• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Modi Chief Advisor PK Sinha

Breaking: PM मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा का इस्तीफा

  • Zonal Stories Desk

DELHI: पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होनें ये इस्तीफा सोमवार को ही दे दिया था लेकिन आज इसकी घोषणा की गई है. उन्होनें इसे निजी कारणों का हवाला बताया है. पीके सिन्हा को 2019 में पीएम मोदी के मुख्य सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया था. इनसे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पीएमओ से नृपेंद्र मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था.

  • Source : The Hindu
corona third wave guleria

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए डॉक्टर गुलेरिया ने दिए 3 ‘मंत्र’

Zonal Stories Team

DELHI: एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तीन मंत्र दिए हैं, और साथ ही बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है. गुलेरिया ने पहले मंत्र में ‘कोविड एप्रोप्रिएट’ यानि की सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने और मास्क पहनने, दूसरे में ‘निगरानी’ मतलब जिस क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उसे ट्रैक कर जरूरी कदम उठाने और आखिरी यानि की तीसरे मंत्र में वैक्सीनेशन की स्पीड और तेज करने की बात कही है.

CM Khattar Viral News

बजट सत्र के दौरान क्यों रो पड़े हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर?

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भावुक हो गए. उन्होनें कहा, “कल रात जब मैं टीवी देख रहा था तो कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए देखा, जिसमें पार्टी की महिला विधायक रस्सी खींचते हुए दिख रही थी.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल महिला दिवस था, जो महिलाओं के लिए समर्पित था, लेकिन घर जाने के बाद पता चला कि महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्होनें टीवी पर महिला विधायक की रस्सी खींचने वाले वीडियो पर कहा था.

Girlfriend protest at boyfriend home

लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के घर पर दिया धरना, वजह जान आप भी हो जायेंगें हैरान

Zonal Stories Team

ROHTAS: बिहार के रोहतास जिले के कुड़वा गांव में एक लड़की दीपक नाम के अपनें बॉयफ्रेंड के घर के सामने धरने पर बैठ गई और दीपक से शादी के लिए जिद्द करने लगी. मल्हीपुर गांव की रहने वाली लड़की और दीपक के बीच पिछले 7 साल प्रेम प्रसंग चल रहा है. दीपक ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन दीपक अपनें परीवार वालों के साथ फरार चल रहा है. घर पर ताला लगा हुआ है. गांव वालों ने किसी तरह लड़की को समझा बुझाकर उसे उसके घर भेजवा दिया.

UP PANCHAYAT CHUNAV Death Coronavirus

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की हुई मौत

Zonal Stories Team

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की मौत हो गई है. यह मौत कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से हुई है . चुनाव में ड्यूटी करने के दौरान और भी लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. उधर दूसरी तरफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पंचायत चुनाव को तत्काल स्थगित कर चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान संक्रमित हुए और कोरोनावायरस से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख की सहायता व अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है.

vaccination enough for corona

क्या Vaccination बढ़ते Corona के आंकड़े को रोक पाएगा? आनंद महिंद्रा ने दी सलाह

Zonal Stories Desk

MUMBAI: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ो में तेजी देखी जा रही है. कई राज्य इसे देखते हुए कुछ शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगा चुके हैं. ऐसे में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन की आशंका  जताई जाने लगी है. आनंद्र महिंद्रा ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी राय रखी है. उन्होनें कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने के बजाय टीकाकरण में तेजी लानी चाहिए. पाबंदिया या लॉकडाउन राज्य को आर्थिक रुप से कमजोर करेगा. इसलिए सरकार को आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए.  

vaccination timing in delhi

भारत में पहली बार लगे एक दिन में कोरोना वैक्सीन के 14 लाख डोज

Zonal Stories Desk

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 1.80 करोड़ डोज दिए गए हैं. इसमें 1.47 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला है, जबकि 32.08 लाख लोग दूसरा डोज भी लगवा चुके हैं. 1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया है. साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया. इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है. पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 14 लाख डोज लगाए गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला को खानी पड़ सकती है थाने की हवा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: पेट्रोल सेंचुरी लगा चुका है तो डीजल 80 पार कर गया है. इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक वीडियो बनाया था. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. इस बात की जानकारी खुद श्याम रंगीला ने एक वीडियो के माध्यम से दिया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक ने उन्हें फोन करके बोला कि ये वीडियो डिलीट कर दो. आपके वजह से हम बहुत परेशान हो गए है. उन्होंने रंगीला के खिलाफ एक्शन लेने की भी बात कही.

