• राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया
Menu
  • राजनीति
  • मुनाफ़ा
  • चटपटी दुनिया

शिक्षा पर योगी सरकार करेगी 18,172 करोड़ रुपये खर्च, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

  • Zonal Stories Desk

लखनऊ: आज यूपी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया गया है. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने 18,172 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि जिन 9 मेडिकल कालेजों का निर्माण प्रगति पर है. उसमें शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से MBBS का पाठ्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा. 16 जनपदों में पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज संचालित कराये जाने के लिए 48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के लिये भी 23 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.

  • Source : Aaj Tak
khela hobe writer name

बंगाल चुनाव में फेमस ‘खेला होबे’ लिखने के बाद चर्चे में आए कौन हैं देबांग्शु?

Zonal Stories/Pooja

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए तृणमुल कांग्रेस(टीएमसी) द्वारा लॉंच किए गए सॉन्ग ‘खेला होबे’ अब वायरल हो गया है. इस गाना को सिविल इंजीनियर से नेता बने 25 वर्षीय देबांग्शु भट्टाचार्य ने लिखा है. भट्टाचार्य इससे पहले भी टीएमसी के लिए कई गाने लिख चुके हैं, जिसमें ‘ममता दी और एक बार’ और ‘दिल्ली जाबे हवाई चोटी’ शामिल है. उन्होनें ‘खेला होबे’ को सोशल मीडिया पर 6 जनवरी को रिलीज किया था. भट्टाचार्य ने 2019 में टीएमसी ज्वॉइन किया था.

Bride looted her husband

शादी को नहीं हो बीते थे 1 महीने की दुल्हन ने अपने बॉयफ्रेंड को बुलाकर कर दिया कांड

Zonal Stories Team

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक नई नवेली दुल्हन ने 1 महीने के अंदर ही अपने पतिदेव को धोखा देकर कुछ कैश‌ सहित 15 लाख रुपए लेकर घर से फरार हो गई. दुल्हन के फरार होने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह मामला गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर पटवारी टोला का है. 27 अप्रैल को मनीष कुशवाहा की शादी हुई थी लेकिन शादी के 1 महीने के ही अंदर उनकी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड और कुछ दोस्तों को बुलाकर उन्हें चुना लगाकर चली गई.

Delhi MCD election Result

लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे केजरीवाल, जय हिंद के लगाए नारे

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों का धन्यवाद करने सूरत पहुंचे हैं, जहां वो एक रोड शो में शामिल हुए. सूरत के लोगों ने उन्हें मुख्य विपक्षीय दल के रुप में चुना है. सीएम ने 24 फरवरी को एक वीडियो जारी कर सुरत आने को बोला था. बतौर रिपोर्ट, रोड शो के दौरान उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए और लोगों से गुजराती में उनका हाल भी पूछा.

Commounityl kitchen Bihar CM

बिहार में चलाई जा रही हैं सामूदायिक रसोइयां, सीएम ने कहा कोई भी भूखा ना सोने पाए

Zonal Stories Team

PATNA: बिहार में लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर को दो वक्त की रोटी की किल्लत से जूझना ना पड़े इसीलिए बिहार सरकार ने सामुदायिक रसोईयां शुरू की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि गरीबों और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी सही तरीके से मिलती रहने चाहिए कोई भी गरीब भूखा ना सोने पाए.

