• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Pakistan Wheat shortge Roja

रोजे के बीच पाकिस्तान में रोटी की किल्लत, मात्र 3 हप्ते के लिए बचा है आटा

  • Zonal Stories Team

एक तरफ कोरोनावायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. तो दूसरी तरफ पाकिस्तान में कोरोनावायरस तो है ही साथ ही साथ पाकिस्तान के पास केवल 3 सप्ताह के लिए गेहूं बचा है. पाकिस्तान के अधिकांश लोग इस समय रोजा रख रहे हैं. पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान को छू रही है. पाकिस्तान के वित्त मंत्री सौकन तारे ने कहा है कि देश को 60 लाख मैट्रिक टन रणनीतिक गेहूं भंडार की तत्काल जरूरत है. पड़ोसी मुल्क इस समय आटे की किल्लत से जूझ रहा है.

  • Source : Hindustan
CM Nitish Kumar Medical Staff

बिहार सरकार का बड़ा फ़ैसला, कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज!

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए बड़ा फ़ैसला लिया है. बिहार सराकर ने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करने का ऐलान किया है. अब कोरोना से जूझ रहे मरीजों को थोड़ी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने ट्वीट करके लिखा, ‘इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.’  

Free food to Poor

कोरोना की मार‌ झेल रहे गरीबों को मई और जून में मुफ्त अनाज देगी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. भारत सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को मई और जून 2021 के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त में राशन उपलब्ध कराएगी देश के लगभग 80 करोड लाभार्थियों को 5 किलोग्राम मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए भारत सरकार को करीब 26000 करोड रुपए खर्च करना होगा.

UP CM Remedesivir free

यूपी के मुख्यमंत्री बोले रेमडेसिविर जैसे दवाओं की कमी नहीं, जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों को फ्री में देंगे

Zonal Stories Team

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेमडेसिविर दवा को लेकर कहा है कि “रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाओं की प्रदेश में कमी नहीं है. प्रत्येक दिन इस दवा की आपूर्ति बढ़ रही है. इस दवा की मांग को देखते हुए जिलों में रेमडेसिविर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जा रहे हैं. रेमडेसिविर के इंजेक्शन सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं, जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों को भी रेमडेसिविर मुहैया कराई जाएंग.”

मन्दिर के महंत की हत्या करने आया जैश का आतंकी गिरफ्तार

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने डासना देवी मंदिर के महंत, नरसिंह आनंद महाराज की हत्या करने साधु के भेष में आया जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. यह आतंकवादी पुलवामा का है जिसका नाम जान मोहम्मद है. दिल्ली पुलिस ने इसके पास से पिस्टल दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस के अलावा साधु संत के कपड़े और पूजा की सामग्री भी बरामद की है.

vaccination enough for corona

क्या Vaccination बढ़ते Corona के आंकड़े को रोक पाएगा? आनंद महिंद्रा ने दी सलाह

Zonal Stories Desk

MUMBAI: देश में एक बार फिर कोरोना के आंकड़ो में तेजी देखी जा रही है. कई राज्य इसे देखते हुए कुछ शहरों में आंशिक लॉकडाउन लगा चुके हैं. ऐसे में दोबारा पूर्ण लॉकडाउन की आशंका  जताई जाने लगी है. आनंद्र महिंद्रा ने ट्विटर पर इसको लेकर अपनी राय रखी है. उन्होनें कहा है कि सरकार को लॉकडाउन लगाने के बजाय टीकाकरण में तेजी लानी चाहिए. पाबंदिया या लॉकडाउन राज्य को आर्थिक रुप से कमजोर करेगा. इसलिए सरकार को आपातकालीन टीकाकरण की अनुमति देनी चाहिए.  

Bihar corona update

Bihar में Corona ने तोड़े रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन की तैयारी तेज

Zonal Stories Desk

PATNA: बिहार में कोरोना के दूसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1907 हो गई है. जो 1 मार्च को सिर्फ 369 थे. 1 अप्रैल को बिहार में कुल 60,262 सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें 488 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक 2,62,529 मरीज कोरोना से बिहार में ठीक हो चुके हैं. बिहार सरकार बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए वैक्सीनेशन तेज करने की तैयारी कर रही है.

