• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Girl was gangraped by doctors

प्रयागराज में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने किया लड़की से गैंगरेप

  • Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश की प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ने हैवानियत की हद पार कर दी. ऑपरेशन के दौरान हैवान डॉक्टरों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. बीते 21 मई को लड़की का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद वह आईसीयू में भर्ती थी. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. पीड़िता के भाई ने ऐसा रन अस्पताल के 4 डॉक्टरों के खिलाफ अपनी बहन के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

  • Source : Amar Ujala
road accident in NH-19

रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने गुस्से में डुमरी पुल किया जाम

Zonal Stories/Pratichha

खगड़िया: बिहार के खगड़िया से रोड एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि सहरसा- महेशखूंट मार्ग पर एक भीषण रोड एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई है. इस हादसे के बाद परिजन काफी परेशान हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई कहीं जा रहे थे उसी दौरान बेकाबू ट्रैक्टर ने मृतक के बाइक में टक्कर मार दी. गुस्से में आकर लोगों ने हंगामा किया और डुमरी पुल जाम कर दिया है. मृतक के परिवार ने इस हादसे के बाद मुआवजे की मांग की है.

Jcb original name

JCB तो कंपनी का नाम है, आखिर इस गाड़ी को बोलते क्या हैं?

Zonal Stories Desk

दिल्ली: रोड बनाने या कहीं खुदाई करने के लिए JCB का इस्तेमाल किया जाता है. सभी इससे परिचित हैं, लेकिन JCB का असल नाम क्या है? किसी को नही पता होगा. दरअसल इस वाहन का नाम ‘बैकेहो लोडर’ है. यह दोनों तरफ से काम करती है, और इसे चलाने का तरीका भी काफी अलग होता है. इसे स्टेयरिंग के बजाय लीवर्स के माध्यम से हैंडल किया जाता है. इसमें एक साइड के लिए स्टेयरिंग लगी होती है, जबकि दूसरी तरफ क्रेन की तरह लीवर लगे होते हैं.

What is UPI ID and how many upi id can be created

क्या होता है UPI ID? अधिकतम कितनी आईडी एक अकाउंट से बनाई जा सकती है

Zonal Stories Team

UPI का फूल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है. इसकी शुरुआत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने की थी. इसी के निगरानी में सभी तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होते हैं. UPI का इस्तेमाल करने के लिए वन टाइम पासवर्ड के जगह एक 4 से 6 अंको का पिन यूज होता है. UPI के लिए आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस तैयार करना होता है. जो आपके बैंक से लिंक होता है. एक खाते पर अधिकतम 4 UPI आईडी बनाई जा सकती है.

UP school college closed

यूपी में 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

Zonal Stories Team

LUCKNOW: कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थाएं राज्य विश्वविद्यालय निजी विश्वविद्यालय डिग्री कॉलेज को 15 मई तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी. यूपी में लगातार कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.  भारत में कोविड 19 की दूसरी लहर पीक पर है.

अनाथ बच्चों को ₹4000 हर महीने देगी योगी सरकार

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से अनाथ हुए बच्चों को हर महीने वयस्क होने तक ₹4000 की वित्तीय सहायता उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी. अनाथ बच्चों को यह राशि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत दी जाएगी. 10 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है जिन की देखभाल के लिए कोई नहीं है, उनके आवास की व्यवस्था बाल गृह में की जाएगी और इसका पूरा खर्च उत्तर प्रदेश सरकार उठाएगी.

UP PANCHAYAT CHUNAV Corona duty

यूपी में उपचुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के चलते मरे हुए शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

Zonal Stories Team

AMROHA: उत्तर प्रदेश में पूरे पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षकों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में उप पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण से मरे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो मृतक शिक्षकों के परिजनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जब आधिकारियों को यह गलती समझ में आई तो रिज़र्व में में रखे गए मतदान कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा गया.

rohtas loot case recovery

रोहतास: 10 लाख लूट मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, कटिहार से पैसे बरामद

Zonal Stories Desk

ROHTAS: रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले में अपराधियों ने 17 मार्च को भरत तिवारी से 10 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया था, जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुख्य आरोपी पप्पू यादव के घर छापेमारी कर तीन लाख पांच हजार रुपए बरामद कर लिए है. पुलिस ने बाकी के बचे पैसों को भी जल्द बरामद को कहा है.

पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

Zonal Stories Team

PULWAMA: कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों के इस हमले से किसी भी प्रकार के नुकसान होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. सेना के द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई है. नाका पार्टी में तैनात सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था लेकिन आतंकी अपने नाका मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.    

बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत, गम में डूबा गांव

Zonal Stories Team

DARBHANGA: साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा के रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर ज्योति सुर्खियों में आई थी. खबर है कि ज्योति के पिता के मरने से पहले उनके चाचा की मौत 10 दिन पहले हुई थी. ज्योति के चाचा के श्राद्ध को लेकर चर्चा चल रही थी कि अचानक उनके पिता गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.

Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

Bharat Biotech Clinical Trial

Coronavirus Vaccine: 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक जल्द शुरु करेगी ट्रायल

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में 2 से 18 साल के बच्चों पर जल्द ही कोरोनावायरस की वैक्सीन के लिए दूसरे और तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू होगा. यह ट्रायल भारत बायोटेक करेगी. कोरोनावायरस पर गठित विशेषज्ञों की टीम ने मंगलवार को कोवैक्सीन को ट्रायल शुरू करने के लिए अपनी संस्तुति दे दी है. जल्द ही भारत में 2 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों के लिए भी वैक्सीन आ जाएगी.

MP Board 12th exam cancel

CBSE बोर्ड के बाद अब MP बोर्ड की 12वीं की भी परीक्षा हुई रद्द

Zonal Stories Team

BHOPAL: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की 12वीं की परिक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया है. इससे पहले सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द हो चुकी हैं. महामारी के इस भयावह दौर में बोर्ड परीक्षाओं को कराना खतरे से कम नहीं था. कोरोना की दूसरी लहर पर काफ़ी हद काबू पा लिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है.

LJP chirag paaswan removed

कट गया चिराग पासवान का पत्ता, लजपा के प्रमुख पद से हटाए गए

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की राजनीति में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पद से चिराग पासवान को हटा दिया गया है. चिराग पासवान के चाचा के समर्थकों ने पार्टी संविधान का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पार्टी के प्रमुख पद से हटाया है. पशुपति पारस के समर्थक विधायकों का कहना है कि चिराग पासवान तीन पदों पर एक साथ काबिज थे इसीलिए उन्हें इस पद से हटा दिया गया है. अब चाचा पशुपति कुमार पारस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

Fire in PNB Lucknow

लखनऊ: पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग, चपेट में आई पूरी बिल्डिंग

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के हलवासिया कोर्ट में बने पंजाब नेशनल बैंक में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों लोगों में अफरा तफरी मच गई. आग बैंक में लगी थी लेकिन बैंक जिस बिल्डिंग में था उस पूरे बिल्डिंग में आग धीरे धीरे फैल गई. लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.  

Bihar Panchayat Election nomination cost

ग्राम प्रधान को कितनी मिलती है सैलरी? जीतने के लिए तरसते हैं लोग

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: यूपी में जल्द ही पंचायत चुनाव शुरु होने जा रहे हैं. तीन स्तरीय पंचायत चुनाव का पहला स्तर ग्राम प्रधान का होता है, जिसे यूपी में ‘प्रधानी का चुनाव’ भी कहा जाता है. पंचायत का चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार एक प्रधान को मात्र 3500 रुपये प्रति महीने देती है.

road accident in NH-19

बिहार में कोरोना से ज्यादा जानलेवा रोड एक्सीडेंट, साल में 7 हज़ार लोग सड़क हादसे का शिकार

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में कोरोना से ज्यादा खतरा यहाँ की सड़कों से है. कोरोना काल में जितने लोगों की मौत कोरोना के चपेट में आने से हुई है, उससे कहीं ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हुई हैं. कोरोना से अब तक लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि बीते एक साल में सड़क हादसों की वजह से 6698 लोगों की मौत हुई है. साल 2018 में 6729 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी, तो वहीं 2017 में ये आंकड़ा 5554 था.

kisan andolan

27 फरवरी को दिल्ली बॉर्डर पर मनाया जाएगा ‘किसान मजदूर एकता दिवस’, किसानों ने किया ऐलान

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: अनाज मंडी में हुई किसान-मजदूर एकता महारैली में तकरीबन ढ़ाई लाख से ज्यादा किसान शामिल हुए थे. भारतीय किसान यूनियन के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उसराहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री अगर यह समझ रहें है कि किसान ठंडे पड़ गए है, तो उन्हें इसका जवाब 27 फरवरी को मिलेगा. जब किसान दिल्ली बार्डर पर किसान मजदूर एकता दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा है कि किसान महिलाएं 8 मार्च को दिल्ली बॉर्डर पर ही महिला दिवस मनाएंगी और मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगी.

