तर पर होता था. बीजेपी ने बिल का विरोध किया है और आरोप लगाया है कि ये कानून शारदा एक्ट का उल्लंघन है, जिसे बाल विवाह रोकने के लिए बनाया गया था. 

रेड लाइट एरिया में शराब पी रहा था दरोगा, विभाग ने दे दी हमेशा की छुट्टी

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार पुलिस का‌ एक दरोगा रेड लाइट एरिया में कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पीते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद आईजी गणेश कुमार ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से पुलिस की सेवा से बर्खास्त कर दिया है. पिछले दो दिनों में आईजी दो सब इस्पेंक्टर को बर्खास्त कर चुके हैं. अब दरोगा मनोज कुमार झा सिर्फ नाम के ही दरोगा रह गए हैं. पुलिस विभाग से उन्हें हमेशा के लिए बर्कशात कर दिया गया है.

Corona curfew removed uttar Pradesh

UP के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ़्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोन कर्फ़्यू लगाया गया था. अब कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. इसीलिए प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ़्यू हटा लिया गया है. मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी भी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है. दरअसल, इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं इसीलिए यहां अभी पाबंदियां जारी रहेगी.

Allahabad University final year students

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: 15 जून से पहले दे दी जायेगी अंतिम वर्ष के छात्रों कोमार्कशीट

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को 15 जून से पहले प्रमोट कर उन्हे मार्कशीट दे देगा. कोरोना को देखते हुए इलाहाबाद विश्विद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दरोगा की भर्ती निकाली गई है. दरोगा भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है. दरोगा का फॉर्म भरने लिए ग्रेजुशन कंप्लीट होना चाहिए. इसलिए विश्विद्यालय ने जल्द ही अंतिम वर्ष के छात्रों को मार्कशीट देने के लिए कवायद तेज कर दी है.

Bihar Girl Chalaan CM

पुलिस ने काटा लड़की का चालान तो लड़की ने कहा मैं सीएम का चालान काटूंगी

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार में एक युवती स्कूटी लेकर बिना हेलमेट लगाए घूम रही थी, तो पुलिस ने उसे रोककर उसका चालान काट दिया. जिसके बाद उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया और पुलिस पर ही चिल्लाने लगी. साथ ही साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चिल्लाने लगी और बोली की वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान कटेगी.

Attack on jdu leader paramjeet singh

रोहतास: 1984 के सिख दंगो जैसी हालत करने की दी धमकी, जेडीयू नेता घायल

Zonal Stories Desk

रोहतास: सासाराम के नवरतन बाजार में आज शाम के करीब 4 बजे जदयू नेता परमजीत सिंह पर गुरुद्वारा जाने के दौरान हमला किया गया, जिसमें परमजीत सिंह घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मनोज कुमार साव नाम का शराब माफिया ने इस हमले को अंजाम दिया है. मनोज ने हमला करते हुए 1984 की हालत कर देने की धमकी भी दी है. बतौर रिपोर्ट, मनोज द्वारा अवैध संचालित किए जा रहे शराब के ठेके को परमजीत सिंह ने नष्ट कर दिया था. जो कि उनके जमीन में था.

Blast at Darbhanga station

बिहार के दरभंगा स्टेशन में ट्रेन से आए पार्सल में हुआ धमाका

Zonal Stories Team

SIKANDARABD: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अचानक धमाका हुआ. धमाका होने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह धमाका ट्रेन में आए एक पार्सल से हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल सिकंदराबाद से आया था. गनीमत की बात या रहेगी इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पार्सल कपड़ो के एक गट्ठर में रखा था. धमाके से कपड़े जल गए.

UP Deputy CM son's marriage

कोरोना के साए के बीच यूपी के डिप्टी सीएम के बेटे की हुई शादी

Zonal Stories Team

RAIBARELI: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी शुक्रवार को संपन्न हुई. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, “कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए परिवारी जनों के साथ मेरे सुपुत्र चि० श्री योगेश कुमार मौर्य का शुभ विवाह आयु० अंजलि मौर्य संग संपन्न हुआ. इस अवसर पर मैं आप सभी के आशीर्वाद व शुभेच्छाओं की कामना करता हूं. कोविड के कारण आप सभी के प्रत्यक्ष आशीर्वाद प्राप्त करने से वंचित रहा.”