Delhi High Court CAA

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना है मौलिक अधिकार, इसे आतंकी हरकत नहीं कहा जा सकता

Zonal Stories Team

DELHI: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित जेएनयू के छात्र देवांग देवंगाना कलिता को जमानत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन करना नागरिकों का एक मौलिक अधिकार है, इसे आतंकी कृत्य नहीं कहा जा सकता. साथ ही साथ दिल्ली हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार असहमति को दबाने के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार और आतंकी गतिविधियों के बीच की रेखा को धूमिल कर दिया है.

Harayana Coronavirus Complete Lockdown

हरियाणा सरकार ने लगाया संपूर्ण लॉकडाउन

Zonal Stories Team

हरियाणा में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हरियाणा में 3 मई से 7 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के गृह मंत्री व राज्य मंत्री अनिल विज ने संपूर्ण लाल डाउन लगाने की जानकारी दी है. देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए अन्य राज्यों ने भी कड़ी पाबंदियां लगा रखी हैं.

CM Yogi Adityanth birthday

यूपी के मुख्य्मंत्री को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

Pappu Yadav Hunger strike

पप्पू यादव ने जेल में शुरु की भूख हड़ताल

Zonal Stories Team

PATNA: पीछले दिनों बिहार पुलिस ने पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हे सुपौल जेल में रखा गया है जहां उन्होंने भूख हड़ताल शुरु कर दी है. इसकी जानकारी उनके ट्वीटर हैंडल से दी गई है जिसमे लिखा है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!

DelhI Highcourt Oxygen shortage

अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे : दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही दिल्ली में अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि “ऑराष्ट्रीयक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल लोगों को एडमिट नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे.”

CoVaccine production capacity india

जुलाई-अगस्त तक कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता हो जाएगी 6 से 7 गुना

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की  वैक्सीन के  उत्पादन को लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है कि देश में कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता जुलाई-अगस्त 2021 तक लगभग 6 से 7 गुना बढ़ जाएगी. अभी फिलहाल को वैक्सीन का उत्पादन प्रतिमा 10 करोड़ खुराक तक पहुंचने की उम्मीद है मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार की तरफ से भारत बायोटेक को ₹650000000 वित्तीय सहायता के रूप में मिले हैं.

Record Coronavirus cases in UP

UP में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में रिकॉर्ड केस

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37,238 ‌के नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा रखा है.

IPL matches in Delhi

दिल्ली में नहीं होगा IPL 2021 का एक भी मैच? जानिए कारण

Zonal Stories Desk

DELHI: बढ़ते कोविड-19 केस के चलते दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू‌ लगा हुआ है. 29 अप्रैल को दिल्ली में IPL का मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इसके वजह से IPL के मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वही इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अभी सरकार IPL के बारे में नहीं सोच रही है. उसका पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण पर रोकने पर लगा हुआ है. दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण से पॉजिटिविटी रेट 5% चल रही है.

UP 18+ vaccination

यूपी के 11 अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से यूपी के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.  1 मई से यूपी के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, “18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अब अगले सप्ताह से सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा.”

America Plain reached India with Medicine

चिकित्सा सामग्री लेकर अमेरिका का विमान पहुंचा दिल्ली

Zonal Stories Team

भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी सबसे खतरनाक लहर का सामना कर रहा है. भारत एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस दौर में अनेक देश उसके साथ खड़े हैं. अमेरिका ने पहले मदद करने से मना कर दिया था. लेकिन भारत की ताकत को देखते हुए अमेरिका ने मदद के लिए हामी भरी. 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर और अन्य चिकित्सा सामग्री के साथ अमेरिका के एक और विमान नई दिल्ली पहुंच गया है.

