• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Dead Body Khareshwar Ghat

खेरेश्वर घाट पर दफनाएं गए हैं सैकड़ों शव, बारिश के बाद हटी बालू तो दिखा शवों का मेला

  • Zonal Stories Team

SHIVAJIPUR: शिवाजी के खेरेश्वर घाट में सैकड़ों लासें दफनाई गई हैं. जब बारिश हुई और लाशों की ऊपर की बालू हटी तो घाट के किनारे लाशों की भीड़ दिखी. करीब 300 मीटर के दायरे में चारों तरफ़ लासे ही नजर आईं. बताया जा रहा है कि लोगों के पास अंतिम संस्कार करने के लिए लकड़ियां नहीं है या लकड़ियां खरीदने के पैसे नहीं है जिसके चलते परिजन शव को जलाने के बदले उन्हें दफना रहे हैं.

  • Source : अमर उजाला
rubber dam in Gaya

गया में बन रहा बिहार का पहला रबर डैम, तर्पण के लिए फल्गु नदी को मिलेगा पर्याप्त पानी

Zonal Stories Desk

गया: राज्य में पहली बार फल्गु नदी पर डैम का निर्माण किया जा रहा है. 277 करोड़ की लागत से बन रहे इस डैम की लंबाई 411 मीटर बताई जा रही है. 7 पिलर वाले इस डैम में 2500 घन मीटर पानी स्टोर रखने की व्यवस्था की गई है, जिससे जरुरत के हिसाब से पानी की खपत भविष्य में सुनिश्चित की जाएगी. बता दें,  सीएम नीतीश कुमार ने 23 सितंबर 2020 को इसका शिलान्यास किया था, जो अक्टुबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा.

Delhi MCD election Result

लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे केजरीवाल, जय हिंद के लगाए नारे

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे हैं, जहां वो एक रोड शो में शामिल हुए. सूरत के लोगों ने उन्हें मुख्य विपक्षीय दल के रुप में चुना है. सीएम ने 24 फरवरी को एक वीडियो जारी कर सुरत आने को बोला था. बतौर रिपोर्ट, रोड शो के दौरान उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए और लोगों से गुजराती में उनका हाल भी पूछा.

DelhI Highcourt Oxygen shortage

अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे : दिल्ली हाईकोर्ट

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही दिल्ली में अस्पताल मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दोनों को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि “ऑराष्ट्रीयक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल लोगों को एडमिट नहीं कर रहे हैं ऐसे में लोग घर पर ही मरने लगेंगे.”

Thief theft IAS home

चोरों ने ताला तोड़कर की आईएस के घर में चोरी

Zonal Stories Team

LUCKNOW: एक तरफ देश में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा है तो दूसरी तरफ चोर आईएस के घर में भी चोरी करने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ का है, जहां इंदिरा नगर सी ब्लॉक निवासी गुजरात कैडर के आईएएस मनीष भारद्वाज के घर का ताला तोड़कर ₹10000 और जेवर चोरों ने उड़ा दिए. दरअसल, आईएस मनीष भारद्वाज इस समय गुजरात में अपनी सेवा दे रहे हैं. उनका लखनऊ में स्थित मकान कई महीनों से बंद पड़ा था.

up Kanwar Yatra break

UP में कांवड़ यात्रा पर लगा कोरोना ब्रेक, योगी सरकार ने लिया फैसला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है, जिसके लिए कांवड़ संघों से बातचीत भी की गई है. बतौर रिपोर्ट, शीर्ष अदालत ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. बता दें, पिछले साल कांवड़ संघ ने सरकार से बात करने के बाद स्वत: ही यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था.

Lockdown extended in Bihar

बिहार की नीतीश सरकार ने 1 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, सीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहीं बड़ी बात

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार की नीतीश सरकार में बिहार में लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. अभी तक यह लॉकडाउन 25 मई तक था, जिसे 1 हफ्ते और बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा की “लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.”

Co-vaccine fake vaccination syring

सिरिंज में भरी को-वैक्सीन कूड़ेदान में मिली, फर्जी वैक्सीनेशन का मामला आया सामने

Zonal Stories Team

ALIGARH: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में को वैक्सीन की दवा भरी 29 सिरिंज कूड़ेदान में फेंकी मिली हैं. यह मामला अलीगढ़ के जमालपुर पीएचसी का है, जहां फर्जी राशन का मामला सामने आया है. लाभार्थियों के शरीर में वैक्सीन इंजेक्ट करने की बजाय सिरिंज में दवाई भरकर उसे कूड़ेदान में फेंका गया है. इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. सीएमओ ने जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एसीएमओ डॉ. दुर्गेश कुमार व डॉ. एमके माथुर को जांच सौंपी है.  

बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत, गम में डूबा गांव

Zonal Stories Team

DARBHANGA: साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा के रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर ज्योति सुर्खियों में आई थी. खबर है कि ज्योति के पिता के मरने से पहले उनके चाचा की मौत 10 दिन पहले हुई थी. ज्योति के चाचा के श्राद्ध को लेकर चर्चा चल रही थी कि अचानक उनके पिता गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.

Darbhanga Blast pakistan connection

Darbhanga Blast मामले में दो गिरफ्तार, Pakistan कनेक्शन आया सामने

Zonal Stories Team

DARBHANGA: दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध भाईयों को गिरफ्तार किया है. उन दोनों का नाम इमरान मालिक और मोहम्मद नसीर है. जो हैदराबाद के नामपल्ली के रहने वाले हैं. एनआईए के मुताबिक, 2012 में मोहम्मद नासिर पाकिस्तान गया था. बता दें कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर धमाका सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल से हुआ था.

Bihari lichi exported Dubai

पहली बार मुजफ्फरपुर की लीची ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से जाएगी विदेश

Zonal Stories Team

MUJJAFARPUR: बिहार का कोई उत्पाद पहली बार ‘बिहारी उत्पाद’ के नाम से विदेश भेजा जाएगा. मुजफ्फरपुर की शाही लीची को पहली बार राज्य से फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट मिला है. अब मुजफ्फरपुर की शाही लीची को बिहारी उत्पाद के नाम से विदेशों में भेजा जाएगा. अभी फिलहाल यह शाही लीची दुबई भेजी जा रही है. दुबई में यह लिची ‘बिहार की लीची’ के नाम से जानी जाएगी.    

UP 18+ vaccination

Big Breaking:उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव टले

Zonal Stories Team

UTTAR PRADESH: कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव को टाल दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब यह चुनाव 15 जून के बाद ही कराए जाएंगे. ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव 15 से 20 मई के बीच होने वाले थे लेकिन कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए इन्हें टाल दिया गया है.

modi first dose of corona-vaccine

मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, बायोटेक पर किया भरोसा

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के AIIMS में कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होनें भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन की पहली डोज ली है. पीएम ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही सभी नागरिकों से भारत को कोविड-19 से मुक्त करने में योगदान देने को कहा है. पीएम ने ट्वीट करते हूए कहा, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया. कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह सराहनीय है.”

Bihar jamui crime news

अरहर के खेत में मिली छात्र-छात्रा की लाश, शाम को निकले थे ट्यूशन पढ़ने

Zonal Stories Desk

JAMUI: बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड की पैरगाहा पंचायत में एक छात्र और एक छात्रा की लाश मिली है. जो राष्ट्रीय पक्षी अभ्यारण्य नकटी डैम के पास के एक अरहर की खेत में पाई गई. ग्रामीण इसको मर्डर बता रहे हैं तो वहीं पुलिस इसे सुसाइड मान रही है. पुलिस को इसकी सूचना एक चरवाहे ने दी थी. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनो शुक्रवार की शाम ट्यूशन पढ़ने निकले थे, जिसके बाद घर नहीं लौटे थे.    

Murder in rohtas

अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर किया पथराव

Zonal Stories/Pratichha

अलीगढ़: अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. 17 साल की नाबालिग लड़की जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई, जिसके बाद उसका शव लावारिस पड़ा मिला. ये मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. बतौर रिपोर्ट, लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए

Delhi yoga gym open

दिल्ली में जिम और योग केंद्र खोलने की सरकार ने दी अनुमति, लेकिन शर्ते लागू

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में सोमवार से योग केंद्र और जिम खुल सकेंगे. लेकिन इसकी क्षमता 50 फीसदी से अधिक नहीं होगी. राज्य सरकार ने बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, और होटल में भी शादी की इजाज़त दे दी गई है. जिसमें 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी करते हुए इसका ऐलान किया है. बतौर रिपोर्ट, पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जिसकी संख्या 85 है.

what is crypto tax

क्या है Crypto Tax? कब से किया जाएगा लागू

Zonal Stories Team

क्रिप्टो एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होती है. जिसके प्रॉफिट पर अब 30 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा. यानि अगर आप एक लाख का क्रिप्टो खरीदते हैं और उसे दो लाख में बेचते हैं तो आपको मिले 1 लाख के प्रॉफिट पर सरकार टैक्स वसूलेगी. यानि की एक लाख का तीस प्रतिशत तीस हजार रूपये सरकार को देने होंगे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में इस साल का आम बजट पेश करते हुए इसका ऐलान किया था. इसे अप्रैल 2022 से अमल में लाया जाएगा. 