Delhi Government Coronavirus Death

कोरोना से मरने वालों के ‌परिवार वालों को दिल्ली सरकार की बड़ी सौगात

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों के परिवार वालों के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि “प्रत्येक परिवार जिनमें किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, उनको अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. जिन परिवारों में इकलौते कमाने वाले सदस्य की मौत कोरोना से हुई है सरकार उन्हें भी 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के साथ 2500 रुपये पेंशन प्रतिमाह दिए जाएंगे. “

Wife refuse for sex husband killed his wife

पत्नी ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए किया मना तो पति ने गोली से उड़ाया, बच्चों को नहर में फेंका

Zonal Stories Team

MUJJAFARNAGAR: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक पत्नी ने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया था तो सनकी पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं सनकी पति ने अपने 3 बच्चों को भी नहर में फेंक दिया. यह मामला पुरकाज़ी थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव का है. पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार कर लिया है. सनकी पति ने मीडिया के सामने कबूल किया है कि उसने अपने पत्नी को खुद ही मारा है.

hathras murder case

Hathras Case: आखिर इस बदमाश पर योगी सरकार ने क्यों रखा 1 लाख का इनाम?

Zonal Stories/Pratichha

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले की पुलिस एक नामी अपराधी को पकड़ने के लिए एक साल से लगातार कोशिश कर रही है. अब उसके उपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. इस अपराधी का नाम गौरव शर्मा है और वर्ष 2018 में इस पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद गौरव जमानत पर बाहर आ गया. उसके बाद उसने सासनी थाना क्षेत्र के नौजरपुर गांव में एक किसान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. तब से पुलिस इस अपराधी को ढुंढने के लिए पुरजोर कोशिश में है.

Allahabad University Free Education

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: कोरोना वायरस से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा विश्वविद्यालय

Zonal Stories Team

PRAYAGRAJ:  इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि महामारी कोरोना वायरस की इस दौर में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है, उनको विश्वविद्यालय मुफ्त शिक्षा देगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने लिखा है कि महामारी कोरोना की वजह से जिन भी बच्चों ने अपनें माता पिता को खो दिया है उनकी उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी इलाहाबाद विश्विद्यालय लेता है , उन्हे मुफ़्त शिक्षा दी जाएगी.

railway Platform ticket prices

प्लेटफॉर्म टिकट के कीमतों में तीन गुना इजाफा, यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ

Zonal Stories Desk

दिल्ली: भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को 1 साल बाद फिर चालू कर दिया है. कोरोना काल के चलते सरकार ने भीड़ रोकने को लेकर रोक लगाई थी. पहले प्लेटफॉर्म टिकट के लिए मुसाफिर को महज 10 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, जिसे 30 रुपये कर दिया गया है. सरकार के मुताबिक, इस फैसले को राजस्व में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

mamta challenge modi

2024 के चुनाव में आमने-सामने होंगे मोदी और ममता? TMC ने किया ट्वीट

Zonal Stories Desk

KOLKATA: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. अब TMC ने एक ट्वीट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहा है. दरअसल पीएम ने कल एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम की सीट से चुनाव हार रही है, जिसके बाद टीएमसी ने ट्वीट करते हुए दीदी के नंदीग्राम सीट से जीतने का दावा किया है.

यूपी में शादी विवाह को‌ लेकर नई गाइडलाइन्स, शादी में सिर्फ़ 25 लोगों को इजाज़त

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक यूपी में शादी समारोह में अब सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे. अभी तक यह संख्या 50 थी.  गाइडलाइंस के मुताबिक शादी विवाह में शामिल होने वाले मेहमानों को मास्क पहनना होगा, दो गज की दूरी और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा. गाइडलाइंस का पालन सही से हो, इसके लिए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.

Twitter and Indian government

ट्विटर और भारत सरकार के बीच ठनी, टि्वटर इंडिया चीफ ने एक स्लोगन ट्वीट कर कही बड़ी बात

Zonal Stories Team

DELHI: नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार और ट्विटर अब आमने-सामने हैं. फेसबुक और व्हाट्सएप ने तो भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने के लिए कह दिया है लेकिन ट्विटर अभी तक भारत सरकार के नए नियमों को लागू करने की बात नहीं कही है. टि्वटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने शुक्रवार को एक स्लोगन ट्वीट किया. अंग्रेजी में लिखे इस स्लोगन का अर्थ है, ‘यह मुश्किल होने वाला है लेकिन मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है.”