CM Kejriwal PM Modi

मीटिंग के दौरान PM मोदी ने केजरीवाल को दी नसीहत, केजरीवाल ने मांगी माफ़ी

Zonal Stories Team

पीएम मोदी ने सुबह राज्यों के मुखमंत्रियो के साथ मीटिंग की.  मीटिंग को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लाइव टेलीकास्ट कर दिया था. पीएम मोदी ने लाइव टेलीकास्ट को लेकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये हमारी जो परंपरा है और हमारा जो प्रोटोकॉल है, उसके बहुत खिलाफ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इनहाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करे. यह उचित नहीं है और हमें हमेशा संयम का पालन करना चाहिए.  बाद में सीएम केजरीवाल ने कहा कि यदि मैंने कुछ कठोर या गलत बोल दिया है तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं.

Lockdown in UP extended

UP में अब शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में एक और दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. अब लॉकडाउन शुक्रवार शाम 8 बजे से शुरू लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने के लिए कहा था.

Flight ban Coronavirus India

इन देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर लगाया बैन

Zonal Stories Team

देश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई देशों ने भारत के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश इस समय कोरोनावायरस की दूसरी और अब तक की सबसे बड़ी लहर से लड़ रहा है. कई देशों ने ऐसी स्थिति में भारत का साथ छोड़ा है तो कई देशों ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. UAE ने शुक्रवार को भारत के लिए 10 दिनों के लिए हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. UAE के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड जैसे तमाम देशों ने हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है.

Delhi Funeral Coronavirus Death

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, अंतिम संस्कार के लिए करना पड़ रहा है, लंबा इंतजार

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने भारत मैं तबाही मचा रखी है. इस तबाही में देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं रही. महामारी के चलते दिल्ली में अफरा-तफरी का माहौल है. कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं दवाओं की कमी. इतना ही नहीं इस महामारी के चलते मर रहे लोगों को श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी 20-20 घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है. अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Saina Nehwal biopic

साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट आउट, लीड रोल में होंगी परिणीति

Zonal Stories Desk

मुंबई: साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 26 मार्च को ये फिल्म एक साथ देश के विभिन्न सिनेमाहॉल में रिलीज की जाएगी. पहले इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है. इससे पहले 9 अप्रैल को इस फिल्म के रिलीज़ होने कीआसंका जाताई जा रही थी. इस फिल्म में साइना नेहवाल के रोल में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी, जिसे अमोल गुप्ते डायरेक्ट कर रहे हैं.

Farooq Abdullah SC

फारूक अब्दुल्ला को SC से मिली राहत, कहा- सरकार से अलग राय रखना देशद्रोह नहीं

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला के केस में बड़ी राहत प्रदान की है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार से अलग राय रखने को किसी भी नज़रिये से देशद्रोह नहीं कहा जा सकता है. अनुछेद 370 पर दिए गए एक बयान के कारण फारुक के खिलाफ याचिका दर्ज की गई थी. साथ ही, याचिका दर्ज कराने वाले रजत शर्मा पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रजत शर्मा ने अपने याचिका में फारुख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का आरोप लगाया था.

CEO poonawala Serium Institute

सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा ताकतवर लोगों से मिल रही हैं धमकियां

Zonal Stories Team

भारत में रोजाना कोरोनावायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. उधर वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है. कोवीशील्ड वैक्सीन का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन के डिमांड के लिए बढ़ते दबाव को लेकर कहां है कि उन्हें भारत के कई प्रभावशाली लोगों से धमकियां मिल रही है. भारत सरकार ने पुणे वालों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई है वह लंदन चले गए हैं.

Production of Sputnik V Vaccine startet in India

रूस की वैक्सीन स्पुतनिक का उत्पादन भारत में शुरु हुआ

Zonal Stories Team

DELHI: रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन भारत में शुरू हो चुका है. रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और पैनेसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं. भारत में हर साल भारत पेंसिया बायोटेक स्पुतनिक वी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगी. रूस की यह वैक्सीन कोरोना वायरस से जंग में 91.6 फ़ीसदी कारगर है.

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

DELHI Government open oxygen Bank

दिल्ली में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है. कोरोनावायरस की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई तक के लिए कर दिया है. दिल्ली में 19 अप्रैल से ही लॉकडाउन लगा हुआ है अब 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा.

zoo in Raniganj

बिहार को मिला तोहफा, पटना के बाद रानीगंज में बनेगा नया चिड़ियाघर

Zonal Stories/Seemee

पटना: बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने एक घोषणा की है कि अररिया जिले के रानीगंज में एक नया चिड़ियाघर बनाया जाएगा. बिहार में इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 में वन और जलवायु परिवर्तन विभाग को 737.75 करोड रुपये देने का प्रावधान किया गया है. बिहार में इसके बाद अब दो चिड़ियाघर हो जाएगा. राजधानी पटना में राज्य का एकमात्र चिड़ियाघर गांधी जैविक उद्यान है.

