• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Yogi government free tablets

योगी सरकार छात्रों को दे रही फ्री में टैबलेट, जानिए क्या है तरीका?

  • Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभुद्य योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिया जाएगा. इस योजना का जिक्र हाल ही में यूपी के बजट सत्र में भी किया गया था. युवाओं को इसका लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूबारा शुरू कर दी गई है. छात्र सरकार के ऑफिशियल पोर्टल  http://abhyuday.up.gov.in  पर जाकर 28 फरवरी शाम 8 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, मार्च के पहले सप्ताह में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित होंगी और इस कोचिंग में वर्चुअल कक्षा के साथ ई-लर्निंग की सुविधा भी दी जाएगी.

 

  • Source : Zee News
Girlfriend reached her boyfriend home with band Baja baraat

बैंड बाजा बारात के साथ गर्लफ्रेंड अपनें बॉयफ्रेंड के घर पहुंची

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के के सरदानगर के रामपुर गांव में एक एक लड़की बैंड बाजा के साथ बारात लेकर अपनें बॉयफ्रेंड के साथ घर पहुंच गई. दरअसल, जब लड़की को पता चला की उसके बॉयफ्रेंड की दो दिन बाद शादी किसी और से होने वाली है तो लड़की बारात लेकर बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. लड़की का कहना है कि क़रीब 1 साल से उनका अफेयर चल रहा था लेकिन आर्मी में नौकरी पाने के बाद उसके बॉयफ्रेंड का मन बदल गया और उसने मुझसे शादी करने से मना कर दिया.

corona vaccination in india

कोरोना वैक्सीनेशन ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, PM मोदी ने दी बधाई

Zonal Stories Team

DELHI: देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. सोमवार को अब तक का सबसे ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है, जिसकी संख्या 80 लाख है. पीएम मोदी ने आज की रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर बधाई दी है. उन्होनें कहा है कि आज के टीकाकरण की संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीन ही हमारा सबसे मजबूत हथियार है. बता दें, केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका उपलब्ध करवा रही है.

congress leader bhatija murderer

रोहतास: कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा के भतीजे की दिन-दहाड़े हत्या

Zonal Stories Desk

रोहतास: करहगर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजा को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक परसथूआ ओपी के सोहसा गांव का रहने वाला था. मृतक का नाम संजीव मिश्रा है. शाम में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले ली है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

Rape video Blackmail

विदेश में रहने वाले पति की पत्नी का किया दुष्कर्म और करने लगा ब्लैकमेल

Zonal Stories Team

KUSHINAGAR: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. व्यक्ति महिला के गांव का ही है. महिला गोरखपुर के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नौकरी करती है. महिला का पति विदेश में रहता है. यह घटना करीब 9 महीने पुरानी है. जब महिला का पति विदेश से वापस आया तो महिला ने आपबीती अपने पति से बताई इसके बाद पति ने पुलिस में तहरीर दी.

एनएसयूआई जेएनयू के अध्यक्ष प्रशांत कुमार यूपी से रखते हैं तालुक, लड़ चुके प्रेसिडेंट का चुनाव

Zonal Stories Desk

दिल्ली: इंडियन नेशनल कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई ने प्रशांत कुमार को जेएनयू एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले प्रशांत कुमार ने 2019 में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था.  वो छात्रों के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं और अपना पक्ष भी खुलकर मंचो पर रखते हैं.  अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि वे छात्रों के लिए समर्पित है. देश के किसी भी कोने में छात्रों को उनकी जरुरत होगी तो उसके लिए खड़े रहेंगे. बता दें, प्रशांत कुमार कानपुर के रहने वाले हैं फिलहाल जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं.

IMA legal notice Baba Ramdev

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा रामदेव को भेजा 1000 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस

Zonal Stories Team

DEHARADOON: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (उत्तराखंड) द्वारा बाबा राम देव को 1000 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा गया है. बाबा रामदेव ने पहले एलोपैथी को लेकर सवाल उठाए थे और फिर 25 सवाल आईएमए से पूछे थे, जिसके बाद IMA उत्तराखंड ने यह कदम उठाया है. एसोसिएशन ने कहा कि “बाबा रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते. हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं. उन्होंने कहा कि अगर बाबा 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया जाएगा.”

delhi boyfriend detained

दिल्ली में ऑटो से गिरने पर एक महिला की हुई मौत, बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: दिल्ली के सराय काले खां में अपने पुरुष मित्र के साथ यात्रा कर रही महिला की ऑटो-रिक्शा से गिरने के बाद मौत हो गई है. मृतक की पहचान पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी की रहने वाली परमजीत कौर के नाम से हुई है. पुलिस ने मोतीबाग के नानकपुरा निवासी रितिक को महिला के दोस्त के रुप में मौके पर मौजूद होने के चलते हिरासत में लिया है. बतौर रिपोर्ट, ये घटना दिल्ली के NH24 फ्लाईओवर पर हुआ है.