Darbhanga Blast pakistan connection

यूपी के एक घर में पुलिस को मिला 60 किलो गौव मांस

Zonal Stories Team

BIJNAUR: यूपी की योगी सरकार गौ हत्या और गौ मांस की तस्करी करने वाले के खिलाफ बड़ी सख्त है. बिजनौर के सहसपुर कस्बे में पुलिस ने एक घर में छापा मारा और वहां से 60 किलो गौ मांस व अन्य सामग्री बरामद की. मौके पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि 6 आरोपी मौके से फरार हो गए. सोमवार शाम पुलिस को एक घर में गोवंश काटे जाने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा.

दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को अदालत ने नहीं दी बेल

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले साल फरवरी माह में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों से जुड़े हत्या के मामले में अदालत ने दो आरोपियों को बेल देने से मना कर दिया है. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा है कि इन आरोपियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं. ऐसे में इन्हें जमानत नहीं दी जा सकती. मृतक दिलबर नेवी की हत्या के आरोप में इन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली में हुए दंगों के समय मृतक दिलबर नेगी का शव मिठाई की दुकान के जलता हुआ पाया गया था.

Dead Body Ganga Nadi

UP के चंदौली में गंगा नदी के किनारे मिलीं लावरिश लाशें

Zonal Stories Team

CHANDAULI: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा के किनारे कई लावारिस लाशें मिली हैं. यह मामला चंदौली जिले के धानापुर ब्लाक के बड़ौरा गांव के पास का है जहां गंगा मैं 4 लाशें तैरती हुई ग्रामीणों के द्वारा देखी गई जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इससे पहले गाजीपुर में 123, जबकि बलिया में 17 लावारिस लाशें नदी के किनारे मिली थीं.

Babubali shahabuddi died Coronavirus

RJD नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

Zonal Stories Team

BIHAR: बिहार का बाहुबली और कभी आरजेडी से सांसद रह चुका मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत कोरोनावायरस से हो गई है. दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजीवन कारवास को सजा काट रहे बाहुबली की मौत की पुष्टि तिहाड़ जेल के डीजी ने की. मोहम्मद शहाबुद्दीन शहाबुद्दीन का पहले जेल परिसर स्थित अस्पताल में इलाज किया गया, लेकिन हालत में सुधार होता नहीं देख उसे हरि नगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

UP Coronavirus New Cases

यूपी में घट रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, पिछले 24 घंटे में 17775 नए केस

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 281 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनावायरस से 16646 लोग मर चुके हैं. पूरे प्रदेश में 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा है.

Gajiyabad police notice Twitter

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को इसलिए भेजा नोटिस

Zonal Stories Team

GAJIYABAAD: यूपी के गाजियाबाद के लोनी के एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड तो कर ही रहा है. साथ ही साथ यह खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है. बुजुर्ग की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने वाला इस भड़काऊ वीडियो के वायरल होने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है और जिम्मेदार अधिकारी को विवेचना में शामिल होने का भी निर्देश दिया है. इसी मामले को लेकर पहले ही यूपी पुलिस ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है.

PM Modi virtually meeting on Coronavirus

कोरोना के हालात को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Zonal Stories Team

देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. साथ ही साथ महामारी कोविड-19 के संबंध में मानव संसाधन की स्थिति की भी समीक्षा की. इस बैठक का मेन मकसद था कि ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता बढ़ाई जाए.

Lalu security forces

लालू के बाद अब उनके सुरक्षा बलों का ‘घोटाला’, अस्पताल से लेकर भाग गए गद्दे और तकिये

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनका इलाज झारखंड के रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. आरोप है कि उनके सुरक्षा में मौजूद पुलिस के जवान अस्पताल से गद्दा, तकिया और कुछ जरुरी समान लेकर गायब हो गए हैं. इस बात की जानकारी हॉस्पीटल द्वारा एसएसपी सुरेंद्र झा को दी गई है. अस्पताल ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. सुरेंद्र झा ने इस मामले पर पुलिसवाले पर कार्रवाई करने को कहा है.

IAS officer Transfer UP

यूपी सरकार ने फिर किए IAS अधिकारीयों के तबादले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 IAS अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं.  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को हटाकर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच में तैनात कर दिया गया है. आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति व मनोज कुमार द्वितीय को निदेशक कृषि विपणन के पद से हटाकर विशेष सचिव व निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है. उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव नगर विकास अधिकारी बनाया गया है.