Sputnik V available bihar

जानिए सबसे पहले भारत के किस हॉस्पिटल को दी जाएगी Sputnik V

Zonal Stories Team

DELHI: प्राइवेट हॉस्पिटल चेन फोर्टिस हेल्थकेयर ने गुरुवार को ये घोषणा की है कि 19 तारीख से स्पुतनिक वी वैक्सीन उसके हॉस्पिटलों में उपलब्ध रहेगी. फोर्टिस के मुताबिक, वैक्सीन की डोज डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से खरीदा गया है. जो उसके गुड़गांव और मोहाली स्थित हॉस्पिटल में मिलेगा. बतौर रिपोर्ट, 20 जून से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल और मधुकर रेनबो बाल हॉस्पिटल में भी स्पुतनिक वी मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं इसके एक डोज की कीमत केंद्र सरकार द्वारा 1,145 रुपए तय की गई है.

husband died sit over wife

पति के ऊपर 101 kg की महिला के बैठने से हुई मौत, जानिए मामला

Zonal Stories Team

DELHI: रुस के साइबेरिया से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद ने मौत का रुप ले लिया है. दरअसल आरोपी महिला नशे की लत में थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अपने पति के चेहरे पर जा बैठी, जिससे दम घुटने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला की नाम टटियाना और मृतक की एडार बताई जा रही है. महिला ने घटना के बाद सफाई देते हुए कहा है कि उसका इरादा मर्डर करने का नहीं था.

UP 18+ vaccination

यूपी के 11 अन्य जिलों में सोमवार से शुरू होगा 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सोमवार से यूपी के 11 और जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.  1 मई से यूपी के 7 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, “18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अब अगले सप्ताह से सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में किया जाएगा.”

Man was beaten for water died

एक गिलास पानी के लिए शख्स को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

Zonal Stories Team

BEGUSARAY: बिहार के बेगूसराय जिले के चौराहे थाना क्षेत्र के बादेपुर गांव में गांव वालों ने सिर्फ एक गिलास पानी के लिए एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर डाला. इलाज के दौरान उस शख्स की मौत हो गई. 50 साल के विकलांग छोटे लाल सैनी गांव के तालाब में मछली पकड़ने गए थे. वापस लौटते समय उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने एक घर में रखे पानी के बर्तन से एक गिलास पानी निकाल कर पी लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें जमकर पीटा और इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.

Dead Body Creamation Baliya

शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जलाया गया

Zonal Stories Team

BALIYA: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शवों को टायर पर रखकर डीजल डालकर जला दिया गया. ये घटना 15 मई की है. लाशों को किसी आम इंसान ने नहीं बल्की पुलिस वालों ने जलाया है. सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा टायर पर रखकर जलाई गईं लाशों का वीडियो धडल्ले से वायरल हो रहा है. प्रशासन ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

दो बेटियां पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को छोड़ की दूसरी शादी

Zonal Stories Team

BAHRAICH: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक पति ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली. जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो पत्नी ने जिले के डीएम को पत्र देकर केस दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है. आलोक श्रीवास्तव मेडिकल कालेज में संविदाकमीर् के पद पर तैनात है. 2013 में रुपाली श्रीवास्तव से उसकी शादी हुई थी. 2016 में उसके 2 बेटियां पैदा होने पर उसने ‌पहली‌ पत्नी रुपाली श्रीवास्तव को छोड़ दिया था.