New oxygen plants in India

पीएम केयर फंड से खरीदें जाएंगे 1 लाख ऑक्सीजन कंटेनर

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वायरस की वजह से ऑक्सीजन की भारी कमी है. कई देश भारत को ऑक्सीजन समेत कई अन्य हेल्थ सामग्री मुहैया करा रहे हैं. ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि पीएम केयर फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन के खरीदे जाएंगे. ये फ़ैसला पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया है.

populated city in india

बिहार की राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, टॉप 3 में शामिल

Zonal Stories Desk

पटना: राजधानी पटना की हवा खराब होती जा रही है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक देश में तीसरे सबसे खराब शहरों की लिस्ट में पटना शामिल हो गया है. पटना का सूचकांक बढ़कर 286 हो गया है. यानि पटना की हवा में धूल-कण समाहित हो गई है. वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की लिस्ट में गुजरात का वातवा है और दूसरे स्थान पर लखनऊ है, जहां क्रमश: सूचकांक 321 और 297 है.

SP leader arrested making live

सपा के नेता को सोशल मीडिया पर‌ एक मारपीट को लाइव करने के आरोप में दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग को पीटा जा रहा था. उस वीडियो को फेसबुक पर सपा के नेता उमेद पहलवान ने फेसबुक पर लाइव किया हुआ था. इससे पूरे देश का माहौल बिगड़ इ था. तरह-तरह की बातें हुई थी. पुलिस ने इसी मामले में उमेद पहलवान को मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार सुबह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

जानिए कौन है संजना गणेशन? जिनसे जसप्रीत बुमराह ने रचाई शादी

Zonal Stories/Pooja

DELHI: टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी कर ली है. संजना स्टार स्पोर्ट्स की जाना माना चेहरा हैं. इसके आलावा वह केकेआर के एक शो को भी होस्ट करती हैं. शादी की जानकारी जसप्रीत के फ़ैंस को मुंबई इंडियंस के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मिली है, जहां दोनों के शादी की फोटो शेयर की गई है. बुमराह ने शादी की तैयारियों के चलते कुछ दिनों तक मैच से ब्रेक लिया है. दोनो एक दूसरे को काफ समय से डेट कर रहे थे.

nalanda doctor murder his wife

बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने मारी गोली, दामाद की मौत

Zonal Stories/Pooja

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 4 साल पहले मृतक की पत्नी सादिया परवीन ने गांव के लड़के इम्तियाज से लव मैरिज किया था. लड़की का आरोप है कि उसके परिवार वाले शादी से नाराज थे. अक्सर उसे और उसके पति इम्तियाज को मारने की धमकी देते थे. मृतक के भाई ने लड़की के पिता और उसके भाई पर मर्डर का आरोप लगाया है.  

Nalanda judge decision

नालंदा के इस जज की तारीफ देश भर की जुबान पर, आरोपी बना राइफलमैन

Zonal Stories/Pratichha

नालंदा: किशोर न्याय परिषद् के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र के फैसले की फिर से एक बार देश भर में तारीफ हो रही है. जज ने मारपीट के आरोपी को बरी करते हुए एसपी को आचरण प्रमाण पत्र देने का आदेश दिया है. उन्होनें पत्र में इस मामले का उल्लेख नहीं करने को कहा है. बता दें, आरोपी का असम राइफल में राइफलमैन के पद पर चयन हो गया है और अगले महीने उसे ज्वाइन करना है. अगर इस रिपोर्ट का उल्लेख उसके आचरण प्रमाण पत्र में कर दिया जाता, तो वह देश सेवा से वंचित हो जाता.

Home delivery liquor Delhi

सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक होगी दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी को लेकर दिल्ली सरकार ने मगंलवार को मंजूरी दी थी. दिल्ली में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी. हालांकि अभी एलजी से इसकी मंजूरी नहीं मिली है. आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एलजी से मंजूरी मिलती है, तुरंत इस सेवा को शुरु कर दिया जाएगा. शराब की होम डिलीवरी के लिए ग्राहक पोर्टल या फ़िर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Pashupati Paras National President LJP

LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए पशुपति पारस

Zonal Stories Team

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी में कलह के बीच चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को एलजीपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. चिराग पासवान को एलजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया गया था. इस समय लोक जनशक्ति पार्टी दो गुटों में बट गई है. एक गुट भांजे चिराग पासवान का है तो दूसरा गुट चाचा पशुपति पारस का है. पशुपति पारस एलजीपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं.

rahul gandhi farmers protest lakhimpur kheri violence

यूपी में चुनाव है, इसलिए तनाव है!