Home delivery liquor Delhi

सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार ने मगंलवार को मंजूरी दी थी. दिल्ली में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी. हालांकि अभी एलजी से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एलजी से मंजूरी मिलती है, तुरंत इस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा. शराब की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पोर्टल या फ़िर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़िर बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

OkayLUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए  यूपी में लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अब उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक लगा रहेगा. प्रदेश ही नहीं देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने राज में लॉकडाउन लगा रखा है.

Oxygen Shortage JHANSHI Operations

ऑक्सीजन की किल्लत के चलते झांसी में टल गए सैकड़ों ऑपरेशन

Zonal Stories Team

JHANSHI: महामारी कोविड-19 के चलते पूरा देश इस समय ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है. हर अस्पताल को ऑक्सीजन की जरूरत है. ऑक्सीजन के बिना कुछ काम ही नहीं हो पा रहा है. उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर ना होने के चलते से डॉक्टरों को सैकड़ों ऑपरेशन टालने पड़े. झांसी में प्रतिदिन ऑक्सीजन की करीब 20 मीट्रिक टन की खपत है. 2 दिन पहले ही ऑक्सीजन की कमी के चलते झांसी के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों ने कई ऑपरेशन टाल दिए थे.

Supreme Court oxygen supply

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया निर्देश, कहा दिल्ली को 700 एमटी ऑक्सीजन दिया जाए

Zonal Stories Team

DELHI: देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की वजह से रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. ऑक्सीजन का मुद्दा दिल्ली हाईकोर्ट से होते हुए अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि दिल्ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए और इस बारे में गुरुवार तक केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में बताए.

Shortage of Corona Vaccine

बीजेपी ने चुनावी वादे पर लगाई मुहर, बिहार में सबको लगेगा मुफ्त में टीका

Zonal Stories Desk

पटना: बिहार में सभी को फ़्री टीका लगाया जाएगा. राज्य के सभी निजी या सरकारी अस्पतालों में टीका का खर्च सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है. राज्यों में 60 वर्षों से अधिक उम्र के 1.01 करोड़ और 20 चिन्हित रोगों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक अनुमानित 20 लाख नागरिकों को टीका देने का सरकार ने लक्ष्य हासिल करने की बात कही. इस अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल रहे.

IPL matches in Delhi

दिल्ली में नहीं होगा IPL 2021 का एक भी मैच? जानिए कारण

Zonal Stories Desk

DELHI: बढ़ते कोविड-19 केस के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू‌ लगा हुआ है. 29 अप्रैल को दिल्ली में IPL का मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इसके वजह से IPL के मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वही इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अभी सरकार IPL के बारे में नहीं सोच रही है. उसका पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण पर रोकने पर लगा हुआ है. दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण से पॉजिटिविटी रेट 5% चल रही है.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

UP: अपने ननिहाल गई 8 साल की बच्ची के साथ हैवानों ने किया दुष्कर्म

Zonal Stories Team

FATHEPUR: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर आई है. ननिहाल गई 8 वर्ष की बच्ची के साथ गांव के युवकों ने हैवानियत की हद पार करते हुऐ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. और घर के लोगों को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है.

Noida Jhhuggi Jhhopdai fire

नोएडा के झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, कई लोग……

Zonal Stories Team

NOIDA: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के बरौला गांव में मंगलवार को अज्ञात कारणों से झुग्गी झोपड़ी में भयानक आग लग गई आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग के चलते 163 झुग्गी झोपड़ियां और कई गोदाम जलकर खाक हो गए हैं. इस भयानक आग में 2 लोगों की जान भी ले ली है और कई लोग घायल भी जलकर‌ झुलस भी गए हैं.

Coronavirus Record Death India

यूपी के एक ही गांव में 20 लोगों की मौत, जांच करने गई टीम को गाली देकर भगाया

Zonal Stories Team

JAUNPUR: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के लकड़ी गांव में अब तक 20 लोगों की सांस फूलने और बुखार व पेट दर्द की वजह से मौत हो चुकी है. जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में जांच करने के लिए पहुंची तो गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गाली देकर गांव से भगा दिया. इस गांव में अभी भी कई लोग बीमार चल रहे हैं.