Bhagalpur murder news

भोजपुर में देर रात दो बहनों को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Zonal Stories Desk

भोजपुर: बिहार के भोजपुर के आरा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वलीगंज धरहरा चौकी के समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने दो बहनों को रिसेप्शन से लौटने के दौरान गोली मार दी, जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल भोजपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पीड़िता की पहचान उत्तर प्रदेश के लोहता गांव निवासी मुबारक अली की बेटी शमा परवीन और बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर निवासी सनाउल्लाह की बेटी अलीशा नाज के रुप में हुई है. कारण अब तक पता नहीं चल पाया है कि गोली क्यों मारी गई थी.

rakesh tikait Statement

हल से करेंगे क्रांति और संसद में चलाएंगे ट्रैक्टर: राकेश टिकैत

Zonal Stories/Pratichha

दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में एक बार फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अबकी बार ‘हल क्रांति’ होगी और किसान पार्लियामेंट में ट्रैक्टर चलाएंगे. उन्होंने इसके बदले खुद को 12 सालों तक जेल में कैद होने की बात कही है. हालांकि ये क्रांति कब होगी इसके बारे में उन्होनें किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है.

Murder in rohtas

अलीगढ़ में नाबालिग की हत्या के बाद लोगों में बढ़ा आक्रोश, पुलिस पर किया पथराव

Zonal Stories/Pratichha

अलीगढ़: अलीगढ़ में पशुओं का चारा लेने गई किशोरी का शव जंगल में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. 17 साल की नाबालिग लड़की जब घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरु की गई, जिसके बाद उसका शव लावारिस पड़ा मिला. ये मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. गुस्से में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. बतौर रिपोर्ट, लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए

Blast at Darbhanga station

बिहार के दरभंगा स्टेशन में ट्रेन से आए पार्सल में हुआ धमाका

Zonal Stories Team

SIKANDARABD: बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अचानक धमाका हुआ. धमाका होने के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यह धमाका ट्रेन में आए एक पार्सल से हुआ. बताया जा रहा है कि यह पार्सल सिकंदराबाद से आया था. गनीमत की बात या रहेगी इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पार्सल कपड़ो के एक गट्ठर में रखा था. धमाके से कपड़े जल गए.

road accident in NH-19

बिहार में कोरोना से ज्यादा जानलेवा रोड एक्सीडेंट, साल में 7 हज़ार लोग सड़क हादसे का शिकार

Zonal Stories/Pratichha

पटना: बिहार में कोरोना से ज्यादा खतरा यहाँ की सड़कों से है. कोरोना काल में जितने लोगों की मौत कोरोना के चपेट में आने से हुई है, उससे कहीं ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हुई हैं. कोरोना से अब तक लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि बीते एक साल में सड़क हादसों की वजह से 6698 लोगों की मौत हुई है. साल 2018 में 6729 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी, तो वहीं 2017 में ये आंकड़ा 5554 था.

WHO second wave India

WHO ने बताया इस वजह से भारत में कोरोना की दूसरी लहर हुई बेकाबू

Zonal Stories Team

भारत इस समय कोरोनावायरस की सबसे खतरनाक लहर से सामना कर रहा है. कोरोनावायरस की यह दूसरी लहर भारत में बेकाबू हो गई है यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा. अब कोरोना से भारत के इस हाल के बारे में कहते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि “भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए भीड़ भरी सभाएं, ज्यादा संक्रामक कोरोना वैरिएंट्स और कम रफ्तार के साथ कोरोना टीकाकरण जिम्मेदार हैं. हालांकि लोगों के अस्पताल भागने की जल्दबाजी और भीड़ भरी सभाओं ने इसे बेकाबू कर दिया.”

Let's Clean Sasaram

Rohtas: नगर निगम ने चलाया ‘Let’s Clean Sasaram’ अभियान

Zonal/Rohtas Patrika

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम सासाराम द्वारा ‘Let’s Clean Sasaram’ अभियान चलाया गया है. इस अभियान की शुरुआत शहर के धर्मशाला रोड़ से हुई. नगर आयुक्त अभिषेक आनंद तथा एसडीएम मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में लोगों को कचरे से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया. सभी दुकानदारों को अपने दुकान के सामने एक-एक डस्टबिन रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Attack on police DJ