Zonal Stories/Hemang

UTTAR PRADESH: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक परिवार से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, संगठन मंत्री के.सी वेणुगोपाल मौजूद थे. सचिन पायलट भी उसका हिस्सा थे, लेकिन उनको मुरादाबाद में रोक दिया गया. चन्नी और बघेल ने 50-50 लाख की मुआवज़ा राशि अपनी सरकारों की तरफ़ से देना की घोषणा करी. दूसरी ओर लखीमपुर हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंच गई. महाराष्ट्र सरकार ने एक निंदा प्रस्ताव पास किया और 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.

MP Sakshi Maharaj

सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर को लेकर दिया बयान, कहा- आरोप लगाने वाले चंदा वापस लें

Zonal Stories Team

UNNAV: उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई 18 करोड़ रुपए की जमीन विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी लोग राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगा रहे हैं. वह अपने रसीद दिखाकर चंदा वापस ले सकते हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया है.

FIR SI bribe father

बेटे की मौत की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा पिता तो SI ने मांगा घूंस

Zonal Stories Team

GAJIYABAD: गाजियाबाद में बेटे के एक्सीडेंट के बाद एक पिता रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा तो थाने के SI ने पिता से कहा जाओ पैसा लेकर आओ तो एफआईआर लिखवा दूंगा. थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई तो जाके रिपोर्ट दर्ज हो सकी. SI द्वारा घूस मांगे जानें को लेकर एसएसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

jharkhand father raped

बाप की हवस का शिकार हुई बेटी, मानवता शर्मसार

Zonal Stories Desk

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि पिता अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ शारिरिक संबंध बनाता था. बतौर रिपोर्ट, आरोपी लॉकडाउन से पहले तमिलनाडु में एक चाय के बागान में नौकरी करता था, जहां उसने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था.

kejriwal request vaccination journalists

पत्रकारों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन की अनुमति दे केंद्र- अरविंद केजरीवाल

Zonal Stories Team

DELHI:  दिल्ली में बढ़ते कोरोना के नए केस को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होनें पत्रकारों को प्राथमिकता से टीका प्रोवाइड कराने की अनुमती देने को कहा है. उन्होनें ट्वीट कर कहा, “अधिकतर पत्रकार इस महामारी में भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में मानकर वैक्सीनेशन कराने की अनुमती दी जाए. दिल्ली सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रही है.”

सोनिया गांधी बोली कोरोना से लड़ाई में फेल हो गई मोदी सरकार

Zonal Stories Team

कोरोना की दूसरी लहर में आगे भारत ने अपने लाखों लोगों को को दिया है और अभी ये सिलसिला जारी है. कोरोना से लड़ाई में भारत‌ की तैयारी ठोस नहीं थी. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि “कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार धड़ाम हो गई है. सरकार ने जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है और खुद विधानसभा चुनाव में लगे हुए हैं. इस संकट की घड़ी में पक्ष और विपक्ष के नेताओं को एकसाथ काम करना बेहद जरूरी है. “

Lockdown in Bihar

बिहार में 15 मई तक लगा लॉकडाउन

Zonal Stories Team

BIHAR: महामारी कोविड-19 नामक कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर के माध्यम से बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया. हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से लॉकडाउन ना लगाने पर सवाल किया था.

Patna AIMS Coronavirus Patients Suside

पटना एम्स के पांचवे मंजिल से कूदकर कोरोना से संक्रमित मरीज ने की खुदकुशी

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ने पांचवीं मंजिल के बाथरूम में जाकर वहां से छलांग लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली है. मरीज का नाम रामचंद्र शाह है जो बेगूसराय जिले के चितौरा गांव के रहने वाले हैं उनकी उम्र 57 वर्ष थी. 18 मई को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. 26 मई को पटना एम्स के डॉक्टर रेजिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार की कोरोना से मौत हो गई है.