Corona curfew removed uttar Pradesh

UP के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से हटाया गया कोरोना कर्फ़्यू

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कोरोन कर्फ़्यू लगाया गया था. अब कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया गया है. इसीलिए प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों से कोरोना कर्फ़्यू हटा लिया गया है. मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में अभी भी कोरोना कर्फ़्यू लगा हुआ है. दरअसल, इन जिलों में कोरोना के 600 से ज्यादा मामले हैं इसीलिए यहां अभी पाबंदियां जारी रहेगी.

Internet stop website crash

दुनिया के बडे़ बड़े देशों की वेबसाइट हुई क्रैश, इन्टरनेट हुआ ठप्प

Zonal Stories Team

DELHI:   अचानक इंटरनेट की दुनिया में रुकावट आ गई है. बड़े-बड़े देशों की बड़ी-बड़ी वेबसाइट बंद हो गई हैं. अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम की सरकारी वेबसाइट भी खुल नहीं रही है.  बड़ी-बड़ी वेबसाइट के ना खुलने की पीछे की वजह है सर्विस प्रोवाइडर कंपनी यानी जो कंपनियां सरवर प्रोवाइड कराती हैं. Reddit, Spotify, Twitch, Stack Overflow, GitHub, gov.uk और न्यूज आउटलेट द गार्जियन, न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी, फाइनेंशियल टाइम्स जैसी कई बड़ी वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है.

UP BOARD EXAM

UP Board: 20 मई के बाद होगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फ़ैसला

Zonal Stories Team

UP BOARD: यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा. शिक्षा विभाग कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लेगा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार होंगी या फिर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खैर जो भी जो भी फैसला होगा वह फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा.

Co-vaccine fake vaccination syring

सिरिंज में भरी को-वैक्सीन कूड़ेदान में मिली, फर्जी वैक्सीनेशन का मामला आया सामने

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में को वैक्सीन की दवा भरी 29 सिरिंज कूड़ेदान में फेंकी मिली हैं. यह मामला अलीगढ़ के जमालपुर पीएचसी का है, जहां फर्जी राशन का मामला सामने आया है. लाभार्थियों के शरीर में वैक्सीन इंजेक्ट करने की बजाय सिरिंज में दवाई भरकर उसे कूड़ेदान में फेंका गया है. इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. सीएमओ ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार व डॉ. एमके माथुर को जांच सौंपी है.  

UP PANCHAYAT CHUNAV Corona duty

यूपी में उपचुनाव के लिए कोरोना संक्रमण के चलते मरे हुए शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

Zonal Stories Team

AMROHA: उत्तर प्रदेश में पूरे पंचायत चुनाव में ड्यूटी देने के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते कई शिक्षकों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में उप पंचायत चुनाव के लिए कोरोना संक्रमण से मरे शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. जब इस बात का खुलासा हुआ तो मृतक शिक्षकों के परिजनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जब आधिकारियों को यह गलती समझ में आई तो रिज़र्व में में रखे गए मतदान कार्मिकों को मतदान कराने के लिए भेजा गया.

Allahabad University Free Education

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: कोरोना वायरस से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा विश्वविद्यालय

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ:  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि महामारी कोरोना वायरस की इस दौर में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है, उनको विश्वविद्यालय मुफ्त शिक्षा देगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि महामारी कोरोना की वजह से जिन भी बच्चों ने अपनें माता पिता को खो दिया है उनकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी इलाहाबाद विश्विद्यालय लेता है , उन्हे मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी.

Murder in rohtas

झपटमारी का विरोध करने पर महिला की चाकू मारकर हत्या

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: आदर्श नगर थाना इलाके में झपटमारी का विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी है. घटना के समय मृतका सिमरन कौर अपने दो साल की बेटी के साथ बाजार गई हुई थी. घर से कुछ ही दूरी पर स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला के गले में पहन रखे चेन को झपटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है, वहीं इसके जांच के लिए 10 टीमों को काम पर लगाया गया है.

CBSE 12th board exam cancel

BIG Breaking: CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द

Zonal Stories Team

DELHI: मगंलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल 6में CBSE बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को रद्द करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने CJI को भी पत्र लिखकर बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग की थी. CBSE बोर्ड की परिक्षाओं को लेकर कई दिनों से माथा पच्ची चल रही थी.