शादी में बज रहा था डीजे, पुलिस गई बंद कराने तो पुलिस पर हो गया जानलेवा हमला

Zonal Stories Team

AMBIKAPUR: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक शादी थी. शादी में डीजे बज रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि डीजे बिना अनुमति के बजाए जा रहा है, तो पुलिस डीजे बंद करवाने पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने डीजे बंद करने को कहा तो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया.0श हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. महामारी एक्ट के तहत 16 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Delhi Police arrested gang

दिल्ली: बिल्डरों से लाखों की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zonal/Rohtas Patrika

DELHI: दिल्ली में लोन दिलाने के नाम पर एक बिल्डर से 96 लाख की ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इनके पास से 30 लाख रुपये नकद और कुछ फर्जी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. आरोपी की पहचान गोविंद झा, संजू कुमार सिंह, करार हुसैन खान, वसीम उर्फ उमेश, तौफीक अहमद, विजय कुमार और आनंद सिंह के नाम से हुई है जो अभी पुलिस के गिरफ्त हैं.

576 new cases of corona virus came in the capital Delhi on Wednesday

राजधानी दिल्ली में बुधवार को आए कोरोना वायरस के 576 नए मामले

Zonal Stories Team

DELHI: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 576 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 103 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब तक 14,27,439 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली में इस समय कोरोना वायरस वायरस के एक्टिव केसेस की संख्या 9364 है. यह सब लॉकडाउन का ही असर है कि कोरोना वायरस पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.

Bihar pooja Coronavirus

बिहार में कोरोनावायरस को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, दी गई बकरे की बलि

Zonal Stories Team

GYA: बिहार के गया जिले के कालीबारी मंदिर में कोरोना से मुक्ति पाने के लिए तांत्रिक पूजन का आयोजन किया गया साथ ही साथ इस पूजा में एक बकरे की बलि दी गई. देश के कई हिस्सों में कोरोना को भगाने के लिए इसी तरह की पूजा की जा रही है. पूजा करने वाले लोगों का मनाना है की ऐसा करने से माहामारी से मुक्ती मिलेगी.

New born

यमुना नदी में बहता हुआ तसले में मिला नवजात शिशु

Zonal Stories Team

    Child Yamnua Nadi MATHURA: मथुरा में यमुना नदी में तसले में बहते हुए नवजात शिशु को वहां के ग्रामीणों ने फरिश्ता बनकर नदी से बाहर निकाला. दरअसल, यमुना नदी में किसी ने नवजात शिशु को तसले में रखकर बहा दिया था जब वह नवजात मथुरा के वृंदावन में पहुंचा तोवहांके ग्रामीणों ने नवजात शिशु को बहता देख नदी से बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया. बच्चे बिलकुल स्वस्थ बताया जा रहा है.

UP BOARD EXAM

UP Board: 20 मई के बाद होगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फ़ैसला

Zonal Stories Team

UP BOARD: यूपी में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा. शिक्षा विभाग कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला लेगा की बोर्ड परीक्षाएं इस बार होंगी या फिर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. खैर जो भी जो भी फैसला होगा वह फैसला 20 मई के बाद ही लिया जाएगा.

बिहार की साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत, गम में डूबा गांव

Zonal Stories Team

DARBHANGA: साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार के दरभंगा के रहने वाली ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पिछले साल देश में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लाने पर ज्योति सुर्खियों में आई थी. खबर है कि ज्योति के पिता के मरने से पहले उनके चाचा की मौत 10 दिन पहले हुई थी. ज्योति के चाचा के श्राद्ध को लेकर चर्चा चल रही थी कि अचानक उनके पिता गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई.

Social Media Nude Mobile

सोशल मीडिया के जरिए मदद में मांगी प्लाज्मा और शेयर किया अपना मोबाइल नंबर तो लोग भेजने लगे अश्लील फोटोस

Zonal Stories Team

इस समय देश एक भयावह स्थिति से गुजर रहा है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम एक दूसरे की मदद कर रहे है और  मदद मांग रहे हैं. एक महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी तो पहली बार उसे मदद मिल भी गई लेकिन जैसे ही उसने दूसरी बार मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपना फोन नंबर सोशल मीडिया में साझा कर दिया तो लोग उससे मदद की बजाय अश्लील फोटोस और कॉल करके अजीब- अजीब बातें पूछने लगे.