MP Board 12th exam cancel

CBSE बोर्ड के बाद अब MP बोर्ड की 12वीं की भी परीक्षा हुई रद्द

Zonal Stories Team

BHOPAL: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की 12वीं की परिक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया है. इससे पहले सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द हो चुकी हैं. महामारी के इस भयावह दौर में बोर्ड परीक्षाओं को कराना खतरे से कम नहीं था. कोरोना की दूसरी लहर पर काफ़ी हद काबू पा लिया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर अगस्त में आ सकती है.

Bihar curfew 12 hours

बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू, कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करेगी बिहार सरकार

Zonal Stories Team

BIHAR: कोविड 19 की लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने बिहार में रोजाना 12 घंटे का कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया है. साथ ही सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि बिहार में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार बिहार सरकार ही करेगी.

Yogi government transfer IAS and PCS

यूपी की योगी सरकार ने 2 IAS और 7 PCS अधिकारियों का किया तबादला

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. उन्नाव की मुख्य विकास अधिकारी IAS सरनीता कौर ब्रोका को UPSRTC का AMD बनाया गया है. बाराबंकी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल को उन्नाव का सीडीओ बनाकर भेजा गया है. पीसीएस रितु सुहास का तबादला कर उनको एडीएम (एफआर) गाजियाबाद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. पीसीएस संतोष वैश्य को आजमगढ़ का अपर आयुक्त बनाया गया है.

Farmer violence accused arrested

26 जनवरी हिंसा में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार, परिवार वाले अब भी बता रहे निर्दोष

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: 26 जनवरी के दिन दिल्ली के लाल किला पर हुए हिंसा के मुख्य आरोपियों में दो को जम्मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता में शामिल बताया गया था. पहला जम्मू एंड कश्मीर यूनाइटेड किसान फ्रंट का अध्यक्ष मोहिंदर सिंह और दूसरा जम्मू के गोल गुजराल निवासी मंदीप सिंह है. मोहिंदर के परिवारवाले उन्हें निर्दोष बता रहे हैं और तत्काल उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.

champaran rape case

एक्ट्रेस बनने लड़की आई थी पटना, ऑटो ड्राइवर ने 3 महीने तक किया रेप

Zonal Stories Desk

PATNA: पटना में एक लड़की के साथ ऑटो ड्राइवर ने तीन महीने तक रेप किया है. इसकी सूचना पीड़िता ने फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत कर दी है. उसके मुताबिक, वाराणसी से भोजपूरी एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर पटना आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात पटना के अराप गांव निवासी बिक्रम नाम के ऑटो चालक से हुई. काम ढूंढने के चक्कर में दोनो को प्यार हो गया. शादी का झांसा देकर चालक ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब लड़की प्रेगनेंट हो गई तब उसका गर्भपात करा फरार हो गया.

अस्पताल में बेड खाली ना होने के कारण, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एंबुलेंस में तोड़ा दम

Zonal Stories Team

KANPUR: यूपी के कानपुर के 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव निरंजन पाल ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की लेकिन अस्पताल में बेड खाली ना होने की वजह से परिजन उसे अस्पताल दर अस्पताल एंबुलेंस में लेकर भटकते रहे. लेकिन कोविड-19 मरीज को कोई अस्पताल ना मिला जिसकी वजह से उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

PM MODI Varanasi Review Meeting

सांसदी क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Zonal Stories Team

VARANASI: संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोनावायरस के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 के खिलाफ जंग में जुटे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने की तैयारियों के साथ-साथ बचाव एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की भी समीक्षा की. साथ ही पीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार और समाज दोनों का सहयोग जरूरी है.

atal pension yojana

मात्र 42 रुपये में होगा आपका बुढ़ापा सुरक्षित, मोदी सरकार की नई स्कीम

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: मोदी सरकार ने देश के लोगों के भविष्य और बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत न्यूनतम 42 और अधिकतर 1318 रुपये के मासिक प्रिमियम कराने से आपको 1 से 5 हज़ार रुपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी. इस प्रिमियम को लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Student private part teacher

ऑनलाइन क्लास के दौरान स्टूडेंट अपनी टीचर को दिखाता था अपना प्राइवेट पार्ट

Zonal Stories Team

MUMBAI: मुंबई पुलिस ने कक्षा नौवीं के छात्र को राजस्थान से हिरासत में लिया है. दरअसल यह स्टूडेंट ऑनलाइन कोडिंग क्लास में अपनी फीमेल टीचर को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाता था. वह ऐसी हरकत कई बार कर चुका था. परेशान होकर टीचर ने पुलिस स्टेशन पर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लड़के को खोज निकाला. लड़का कंप्यूटर की अच्छी जानकारी रखता है. उसने बड़ी सतर्कता के साथ ऐसा काम किया था कि पुलिस को उसे खोजने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अभी फिलहाल उसे बच्चों को निगरानी गृह में भेजा गया है.