बेटी को बचाने में पिता की गई जान, अब्बास ने मारा चाकू

Zonal Stories Desk

भागलपुर: बेटी की सुरक्षा के लिए पिता जब सामने आए तो दरिंदा अब्बास ने चाकू घोंप कर जान से मार दिया. यह घटना भागलपुर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले अब्बास हर रोज युवती को छेड़ता रहता था. इससे पहले भी मनचले युवक की युवती के पिता के साथ नोकझोंक हुई थी. आपको बता दें, लड़की के माता-पिता दुकान पर मॉर्टिन खरीदने गए थे इसी दरमियां लड़की के पिता से मारपीट की और पेट में फिर चाकू घोंप दी.

Patient firing on doctor

डॉक्टर ने मरीज से कहा मास्क पहनने के लिए कहा तो मरीज ने डॉक्टर पर कर दी फायरिंग

Zonal Stories Team

GAUTAMBUDDH NAGAR: एक डॉक्टर ने मरीज को मास्क पहनने के लिए कह दिया तो गुस्साए मरीज ने डॉक्टर पर फायरिंग कर दी है और वहां से भाग गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मरीज के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ राजा राम के क्लीनिक पर परमीत नाम का युवक बुखार की शिकायत लेकर आया, वह मास्क नहीं पहने हुए था डॉक्टर ने उसे मास्क पहन कर आने के लिए कहा.  गुस्साया युवक कुछ देर बाद अपने दोस्त के साथ क्लीनिक पर पहुंचा और डॉक्टर राजा राम पर फायिरंग कर दी.

महिला कांस्टेबल से जबरन अपनें बच्चों को ट्यूशन पढ़वाता है SHO, मना करने पर करा देता है ट्रांसफर

Zonal Stories Team

SEETAPUR: सीतापुर जिले के सकरन थाने के थाना अध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा अपने बच्चों को थाने की महिला कांस्टेबल से ट्यूशन पढ़वाते हैं. महिला कांस्टेबल ट्यूशन पढ़ाने से मना करती हैं तो SHO साहब अपने पद का गलत उपयोग करके महिला कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब का परिवार थाने में ही रहता है. जो लेडीज़ कांस्टेबल उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने से मना कर देती है वह उसका ट्रांसफर करवा देते हैं. SHO साहब अब तक 3 लेडीज़ कांस्टेबल का ट्रांसफर करवा चुुुका है.

Attack on jdu leader paramjeet singh

रोहतास: 1984 के सिख दंगो जैसी हालत करने की दी धमकी, जेडीयू नेता घायल

Zonal Stories Desk

रोहतास: सासाराम के नवरतन बाजार में आज शाम के करीब 4 बजे जदयू नेता परमजीत सिंह पर गुरुद्वारा जाने के दौरान हमला किया गया, जिसमें परमजीत सिंह घायल हो गए. उन्हें सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मनोज कुमार साव नाम का शराब माफिया ने इस हमले को अंजाम दिया है. मनोज ने हमला करते हुए 1984 की हालत कर देने की धमकी भी दी है. बतौर रिपोर्ट, मनोज द्वारा अवैध संचालित किए जा रहे शराब के ठेके को परमजीत सिंह ने नष्ट कर दिया था. जो कि उनके जमीन में था.

Supreme Court oxygen supply

ऑक्सीजन वितरण पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश

Zonal Stories Team

DELHI: भारत इस समय कोरोना की दूसरी सबसे बड़ी लहर का सामना कर रहा है. संक्रमण की रफ्तार इस कदर हावी है कि देश के अस्पतालों को ऑक्सीजन की क़िल्लत से जूझना पड़ रहा है. भारत को देश-विदेश से मदद मिल रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन की मांग और वितरण को लेकर शनिवार को एक सदस्य राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन करने का आदेश दिया है या ट्रांसपोर्ट पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी और काम करेगी.  

Coronavirus New Strain India

भारत में पाया गया कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन

Zonal Stories Team

DELHI: भारत में कोरोना वायरस का एक नया बैलेंस पाया गया है जो कि बहुत ही खतरनाक है. इस नए वैरिएंट का नाम एपी स्ट्रेन है. इस नए वैरिएंट की खोज सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों ने की है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, यह नया स्ट्रेन क़रीब 15 गुना ज्यादा खतरनाक है.