Man six marriage fifth wife

shaadi.com का सहारा लेकर करना चाह रहा था छठवीं शादी, पांचवी पत्नी ने फेर दिया पानी

Zonal Stories Team

SAHJHANPUR:  शाहजहांपुर का अनुज चेतन कठेरिया ने पांच शादी पहले ही की थी और छठवीं शादी करने की फिराक में था, लेकिन उसकी पांचवी पत्नी ने उसकी ख्वाहिश पर पानी फेर दिया. वह shaadi.com वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर कई लड़कियों से बातें करता था. पांचवी पत्नी ने कई बार पुलिस थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने चेतन को कभी गिरफ्तार ही नहीं किया. चेतन अपनी पांचवी पत्नी का खूब उत्पीड़न करता रहा. 3 साल पहले ही उसके पांचवी पत्नी को पता चल गया था कि उसकी चार और पत्नियां हैं.

champaran rape case

मां के गुस्से से रेप का शिकार हुई युवती, घर से पहुंच गई होटल

Zonal Stories Desk

पटना: मां की डांट के बाद युवती ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया कि वो दरिंदो का शिकार हो गई. युवती गुस्से में घर से बाहर निकल गई थी, जिसके बाद तीनों युवक लड़की को बहला-फुसलाकर होटल लेते गए, जहां पर तीनों ने होटल के कमरे में लड़की के साथ बलात्कार किया. लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने आकर लड़की की जान बचाई.

Coronavirus guidelines groom police

शादी के चक्कर, दूल्हे राजा भूल गए कोरोना की गाइडलाइंस, पुलिस ने याद दिलाया

Zonal Stories Team

देश के हर एक राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. सरकार संक्रमण को रोकने के लिए आए दिन नई नई गाइडलाइंस जारी करती है. जिसे लोगों को फॉलो करना होता है. अब मध्य प्रदेश में एक दूल्हे राजा कोरोना की गाइडलाइंस ही भूल गए. दूल्हे राजा ने अपनी गाड़ी में 6 लोगों को बैठाया था. साथ ही बारात में जा रही 3 गाड़ियों में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे. पुलिस ने गाड़ियों को रोकर 1500 रुपए का चालान काटा और गाड़ियों में कम-कम लोगों को बैठाकर बारात को रवाना किया.

Delhi Sports university chancellor

‘द आयरन लेडी’ को मिली दिल्ली की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी होंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होनें कहा, “दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू हो रही है. हमारा बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ.” ओलम्पिक पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी भारत की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी हैं. ये सम्मान उन्होनें साल 2000 में जीता था. पदक जीतने के बाद जब कर्णम भारत लौटीं थी तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें ‘भारत की बेटी’ कहकर संबोधित किया था. कर्णम को अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1999) और पद्म श्री (1999) पदक से नवाजा जा

Gorakhpur hub garments sector

पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाएगी यूपी की योगी सरकार

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार पूर्वांचल के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है. यूपी की योगी सरकार पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाना चाहती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गारमेंट सेक्टर के विकास और उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करने में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. पूर्वांचल को रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का हब बनाया जाएगा और गोरखपुर इसका केंद्र होगा.”

Badrinath Mandir kapta open

18 मई को खोलें जायेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट

Zonal Stories Team

DEHRADOON: 18 मई को भू बैकुंठ श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट तय समय के मुताबिक खोल दिए जाएंगे. जिसके लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैै. पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर के कपाट भले ही खोल दिए जाएंगे लेकिन आम श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है. सिर्फ मुख्य रावल , धर्माधिकारी, अपर धर्माधिकारी , पूजा अर्चना से जुड़े लोग ,  निर्धारित  संख्या में ही देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी , कर्मचारी , तय संख्या में हक-हकूक धारी मौजूद रहेंगे.