Lockdown extended in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़िर बढ़ाया लॉकडाउन

Zonal Stories Team

OkayLUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए  यूपी में लॉकडाउन को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अब उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 10 मई यानी सोमवार सुबह 7 बजे तक लगा रहेगा. प्रदेश ही नहीं देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने राज में लॉकडाउन लगा रखा है.

benefit of sunlight

जानिए सूरज की रोशनी के क्या हैं फायदे?

Zonal Stories Desk

अगर आप सूरज की रोशनी में कुछ देर बिताते हैं तो आपको इसके कई फायदे मिल सकते हैं. इनमें से एक है विटामिन डी. विटामिन डी से ही हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है. सूरज की रोशनी में यूवीए मौजूद होता है. जो हमारे खून का सर्कुलेशन बेहतर बनाए रखता है. इसके अलावा ब्लड ग्लूकोज लेवल को बेहतर बनाता है. सूरज की किरणों में सेरोटोनिन, मेलाटोनिन और डोपामाइन भी होते हैं. जो व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ जो लोग डिप्रेशन या एंग्जायटी से पीड़ित होते हैं. उनको मदद करता है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक

Gange rape women Hospital Patna

पटना के प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 संक्रमित महिला के साथ हुआ गैंगरेप, बेटी ने फेसबुक पर किया खुलासा

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है. पटना के पारस अस्पताल में आईसीयू में कोरोनावायरस से जंग लड़ रही महिला के साथ हॉस्पिटल स्टाफ ने गैंग रेप किया गया है. महिला की बेटी ने अपनी मां का वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल है. हालांकि अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि महिला के साथ रेप हुआ है कि नहीं लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की जा रही है.

MP Ajam Kha

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में हैं भर्ती

Zonal Stories Team

LUCKNOW: समाजवादी पार्टी के नेता व रामपुर से सांसद आज़म खां कोरोना वायरस सेसंक्रमित है. कोरोना वायरस की वजह से ही उनकी हालत बेहद नाज़ुक है. वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में नाज़ुक हालत में भर्ती हैं. हालत इतनी नाज़ुक थी की उन्हे हाई ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है. उन्हे आईसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.      

Viral video covid Vaccine old woman

वैक्सीन का नाम लेते ही टंकी के पीछे जा छुपी बुजुर्ग महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

Zonal Stories Team

ITAWAN: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महामारी कोरोना वायरस वैक्सीन का नाम सुनते ही एक बुजुर्ग महिला टंकी के पीछे जाकर छुप जाती है. दरअसल, यूपी के इटावा जिले के चंदनपुर गांव में गुरुवार को वैक्सीन लगाने पहुंची को देखकर बुजुर्ग महिला पानी की टंकी के पीछे जा छुपी. विधायक के मनाने के बाद वह वहां से बाहर तो निकल आए लेकिन उसने वैक्सीन नहीं लगवाई. उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन जो दूसरों के साथ किया जा रहा है.

champaran rape case

ऑटो में अगवा कर 3 घंटे तक गैंगरेप, NH-24 पर हुई घटना

Zonal Stories Desk

गाजियाबाद: यूपी में हापुड़ और गाजियाबाद के बीच NH24 पर 30 साल की महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. गुरुवार की रात दरिंदो ने मसुरी बॉर्डर के पास महिला को अगवा कर चलती ऑटो में तीन घंटो तक गैंगरेप किया है. महिला जब नोएडा के एक मॉल से ड्यूटी कर घर लौट रही थी. तभी पीड़िता को आरोपियो ने बंधक बना लिया. बतौर रिपोर्ट,  घटना के बाद मसुरी थाने पंहुची महिला की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. उसे हापुड़ जिले का बताकर टाल दिया.    

up engineers suspended

‘यूपी सिडको’ के फर्जीवाड़े में 3 इंजीनियर सस्पेंड, बिना काम फर्मों को दिलाए 4.80 करोड़ रुपये

Zonal Stories/Pratichha

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (सिडको) में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. इस मामले में संलिप्त पाए गए तीन इंजीनियरों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. इस घोटाले के मुख्य 3 आरोपी केके शर्मा, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद चंद्र पाण्डेय और असिस्टेंट इंजीनियर वासुदेव तिवारी है. बतौर रिपोर्ट, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र में निर्माण कार्यों के दौरान बिना काम किए फर्मों को 4.80 करोड़ रुपये एडवांस दिलवाने को आरोप है.