PM Modi 1000 Crore to Gujarat

गुजरात को पीएम मोदी सरकार इसलिए देगी 1000 करोड़ रूपए

Zonal Stories Team

GANDHINAGAR: चक्रवात तूफान ‘टाउते’ से गुजरात में हुए नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 1000 करोड़ रुपए की‌ आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. राज्य में चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र की एक टीम गुजरात जाएगी. पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ की वजह से मरने वाले के परिवार वालों को ₹200000 और घायलों को ₹50000 की आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

first virtual model school

दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल: मनीष सिसोदिया

Zonal Stories/Seemee

दिल्ली: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहली ई बजट पेश किया है. उन्होनें बजट के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेंगे.  यह वर्ल्ड का पहला वर्चुअल स्कूल होगा. इस स्कूल में दिल्ली का शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा.

Delhi Highcort Gautam Gambheer

ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी पर दिल्ली सरकार ने गौतम गंभीर को लेकर ये क्या कह दिया!

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रही दिल्ली में ऑक्सीजन की सुनवाई को लेकर दिल्ली सरकार के वकील ने हाईकोर्ट में कथित तौर पर ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के वकील ने कहा है कि चाहे वह गौतम गंभीर हो, इमरान हुसैन हो या कोई भी हो नाम और पार्टी हो मायने नहीं रखती जो भी उल्लंघन करता पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोर्ट ने कहा है कि अगर कोई भी उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ अवमानना की भी कार्रवाई की जाएगी.  

help to prevent corona

क्या है 3T फार्मूला? कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने में करेगा मदद

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों को एक नए फॉर्मूला के बारे में बताया है. ये फॉर्मूला खासकर 8 राज्यों को दिया गया है, जिसमें हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है. इस 3T फॉर्मूले के तहत टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आठ राज्यों के 63 जिले के नए कोरोना मामलों पर चिंता जताई हैं.

300 मीटर दूर दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से आया दूल्हा, गांव में उमड़ा हुजूम

Zonal Stories Desk

बुलंदशहर: 21 फरवरी को बुलंदशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम परिवार में शादी थी. ‘शाकिर’ नाम के दूल्हे ने अपने शादी को यादगार बनाने के लिए अपने घर से 300 मीटर दूर दुल्हन ‘बानो’ को लाने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था. गांव में हुई इस शादी को देखने के लिए आस-पास के गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दूल्हा शाकिर ने बताया, “उनका बचपन से सपना था कि अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर पर लेकर घर आए.”

muzaffarpur crime news

सीतामढ़ी में हुए एनकाउंटर में दारोगा शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

सीतामढ़ी: बिहार पुलिस और शराब तस्कर के बीच 24 फरवरी को मेजरगंज के कुंवारी गांव में हुए मुठभेंड में दरोगा दिनेश राम की मौत हो गई है.  वहीं चौकीदार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, पुलिस आज सुबह छापेमारी के लिए मेजरगंज पहुंची थी. तभी अचानक तस्करों के तरफ से गोलीबारी शुरु कर दी गई. जिसमें एक तस्कर को भी गोली लगने की खबर है.

बक्सर में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई सिपाही पद की लिखित परीक्षा

Zonal/Buxar Upto Date

BUXAR: बिहार सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 मार्च 2021 को संपन्न हो गई. बक्सर में परीक्षा के लिए 23 केंद्र बनाये गए थे, जिसे दो पालियों में निर्धारित किया गया था. पहली पाली में कुल 13,262 अभ्यर्थी को शामिल होना था, जिनमें 10,571 परीक्षार्थी मौजूद रहे और 2,529 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा के दौरान दो कैंडिडेट को निष्कासित भी किया गया.

katihar father helpless

बेटे की लाश झोला में रखकर मीलों चला ‘बिहारी बाप’, दो अधिकारी सस्पेंड

Zonal Stories Desk

कटिहार: बिहार पुलिस की लापरवाही के चलते कटिहार जिले में एक पिता को अपने बेटे की लाश प्लास्टिक के बोरे में भरकर 3 किमी तक पैदल चलना पड़ा है. अब इसका तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले भागलपुर के गोपालनगर थाना इलाके के रहने वाले लेरू यादव का 14 साल का लड़का हरिओम नदी में गिरने के बाद लापता हो गया था. आज लेरू को हरिओम के शव के बारे में जानकारी मिली, जो कटिहार जिले के कुर्सेला थाना इलाके में नदी के तट

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on