Sagar Rana Postmartm Report

पहलवान सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, इस वजह से हुई थी मौत

Zonal Stories Team

DELHI: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते 4 मई को पहलवान सागर राणा की हत्या कर दी गई थी. सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहलवान सागर धनखड़ की मौत सिर में गहरी चोट लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी चोटें प्रकृति में एंटीमॉर्टम हैं हत्या के आरोप में रेसलर सुशील कुमार और उसके साथियों को गिरफ्तार किउ गया है.  

IAS officer Transfer UP

यूपी सरकार ने फिर किए IAS अधिकारीयों के तबादले

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 4 IAS अधिकारीयों के तबादले कर दिए हैं.  मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु रुस्तगी को हटाकर विशेष सचिव एपीसी ब्रांच में तैनात कर दिया गया है. आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव संस्कृति व मनोज कुमार द्वितीय को निदेशक कृषि विपणन के पद से हटाकर विशेष सचिव व निदेशक पर्यटन के पद पर तैनात किया गया है. उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर विशेष सचिव नगर विकास अधिकारी बनाया गया है.

नशीला पदार्थ खिलाकर 3 युवकों ने बच्ची के साथ किया गैंगरेप

Zonal Stories Team

VARANASI: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन युवकों ने एक बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. गैंग रेप करने के बाद दरिंदों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींची. बच्ची को डराया धमकाया और धमकी दी की किसी को कुछ ना बताना. जब यह बात लड़की के पिता को पता चली तो दरिंदो ने पिता को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

Delhi Health Minister Father's Died

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पिता की कोरोना वायरस से हुई मौत

Zonal Stories Team

DELHI: ‌‌दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई है. इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज अपने पिता को खो दिया. वे कोरोना से संक्रमित थे. यह काफी दुखद है. सत्येंद्र खुद दिल्ली के लोगों के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं. परिवार के साथ मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

Expensive Cities

विश्व के 10 सबसे महंगे शहर की लिस्ट जारी, जानिए नाम

Zonal Stories Desk

विश्व के सबसे महंगे शहरों को लेकर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें सबसे महंगा शहर इज़रायल के तेल अवीव याफो को बताया गया है. यह लिस्ट वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों को अमेरिकी डॉलर में तुलना करने के बाद तैयार की जाती है. टॉप 10 महंगे शहरो की लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पेरिस और सिंगापुर है. इसे वीडियो में देखने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

DelhI Highcort Black marketing Oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर दिल्ली हाईकोर्ट बोली यह गिद्ध बनने का समय नहीं……

Zonal Stories Team

DELHI: कोरोनावायरस की दूसरी भारत के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं. लेकिन इस आपदा में कुछ लोगों ने अवसर की तलाश कर ऑक्सीजन समेत कई मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर अपनी जेब भर रहे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह आप की नाकामी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि यह समय गिद्ध बनने का नहीं है. पीठ ने ऑक्सीजन रिफिल करने वालों से कहा, ‘‘क्या आप कालाबाजारी से अवगत हैं. क्या यह कोई अच्छा मानवीय कदम है?’’

UP CM On Vaccination

सीएम योगी का बड़ा ऐलान: तीसरी लहर से पहले 10 साल तक के बच्चे और उनके माता-पिता, सभी को लगेगा कोरोना का टीका

Zonal Stories Team

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में दस वर्ष से कम के सभी बच्चों और उनके मां-बाप को हरहाल में कोरोना वायरस का टीका लगा दिया जाएगा. साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा है कि जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों व मीडिया के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी.    

Trending
राजनीति
मुनाफ़ा
चटपटी दुनिया
About Us
Privacy Policy
Contact Us

Follow us on