वेदांता के प्लांट में शुरू होगा 1000 टन ऑक्सीजन का उत्पादन

Zonal Stories Team

देश में कोरोनावायरस की वजह से तबाही मची हुई है. हॉस्पिटलों में कहीं वेंटीलेटर नहीं है, कहीं बेड नहीं है तो ज्यादातर हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी है. ऑक्सीजन के चलते अब तक हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं. कई देशों ने भारत को मदद में ऑक्सीजन की तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में वेदांता स्टार लाइट प्लांट को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है फिलहाल यह प्लांट 4 महीनों के लिए ही खोला जाएगा. वेदांता स्टार लाइट प्लांट प्रति 1000 तक ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रखता है.

Guru Randhawan Urvashi Rautela

गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

Zonal Stories Team

इंटरनेट पर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की एक तस्वीर वायरल हो रही है. गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस तस्वीर में उर्वशी और गुरु रंधावा घने पेड़ों से भरे किसी पार्क में एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये फ़ोटो एक विडियो गाने का सीन है. 30 अप्रैल को उर्वशी और रंधावा का गाना ‘डूब गए’ रिलीज़ होनेवाला है, उसी गाने के प्रमोशन के लिए इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें साझा की है.

motihari pax adhyaksh murder

दो पक्षों के बीच हुई दर्जनों राउंड गोलीबारी, तीन की मौत

Zonal Stories Desk

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बजार में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन की मौत हो गई है. मुखबिरा चयां टोला में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर ये मामला हुआ है. मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इसे जमीनी विवाद से जुड़ा मामला बताया है. 14 साल से जमीन से जुड़ा विवाद दोनो पक्षों के बीच चल रहा था.

new zealand cancel match pakistan

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर पीटा पाकिस्तान, इमरान के फोन के बाद भी नही माने पीएम

Zonal Stories/Hemang

DELHI: पाकिस्तान में 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलने पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैच शुरू होने से पहले अचानक मैच खेलने से मना कर दिया. टीम ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान खुद रोकने की कोशिश किए और न्यूजीलैंड के पीएम को कॉल किया. उन्हें टीम की सुरक्षा का वादा भी किया, लेकिन पीएम जेसिंडा अर्डर्न नहीं माने. बता दें, इंग्लैंड ने भी अपने अगले माह के पाकिस्तान दौरा को रद्द कर दिया है.

supaul family suicide

एक कमरें में लटकते मिला पूरा परिवार, शव की बद्बू से खुला राज

Zonal Stories Desk

Sapaul: बिहार के सुपौल जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव कमरें में फंदे से लटकते मिला है. यह घटना जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी गांव की बताई जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक, यह परिवार गांव के लोगों से बहुत ही कम संपर्क में रहता था. गांववालों को जब इस घर से तेज बद्बू आने लगी तब इसकी पड़ताल की गई थी. इसमें मिश्रिलाल साह, उनकी पत्नी और दो बेटियां समेत एक बेटा शामिल है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंच जांच में जुट गई है.

Viral video covid Vaccine old woman

वैक्सीन का नाम लेते ही टंकी के पीछे जा छुपी बुजुर्ग महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Zonal Stories Team

ITAWAN: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महामारी कोरोना वायरस वैक्सीन का नाम सुनते ही एक बुजुर्ग महिला टंकी के पीछे जाकर छुप जाती है. दरअसल, यूपी के इटावा जिले के चंदनपुर गांव में गुरुवार को वैक्सीन लगाने पहुंची को देखकर बुजुर्ग महिला पानी की टंकी के पीछे जा छुपी. विधायक के मनाने के बाद वह वहां से बाहर तो निकल आए लेकिन उसने वैक्सीन नहीं लगवाई. उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन जो दूसरों के साथ किया जा रहा है.

Murder in rohtas

रोहतास: चाची को बचाने के चक्कर में भतीजे की हुई मौत, कपड़े छत पर सुखाने के दौरान लगा करंट

Zonal Stories Desk

रोहतास:  करहगर प्रखंड के चिलबिली गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने चाची को बचाने के चक्कर में करंट का शिकार हो गया. चाची जब अपने छत पर कपड़े नंगे तार पर सुखाने के लिए डाल रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई, ये देखकर भतीजा ने आनन-फानन में अपनी चाची को बचाने में लग गया. चाची तो बच गई लेकिन भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई.

atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

दो बेटियां पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली. जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो पत्नी ने जिले के डीएम को पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. आलोक श्रीवास्तव मेडिकल कालेज में संविदाकमीर् के पद पर तैनात है. 2013 में रुपाली श्रीवास्तव से उसकी शादी हुई थी. 2016 में उसके 2 बेटियां पैदा होने पर उसने ‌पहली‌ पत्नी रुपाली श्रीवास्तव को छोड़ दिया था.