Bihar Panchayat chunav jehanabad

Bihar Panchayat Chunav: चाची के खिलाफ भतीजे ने भरा नामांकन, जानिए मामला

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार पंचायत चुनाव में एक ही परिवार के दो सदस्यों ने नामांकन कर दिया है. यह मामला जहानाबाद जिले के घोसी ब्लॉक का है, जहां से जिला पार्षद की सीट पर चाची और भतीजे की टक्कर हो रही है. दोनों रामाश्रय प्रसाद यादव के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं. जो मुखिया से लेकर सांसद तक बन चुके हैं. इनके अजीत और अनिल दो बेटे हैं. चुनावी मैदान में अनिल की पत्नी अनुराधा देवी के खिलाफ अजीत का बेटा अभिषेक कुमार है.

jharkhand father raped

दोस्ती के नाम पर कलंक, भाभी के साथ की ऐसी हरकत

Zonal Stories Desk

लखीसराय: लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को दो बदमाशों  ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. दोनो बदमाश नशे की हालत में अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पति ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. बतौर रिपोर्ट, दोनो आरोपी में एक पंकज साव पर कबैया थाना क्षेत्र में पहले से एक रेप का मामला दर्ज है.

Internet stop website crash

दुनिया के बडे़ बड़े देशों की वेबसाइट हुई क्रैश, इन्टरनेट हुआ ठप्प

Zonal Stories Team

DELHI:   अचानक इंटरनेट की दुनिया में रुकावट आ गई है. बड़े-बड़े देशों की बड़ी-बड़ी वेबसाइट बंद हो गई हैं. अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम की सरकारी वेबसाइट भी खुल नहीं रही है.  बड़ी-बड़ी वेबसाइट के ना खुलने की पीछे की वजह है सर्विस प्रोवाइडर कंपनी यानी जो कंपनियां सरवर प्रोवाइड कराती हैं. Reddit, Spotify, Twitch, Stack Overflow, GitHub, gov.uk और न्यूज आउटलेट द गार्जियन, न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी, फाइनेंशियल टाइम्स जैसी कई बड़ी वेबसाइट ओपन नहीं हो रही है.

Ram Raheem apeel for parol

बलात्कार मामले में सजा काट रहे राम रहीम ने बीमार मां से मिलने के लिए मांगी आपात परोल

Zonal Stories Team

CHANDIGARH: अपनें शिष्या के साथ ब्लातकार करने वाला हरियाणा के रोहतक में स्थित सुनारिया जेल में 20 साल की‌ सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए आपात पैरोल मांगी है. गुरमीत राम रहीम ने 21 दिनों के लिए परोल मांगी है.

Force Marriage villeger

लड़की से मिलने गया था युवक तो गांव वालों ने करा दी शादी

Zonal Stories Team

DANAPUR: बिहार के दानापुर के सकरौचा गांव की एक शादी बड़े चर्चे में है. चुनचुन नाम का युवक पास के गांव तारनपुर की एक लड़की से मिलने गया था तो गांव वालों ने उसकी शादी उसी लड़की से करा दी लेकिन अब दूल्हज ने पत्नी को स्वीकार करने से मना कर दिया है. अनोखी शादी का यह मामला थाने तक पहुंच गया है. दूल्हे ने आरोप लगाया है कि गांव वालों ने जबरदस्ती उसकी शादी कराई है

Coronavirus Delhi new cases

दिल्ली में थम गया कोरोना वायरस! बुधवार को‌ मिले कोरोना के 212 केस

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 212 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 25 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 77,891 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है. दिल्ली में सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है.

UPSC PRE EXAM POSTPONED

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए यूपीएससी ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा को किया स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

Zonal Stories Team

UPSC PRE EXAM POSTPONED: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सिविल सेवा की प्री परीक्षा को स्थगित कर दिया. यूपीएससी की परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. लेकिन अब इसे स्थगित कर के 10 अक्टूबर को कर दिया है. यानी अब 27 जून को होने वाली यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.

Delhi Coronavirus death rate

शनिवार के दिन भारत में मिले कोरोना के 1.73 लाख नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: शनिवार के दिन भारत में कोरोना के 1 लाख 73 हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में दो लाख 84 हजार 601 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो हुए हैं. वही, पिछले 24 घंटे में 3617 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वक्त रिकवरी रेट बढ़कर 90.80 फीसदी हो गया है. भारत में अबतक हुई 3 लाख 22 हजार 512 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

Pappu Yadav bail rejected

पप्पू यादव को फिर नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज

Zonal Stories Team

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 32 साल पुराने एक किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया था. अभी तक पप्पू यादव को जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को मधेपुर सेशन कोर्ट ने पप्पू यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया. पप्पू यादव को बिहार की राजधानी पटना से 11 मई को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 29 मई को भी अदालत ने पप्पू यादव की जमानत को खारिज कर दी थी.