nalanda doctor murder his wife

बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने मारी गोली, दामाद की मौत

Zonal Stories/Pooja

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में ससुर ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 4 साल पहले मृतक की पत्नी सादिया परवीन ने गांव के लड़के इम्तियाज से लव मैरिज किया था. लड़की का आरोप है कि उसके परिवार वाले शादी से नाराज थे. अक्सर उसे और उसके पति इम्तियाज को मारने की धमकी देते थे. मृतक के भाई ने लड़की के पिता और उसके भाई पर मर्डर का आरोप लगाया है.  

kabaddi competition in delhi

दिल्ली के असोला में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन, 200 से भी ज्यादा बच्चों ने दिखाया अपना आत्मविश्वास

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली:  असोला गांव के महरौली जिले में डिस्ट्रिक्ट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें 200 बच्चों ने हिस्सा लिया. उसमें जूनियर गर्ल्स बॉयज व सब-जूनियर गर्ल्स बॉयज कैटेगिरी रखी गई थी. बता दें, इस प्रतियोगिता का आयोजन दो दिन के लिए किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई. इस प्रतियोगिता में जूनियर गर्ल्स विनर का ताज CRB स्पोर्ट्स एकडेमी को मिला. वहीं रनर अप डागर स्पोर्ट्स एकडेमी को दिया गया.  

UP government new born baby

गंगा नदी में तैरती हुई मिली 21 दिन की बच्ची, पूरा खर्च उठाएगी यूपी सरकार

Zonal Stories Team

GAJIPUR: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी में एक मल्लाह को तैरते हुए बॉक्स में बंद 21 दिनों की बच्ची मिली. जब यह खबर यूपी सरकार तक पहुंची तो सरकार ने बच्ची का पूरा खर्च उठाने का ऐलान कर दिया और कहा कि इस बच्ची को बचाने वाले मल्लाह को इनाम के रूप में यूपी सरकार की तरफ से नए नाव भी दी जाएगी.

BIHAR SAMASTIPUR Death

बिहार के समस्तीपुर में अधेड़ को जान से मारकर पेड़ पर लटकाया

Zonal Stories Team

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी गांव के वार्ड 10 में नींबू बगान में एक अधेड़ का शव लटका मिला. मरने वाला किसानी के साथ एलआईसी का भी काम करता था. मृतक की पहचान रामचंद्र सिंह के रूप मे हुई है. परिवार वालों का कहना है कि केले की खेती को लेकर कई दिनों से किसी से विवाद चल रहा था.

Patna Police ATM Cutter

ATM काट पैसे लूटने के फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने पांचों आरोपियों को धर दबोचा

Zonal Stories Team

PATNA: एटीएम काट कर पैसे लूटने की फिराक में कुछ अपराधियों ने पटना में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम को निशाना बनाया था. लेकिन मौके पर पहुंचकर बिहार पुलिस में एटीएम में रखी 2500000 रुपए बदमाशों के हाथों में जाने से बचा लियाा. साथ ही साथ पुलिस ने एटीएम काट रहे पांचो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Covid hospital Lucknow

Lucknow: राजनाथ सिंह ने DRDO को सौंपी अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी

Zonal/Rohtas Patrika

LUCKNOW: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को लखनऊ में अस्थाई‌ कोविड अस्पताल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद है. यह अस्पताल करीब 500 से 600 बेड वाला होगा. साथ ही साथ यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस भी होगा. लखनऊ में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक कोरोनावायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस अस्पताल को कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए खासकर बनाया जा रहा है.

car owner suicide

मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिस कार में रखे थे विस्फोटक, उसके मालिक की मिली लाश

Zonal Stories Desk

मुंबई: मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक के साथ मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कालवा ब्रिज से कूदकर अपनी जान दी है. बता दें, बीते दिनों कार के असली मालिक की पहचान की गई थी. बरामद कार मुंबई के विकरोली इलाके से कुछ दिन पहले चुराई गई थी. गाड़ी का नंबर क्षतिग्रस्त था.

Susheel kumar judicial custody extended

25 जून तक बढ़ाई गई सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर राणा हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत को अदालत ने 25 जून तक बढ़ा दिया है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया कि सुशील कुमार इस हत्या का मुख्य आरोपी है, उसके खिलाफ हमारे पास पुख्ता इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस है जिनमें सुशील और उसके सहयोगी सागर की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं.

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on