Thief escapedfrom jail arrested again

जेल से भागा चोर, 24 घण्टे में फिर हो गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

BANDA: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल से एक शातिर चोर भागने में सफल रहा लेकिन 24 घंटे के अंदर उसे फिर दबोच लिया गया. बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से रविवार की शाम शातिर चोर फरार हो गया था. चोर के फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी लेकिन शातिर चोर कहीं भागा नहीं था बल्कि वह जेल के अंदर झाड़ियों में ही छिपा था. इसी जेल में बाहुबली कहे जाने वाले विधायक मुख्तार अंसारी को रखा गया है इसीलिए इस जेल की सिक्योरिटी हाई है.

mother report negative newborn child report positive

मां की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, नवजन्मित बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की रिपोर्ट कोरोना आअई लेकिन जब डिलीवरी के बाद बच्ची का जन्म हुआ तो बच्ची की कोरोना ‌की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट निकली. चारों तरफ इसी खबर की चर्चा हो रही है कि आखिर जब मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है तो नवजन्मित बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ सकती है.

Allahabad University Free Education

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: कोरोना वायरस से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा विश्वविद्यालय

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ:  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि महामारी कोरोना वायरस की इस दौर में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है, उनको विश्वविद्यालय मुफ्त शिक्षा देगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि महामारी कोरोना की वजह से जिन भी बच्चों ने अपनें माता पिता को खो दिया है उनकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी इलाहाबाद विश्विद्यालय लेता है , उन्हे मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी.

Chirag Paswan Covid-19 Positive

चिराग पासवान हुए कोरोना से संक्रमित

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कोरोनावायरस अमित हो गए हैं. चिराग पासवान ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए.”  

condom pay 3 lakhs

70 रुपए के कंडोम के लिए देने पड़े 3 लाख रुपए, युवक के उड़े होश

Zonal Stories Desk

भागलपुर: युवक स्कूटी खड़ी कर मेडिकल स्टोर से कंडोम खरीद रहा था, जब वह कंडोम खरीद कर स्कूटी के पास पहुंचा तो डिक्की में लगी चाबी देखकर हैरान रह गया. युवक ने स्कूटी में चाबी लगी छोड़कर मेडिकल स्टोर पर चला गया था, इसी दरमियां डिक्की में रखे 3 लाख रुपए अज्ञात चोरों ने उड़ा लिए. आनन-फानन में युवक ने स्थानीय थाना को सूचित कर दिया है. बता दें, युवक भागलपुर के बब्बरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

social media blackmailing UP

पॉर्न वीडियो बनाकर महिलाएं करती थी लाखों की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: लखनऊ में ब्लैकमेलिंग का नया मामला सामने आया है. लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें सोशल मीडिया के जरिए महिलाएं पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती थी बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती थी. पुलिस नेे इस मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पीड़ित को दरोगा और सिपाही बनकर धमकाते थे, और जेल भेजने की धमकी देते थे.

Lockdown in Bihar

रूपेश हत्याकांड में उनकी पत्नी ने CM नीतीश से लगाई गुहार, CBI जांच की मांग

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार में पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के कथित खुलासे के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने सीएम नीतीश को लिखा है कि उनके पति की हत्या सीएम आवास से महज एक किलोमीटर के दायरे में की गई थी. पति के हत्यारे को पकड़ने के लिए उसने सीएम से 7 फ़रवरी को ही मुलाकात की और इस हत्याकांड में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की थी.

एक ही लड़के से प्यार करती थीं दो लड़कियां, दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो एक ने कर लिया सुसाइड

Zonal Stories Team

NOIDA: नोएडा के कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती में प्रेम प्रसंग के चलते अपनी आत्महत्या कर ली. दरअसल, वह और उसकी सहेली एक ही लड़की से प्रेम करती थी. बुधवार की देर रात उनके बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद एक सहेली ने पंखे से लटककर अपनी आत्महत्या कर ली. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि आत्महत्या करने वाली लड़की कोमल और उसके दोस्त के बीच फोन पर प्रेमी को लेकर बहस हुई थी जिसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली.