Bareli Hospital Staff Beaten

गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के स्टाफ को पोल में बांधकर पीटा

Zonal Stories Team

BARELI: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते हॉस्पिटल के स्टाफ को मार खानी पड़ी. दरअसल अस्पताल में दो परिजनों को अलग-अलग शव दे दिए. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया साथ ही साथ हॉस्पिटल के स्टाफ मेंबर्स को पोल में बांधकर जबरदस्त तरीके से उनकी पिटाई की.

delhi mla monthly salary

दिल्ली सरकार ने 6 शहीद कर्मियों के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

Zonal Stories Team

DELHI: ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह शहीद कर्मियों के परिवार वालों को दिल्ली सरकार ने आर्थिक मदद के रूप में 1-1 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली सरकार ने आज देश के लिए क़ुर्बान होने वाले 6 शहीदों के परिवारों को एक एक करोड़ रु. की सहायता सम्मान राशि देने का निर्णय लिया. इसमें से 3 भारतीय वायु सेना से, 2 दिल्ली पुलिस से और एक सिविल डिफ़ेंस से थे.

Delhi Tihad Jel Alkayada

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी ने डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए मांगी इजाजत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कथित अलकायदा आतंकवादी आरोपी सबील अहमद ने अदालत से डॉक्टर के तौर पर जेल प्रशासन का सहयोग करने के लिए कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए अनुमति मांगी है. आतंकी संगठन अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट के सदस्य रह चुका आरोपी अहमद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था. उसके ऊपर आतंकी संगठनों को वित्तीय सहायता और अन्य मदद मुहैया कराने का आरोप है. आरोपी शकील अहमद पेशे से डॉक्टर है.

DCGI APPROVE EMERGENCY 2-DG

DCGI ने DRDO की दवा 2-DG को दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Zonal Stories Team

DELHI: DRDO ने डॉक्टर रेड्डी की लैब के साथ मिलकर 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज नामक दवा बनाई है. इस दवा को इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है. इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल की बात करें तो यह दवा कोरोना के मरीजों की जल्दी रिकवरी में सहायक है. साथ ही साथ यह दवा मरीजों की ऑक्सीजन की जरूरत को भी कम करने में सक्षम है ऐसा क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया है.    

MI SRH IPL Memes

IPL 2021: हैदराबाद की लगातर तीसरी हार के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़

Zonal Stories Team

IPL 2021, MI Vs SRH: शनिवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2021के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. इस आईपीएल में हैदराबाद की यह लगातर तीसरी हार थी. हैदराबाद के हार के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हैदराबाद टीम को लेकर मीम्स बना शुरु कर दिए. मानो मीम्स की बरसात होने लगी हो. मीम्स ऐसे की आपको भी हसीं आ जाए.

benefit of sunlight

जानिए सूरज की रोशनी के क्या हैं फायदे?

Zonal Stories Desk

अगर आप सूरज की रोशनी में कुछ देर बिताते हैं तो आपको इसके कई फायदे मिल सकते हैं. इनमें से एक है विटामिन डी. विटामिन डी से ही हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है. सूरज की रोशनी में यूवीए मौजूद होता है. जो हमारे खून का सर्कुलेशन बेहतर बनाए रखता है. इसके अलावा ब्लड ग्लूकोज लेवल को बेहतर बनाता है. सूरज की किरणों में सेरोटोनिन, मेलाटोनिन और डोपामाइन भी होते हैं. जो व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ जो लोग डिप्रेशन या एंग्जायटी से पीड़ित होते हैं. उनको मदद करता है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक

Mujjafarpur construction work fire

बिहार में बदमाशों की दबंगई, हवा में फायरिंग कर निर्माण कार्य को रोका

Zonal Stories Team

MUJJFARPUR: बिहार के मुज्जफरपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े शहर से सटे मधौल स्थित मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन (एनएच) के बाइपास निर्माण कर रही नोएडा की रावत एसोसिएट्स के साइट प्लांट  पर फायरिंग कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया. 6 बदमाश 3 बाइक से नकाबपोश में आए थे. कंपनी ने एसएसपी से बात कर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

Girlfriend reached her boyfriend home with band Baja baraat

बैंड बाजा बारात के साथ गर्लफ्रेंड अपनें बॉयफ्रेंड के घर पहुंची

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के के सरदानगर के रामपुर गांव में एक एक लड़की बैंड बाजा के साथ बारात लेकर अपनें बॉयफ्रेंड के साथ घर पहुंच गई. दरअसल, जब लड़की को पता चला की उसके बॉयफ्रेंड की दो दिन बाद शादी किसी और से होने वाली है तो लड़की बारात लेकर बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. लड़की का कहना है कि क़रीब 1 साल से उनका अफेयर चल रहा था लेकिन आर्मी में नौकरी पाने के बाद उसके बॉयफ्रेंड का मन बदल गया और उसने मुझसे शादी करने से मना कर दिया.