Allahabad University final year students

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: 15 जून से पहले दे दी जायेगी अंतिम वर्ष के छात्रों कोमार्कशीट

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को 15 जून से पहले प्रमोट कर उन्हे मार्कशीट दे देगा. कोरोना को देखते हुए इलाहाबाद विश्विद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया था. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दरोगा की भर्ती निकाली गई है. दरोगा भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है. दरोगा का फॉर्म भरने लिए ग्रेजुशन कंप्लीट होना चाहिए. इसलिए विश्विद्यालय ने जल्द ही अंतिम वर्ष के छात्रों को मार्कशीट देने के लिए कवायद तेज कर दी है.

Supreme Court Highcourt Suggestion

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी यह नसीहत

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की वजह से देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और केंद्र, और विभिन्न उच्च अधिकारियों को  फटकार लगाई थी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को कहा है कि हाईकोर्ट को अनावश्यक और बेवजह टिप्पणी करने से बचना चाहिए. क्योंकि इनके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को डांटना उनके मनोबल को गिराने वाली बात  है.

UP ATS arrested rohingiya

चार और रोहिंग्या यूपी ATS की टीम ने किया गिरफ्तार, मानव और सोने की तस्करी में थे लिप्त

Zonal Stories Team

LUCKNOW: गुरुवार को यूपी एटीएस की टीम ने अलीगढ़ से दो‌ रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को भी यूपी एटीएस की टीम ने चार और रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेश से ये रोहिंग्या अवैध तरीके से आकर भारत में रहते थे और सोने की तस्करी किया करते थे. अब तक यूपी एटीएस की टीम ने कुल 6 रोहिंग्या को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले को लेकर यूपी पुलिस चौकन्नी है और लगातार मामले से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल करने में लगी है.

UP government new born baby

गंगा नदी में तैरती हुई मिली 21 दिन की बच्ची, पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक मल्लाह को तैरते हुए बॉक्स में बंद 21 दिनों की बच्ची मिली. जब यह खबर यूपी सरकार तक पहुंची तो सरकार ने बच्ची का पूरा खर्च उठाने का ऐलान कर दिया और कहा कि इस बच्ची को बचाने वाले मल्लाह को इनाम के रूप में यूपी सरकार की तरफ से नए नाव भी दी जाएगी.

मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं का फूटा गुस्सा, कराई ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड

Zonal Stories Desk

दिल्ली: देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने आज केंद्र सरकार को ट्विटर पर घेरा है. ट्विटर पर युवाओं ने हैशटैग ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड कराया. खबर लिखें जाने तक 2.5 मिलियन ट्वीट हो गए थे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बहुत हुआ मन की बात, अब करो रोजगार की बात”. वहीं एक यूजर ने लिखा कि आज के यूथ कल के देश के भविष्य है.

Delhi Sports university chancellor

‘द आयरन लेडी’ को मिली दिल्ली की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी होंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है. हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ.” ओलम्पिक पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं. ये सम्मान उन्होनें साल 2000 में जीता था. पदक जीतने के बाद जब कर्णम भारत लौटीं थी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर संबोधित किया था. कर्णम को अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1999) और पद्म श्री (1999) पदक से नवाजा जा

Coronavirus New Strain India

भारत में पाया गया कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में कोरोना वायरस का एक नया बैलेंस पाया गया है जो कि बहुत ही खतरनाक है. इस नए वैरिएंट का नाम एपी स्ट्रेन है. इस नए वैरिएंट की खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, यह नया स्ट्रेन क़रीब 15 गुना ज्यादा खतरनाक है.

Viral video dadi

वायरल वीडियो में पोती के साथ टॉयलेट में बैठी दिखी दादी और पोती

Zonal Stories Team

NALANDA: बिहार के नालंदा जिले के 1 गांव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक दादी अपने पोते के साथ टॉयलेट में बैठी दिख रही है. टॉयलेट में खाने-पीने की चीजों के साथ सब्जियां भी रखी हुई दिख रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि अधिकारियों को जाकर पता करना पड़ा कि दादी कहां रहते हैं. जब अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो पता चला कि महिला श्रीमती कौशल्या देवी शौचालय के बगल में एक झोपड़ी में रहती हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on