Delhi University created history

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, स्टूडेंट्स को अब नही करना होगा डिग्री के लिए महीनों इंतजार

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: 27 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने अपने 97वें दीक्षांत समारोह में यूजी–पीजी के छात्रों को एक साथ 1,78,719 डिजिटल डिग्री देने का रिकार्ड बनाया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है जो किसी यूनिवार्सिटी द्वारा बनाया गया है. बतौर रिपोर्ट, स्टूडेंट्स को डिग्री लेने के लिए महीनों इंतजार नही करना पड़ेगा. वे इसे अपने निजी मेल से डाउनलोड कर सकेंगे. दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Retired Judge Babari Masjid

बाबरी मस्जिद केस का फैसला सुनाने वाले जज को सीएम योगी का गिफ्ट, उप-लोकायुक्त नियुक्त

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस सुरेंद्र कुमार यादव को उप लोकायुक्त नियुक्त किया है. उन्होनें बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  30 सितंबर 2020 तक अयोध्या प्रकरण के रुप में काम किया था. वे यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं. सोमवार को उन्हें उप लोकायुक्त पद की शपथ लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा ने दिलाई.  

SC order of rape case

‘रेप पीड़िता से बंधवा लो राखी’, बेल की शर्त पर MP हाई कोर्ट को ‘सुप्रीम’ फटकार

Zonal Stories Desk

DELHI: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया, जिसमें कोर्ट नें आरोपी को रेप पीड़िता से राखीं बधंवाने की शर्त पर बेल दिया था. SC ने 9 महिला वकीलों की ओर से दायर याचिका पर फैसला देते हुए कहा है कि ऐसी रूढ़िवादिता से बचना चाहिए. MP हाई कोर्ट ने आरोपी विक्रम बागरी को 30 जुलाई 2020 को दिए जमानत में रक्षा बंधन के दिन 11 हजार रुपये देकर राखी बधवाने की तस्वीर रजिस्ट्री में जमा कराने को कहा था.

Jcb original name

JCB तो कंपनी का नाम है, आखिर इस गाड़ी को बोलते क्या हैं?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: रोड बनाने या कहीं खुदाई करने के लिए JCB का इस्तेमाल किया जाता है. सभी इससे परिचित हैं, लेकिन JCB का असल नाम क्या है? किसी को नही पता होगा. दरअसल इस वाहन का नाम ‘बैकेहो लोडर’ है. यह दोनों तरफ से काम करती है, और इसे चलाने का तरीका भी काफी अलग होता है. इसे स्टेयरिंग के बजाय लीवर्स के माध्यम से हैंडल किया जाता है. इसमें एक साइड के लिए स्टेयरिंग लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं.

Bihar jamui crime news

अरहर के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश, शाम को निकले थे ट्यूशन पढ़ने

Zonal Stories Desk

JAMUI: बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड की पैरगाहा पंचायत में एक छात्र और एक छात्रा की लाश मिली है. जो राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम के पास के एक अरहर की खेत में पाई गई. ग्रामीण इसको मर्डर बता रहे हैं तो वहीं पुलिस इसे सुसाइड मान रही है. पुलिस को इसकी सूचना एक चरवाहे ने दी थी. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनो शुक्रवार की शाम ट्यूशन पढ़ने निकले थे, जिसके बाद घर नहीं लौटे थे.    

Focus testing campaign in uttar pradesh

CM योगी ने दी 130 करोड़ की सौगात, बोले-विकास के रथ पर सवार है गोरखपुर

Zonal Stories Desk

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखुपर जिले के लिए 130 करोड़ 59 लाख रुपये के परियोजनाओं की सौगात दी है. सीएम योगी ने 54.20 करोड़ रुपये की लागत के 16 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया और 76.39 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 9 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हुआ है. उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के साथ यूपी का भी लगातार विकास हो रहा है.

Lalu security forces

लालू के बाद अब उनके सुरक्षा बलों का ‘घोटाला’, अस्पताल से लेकर भाग गए गद्दे और तकिये

Zonal Stories/Pooja

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनका इलाज झारखंड के रिम्स अस्पताल में किया जा रहा है. आरोप है कि उनके सुरक्षा में मौजूद पुलिस के जवान अस्पताल से गद्दा, तकिया और कुछ जरुरी समान लेकर गायब हो गए हैं. इस बात की जानकारी हॉस्पीटल द्वारा एसएसपी सुरेंद्र झा को दी गई है. अस्पताल ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है. सुरेंद्र झा ने इस मामले पर पुलिसवाले पर कार्रवाई करने को कहा है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on