Internet stop website crash

दुनिया के बडे़ बड़े देशों की वेबसाइट हुई क्रैश, इन्टरनेट हुआ ठप्प

Zonal Stories Team

DELHI:   अचानक इंटरनेट की दुनिया में रुकावट आ गई है. बड़े-बड़े देशों की बड़ी-बड़ी वेबसाइट बंद हो गई हैं. अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम की सरकारी वेबसाइट भी खुल नहीं रही है.  बड़ी-बड़ी वेबसाइट के ना खुलने की पीछे की वजह है सर्विस प्रोवाइडर कंपनी यानी जो कंपनियां सरवर प्रोवाइड कराती हैं. Reddit, Spotify, Twitch, Stack Overflow, GitHub, gov.uk और न्यूज आउटलेट द गार्जियन, न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी, फाइनेंशियल टाइम्स जैसी कई बड़ी वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है.

Social Media Nude Mobile

सोशल मीडिया के जरिए मदद में मांगी प्लाज्मा और शेयर किया अपना मोबाइल नंबर तो लोग भेजने लगे अश्लील फोटोस

Zonal Stories Team

इस समय देश एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम एक दूसरे की मदद कर रहे है और  मदद मांग रहे हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी तो पहली बार उसे मदद मिल भी गई लेकिन जैसे ही उसने दूसरी बार मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपना फोन नंबर सोशल मीडिया में साझा कर दिया तो लोग उससे मदद की बजाय अश्लील फोटोस और कॉल करके अजीब- अजीब बातें पूछने लगे.

BCCI loss IPL 2021

IPL स्थगित होने से BCCI को हुआ दो हजार करोड़ रुपए का नुकसान

Zonal Stories Team

DELHI: कई खिलाड़ियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जानें के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया है. IPL को स्थगित करने से बीसीसीआई को करीब 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “इस सत्र को बीच में स्थगित करने से हमें 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. मैं कहूंगा कि 2200 करोड़ रुपये की राशि अधिक सटीक होगी.”

nusrat jahan son father

ना यश, ना निखिल, ये हैं नुसरत जहां के बच्चे के असली पिता

Zonal Stories/Hemang

MUMBAI: बंगाल से टीएमसी की सांसद नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा हट गया है. नुसरत के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, जिसमें पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता बताया गया है. यह यश दासगुप्ता का ही आधिकारिक नाम है. वहीं बेटे का नाम यीशान. जे. दासगुप्ता है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही निखिल और नुसरत जहां ने शादी से अलग होने का फैसला लिया था. जिसके बाद अगस्त में नुसरत ने बेटे को जन्म दिया था. डिलीवरी के दौरान हॉस्पिटल में यश दासगुप्ता मौजूद रहे थे.

MP Board 12th exam cancel

CBSE बोर्ड के बाद अब MP बोर्ड की 12वीं की भी परीक्षा हुई रद्द

Zonal Stories Team

BHOPAL: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की 12वीं की परिक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया है. इससे पहले सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द हो चुकी हैं. महामारी के इस भयावह दौर में बोर्ड परीक्षाओं को कराना खतरे से कम नहीं था. कोरोना की दूसरी लहर पर काफ़ी हद काबू पा लिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है.

Record Coronavirus cases in UP

UP में कोरोना से मौत का तांडव, 24 घंटे में रिकॉर्ड केस

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 37,238 ‌के नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है. सरकार ने कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा रखा है.

CBSE 12th exam students sent letter to CJI

सीबीएसई के छात्रों ने 12वीं की परीक्षा को रद्द करने के लिए CJI को लिखा पत्र

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया था लेकिन अब 12वीं की परीक्षाओं को लेकर करीब 300 छात्रों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना को पत्र भेजकर परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. छात्रों ने परीक्षाओं के आयोजन की जगह वैकल्पिक मूल्यांकन योजना बनाने का निर्देश देने का आग्रह किया है.

UP government Orphan Children

सीएम योगी का आदेश राशन की दुकान पर तैनात कीए जाएंगे नोडल अधिकारी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दिए जा रहे हैं राशन में अब कोई भी दुकानदार बेमानी नहीं कर सकेगा. क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि राशन की दुकानों पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को डीएम ने के साथ बैठक में यह फैसला लिया है.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on