School colleage closed UP

10 मई तक बंद रहेंगे यूपी के स्कूल, ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं चलेंगी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक के‌ सभी सभी स्कूल कॉलेज 10 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान प्रदेश के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं चलेंगी. प्रदेश में शुक्रवार रात 8:00 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन भी लगाया गया है.

Shri Ram University

अयोध्या में बनेगा ‘श्री राम विश्वविद्यालय’, योगी सरकार का बड़ा फैसला

Zonal Stories Desk

अयोध्या: यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज अयोध्या में श्री राम विश्वविद्यालय बनाए जाने की घोषणा की है. यूपी सरकार अयोध्या नगरी में सड़क और एयरपोर्ट के बाद अब यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है. इस यूनिवर्सिटी में भगवान राम से जुड़े साहित्य, रामायण, धर्मग्रंथ और जितनी भाषाओं में रामायण लिखी गई है, उसकी पढ़ाई होगी. साथ ही उन विषयों पर शोध करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जो राम के जीवन पर आधारित है.

Heavy rainfall in Bihar

बिहार में भारी बारिश के चलते गहराया बाढ़ का संकट

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में तय समय से कुछ दिन पहले ही मानसून आ गया. मानसून आने के साथ ही लगातार भारी बारिश के चलते बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. भारी बारिश की वजह से बिहार के कई इलाकों में जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उत्तर बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में तो तबाही का मंजर भी दिख रहा है.

PM Modi Mamta Banarji

PM मोदी ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई

Zonal Stories Team

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से ममता बनर्जी कि तृणमूल कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर जीत की हैट्रिक लगा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को जीत की शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस को जीत की बधाई. केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा.”

Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi riots accused released

दिल्ली दंगों के तीन आरोपियों को किया गया रिहा

Zonal Stories Team

DELHI: पिछले वर्ष फरवरी मे पूर्वी – दिल्ली में हुए दंगों के मामले में गिरफ्तार किए गए जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के छात्र आसिफ इकबाल तन्हा, पिंजरा तोड़ संगठन की सदस्य व जेएनयू की छात्रा नताशा नरवाल और देवांगना कलिता को अदालत में गुरुवार को रिहा करने का आदेश सुनाया. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया. दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को जमानत दे दी थी.

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली चिट्ठी में संदिग्ध ने कहा, ‘ये तो सिर्फ ट्रेलर है!’

Zonal Stories/Pratichha

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी से एक चिट्ठी बरामद हुई है, जिसमें अंबानी को धमकी दी गई है. क्राइम ब्रांच और एटीएस इस मामले की जांच कर रही है. संदिग्ध गाड़ी से बरामद चिट्ठी में कहा गया है, “ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा. पूरा इंतजाम हो गया है.” सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन और गंभीर हो गई है. बता दें, इससे पहले अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थी.

DELHI university teachers death

दिल्ली विश्वविद्यालय के 36 शिक्षकों की हुई मौत, सरकार परिवार के एक सदस्य को देगी नौकरी

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोना के चलते पिछले 1 महीने में दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब 35 से 36 शिक्षकों की मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अलोक रंजन पांडेय ने दी है. उपाध्यक्ष आलोक रंजन पांडेय ने बताया कि कोरोना की वजह से हमारे जिन शिक्षकों की मौत हो रही है उसके लिए हमने DUTA की तरफ से कुलपति और मंत्रालय को पत्र भी लिखा है कि कम से कम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के लिए कहा है.

Delhi University created history

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, स्टूडेंट्स को अब नही करना होगा डिग्री के लिए महीनों इंतजार

Zonal Stories/Pooja

दिल्ली: 27 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी(DU) ने अपने 97वें दीक्षांत समारोह में यूजी–पीजी के छात्रों को एक साथ 1,78,719 डिजिटल डिग्री देने का रिकार्ड बनाया है. यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है जो किसी यूनिवार्सिटी द्वारा बनाया गया है. बतौर रिपोर्ट, स्टूडेंट्स को डिग्री लेने के लिए महीनों इंतजार नही करना पड़ेगा. वे इसे अपने निजी मेल से डाउनलोड कर सकेंगे. दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Madhubani accused Praveen arrested

एक ही परिवार के 5 लोगों का किया था मर्डर, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Zonal Stories Desk

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों का मर्डर हुआ था. इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रवीण झा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SP डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में प्रवीण झा समेत और 4 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. 29 मार्च को महमदपुर में इन आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 5 लोगों को मौत के घाट उतारा था. भीषण हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया से विधानसभा तक इस मामले को लेकर सरकार को कई बार घेरा गया था.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on